तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

BAN vs PAK: बेकार गई महमदुल्लाह की करामाती गेंदबाजी, पाकिस्तान ने किया क्लीन स्वीप

BAN vs PAK
Photo Credit: ICC/Twitter

नई दिल्ली। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच सोमवार को ढाका के शेर ए बांग्ला मैदान पर खेला गया, जिसमें आखिरी गेंद के रोमांच में पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल कर बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर दिया है। टी20 सीरीज के सभी मैच काफी लो स्कोरिंग रहे, जिसके पहले दो मैचों में पाकिस्तान की टीम ने आसानी से जीत हासिल कर अजेय बढ़त बना ली थी। हालांकि आखिरी मैच में पाकिस्तान की टीम को जीत हासिल करने के लिये आखिरी गेंद तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी। बांग्लादेश की टीम ने एक बार फिर से मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके बल्लेबाजों ने निराश करते हुए सिर्फ 124 रनों का स्कोर खड़ा किया।

और पढ़ें: IND vs NZ: क्लीन स्वीप के बावजूद इरफान पठान को नजर आयी खामी, बताया कहां पर भारत को करना है काम

जवाब में पाकिस्तान की टीम ने आखिरी गेंद पर 127 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के लिये शादाब खान ने जीत में अहम भूमिका निभाई और बांग्लादेश के कप्तान महमदुल्लाह की शानदार गेंदबाजी के बावजूद जीत हासिल करने में कामयाब रहे। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

और पढ़ें: 12 घंटे में फैन्स को दो बार दिखी आउट होने की दुर्लभ घटना, अपनी ही गलती से खोया विकेट

मोहम्मद नईम ने खेली शानदार पारी

मोहम्मद नईम ने खेली शानदार पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम के लिये शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेब्यू मैच खेलने वाले दहानी ने शंटो का विकेट लेकर पहला झटका दिया। इसके बाद शमीम हुसैन (22) भी 23 गेंदे खेलकर वापस लौट गये। बांग्लादेश के लिये अफीफ हुसैन (20), महमदुल्लाह (13) ने जरूरी पारियां खेली लेकिन यह मोहम्मद नईम थे जिनकी पारी के चलते बांग्लादेश की टीम ने 100 रन के आंकड़े को पार किया। मोहम्मद नईम ने 50 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 47 रनों की पारी खेली। भले ही नईम के बल्ले से ज्यादा बड़ी पारी नहीं आयी लेकिन अहम पारी जरूर आयी। पाकिस्तान के लिये मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान कादिर ने 2-2 विकेट हासिल किये।

रिजवान-हैदर अली ने दी अच्छी शुरुआत

रिजवान-हैदर अली ने दी अच्छी शुरुआत

125 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने कप्तान बाबर आजम (19) और बाबर आजम (40) के दम पर अच्छी शुरुआत की लेकिन सीरीज में एक बार फिर से कप्तान बाबर आजम रनों का अंबार लगा पाने में नाकाम रहे और 19 रन के स्कोर पर आउट होकर चले गये। यहां से मोहम्मद रिजवान और हैदर अली (45) ने पारी को संभालते हुए 51 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। हैदर अली ने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाये तो वहीं पर मोहम्मद रिजवान ने 2 चौके और एक छक्का लगाया। दोनों ने पारी को संभाला जरूर पर आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए तेजी से रन नहीं बनाये। नतीजन पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिये 8 रन की दरकार रह गई।

जानें कैसा था आखिरी ओवर का रोमांच

जानें कैसा था आखिरी ओवर का रोमांच

आखिरी ओवर में जब 8 रन बचाने की जरूरत पड़ी तो बांग्लादेश के कप्तान महमदुल्लाह ने गेंदबाजी अपने हाथ में ली। सरफराज अहमद को गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अपनी पहली गेंद खाली निकाली जबकि दूसरी गेंद पर नईम के हाथों कैच कराकर विकेट हासिल कर लिया। महमदुल्लाह ने अगली ही गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैदर अली को शंटो के हाथों कैच कराकर दूसरा विकेट हासिल किया और अब पाकिस्तान को जीत के लिये 3 गेंद में 8 रन की दरकार रह गई। पाकिस्तान के लिये इफ्तिखार अहमद ने चौथी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम की वापसी करायी, लेकिन पांचवी गेंद पर महमदुल्लाह ने उन्हें यासिर अली के हाथों कैच कराकर तीसरा झटका दिया। अब पाकिस्तान की टीम को जीत के लिये एक गेंद में 2 रन की दरकार रह गई।

आखिरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिसके लिये महमदुल्लाह की जमकर तारीफ हो रही है, दरअसल महमदुल्लाह जब गेंद फेंकने आये तो उनके गेंद फेंकने के बाद मोहम्मद नवाज स्टंप्स छोड़कर दूर हो गये और गेंद विकेट पर जाकर लगी, नियमानुसार वो आउट माने जाते हैं और बांग्लादेश यह मैच जीता लेकिन महमदुल्लाह ने खेल भावना दिखाते हुए इसे डेड बॉल करार दिया और एक और गेंद फेंकी। नवाज ने इस गेंद पर चौका लगाकर मैच को अपने नाम किया और पाकिस्तान ने सीरीज को क्लीन स्वीप कर दिया।

Story first published: Monday, November 22, 2021, 20:54 [IST]
Other articles published on Nov 22, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X