तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

BCCI Annual Awards में जसप्रीत बुमराह-पूनम यादव ने मचाई धूम, देखें किस-किस को मिला पुरस्कार

BCCI Annual Awards: Jasprit Bumrah gets win Polly Umrigar and Dilip Sardesai awards |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को मुंबई में अपने सालाना अवॉर्ड्स समारोह का शानदार आयोजन किया। इस सामारोह में बीसीसीआई ने घरेलू और अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले अच्छे खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस पुरस्कार सामारोह में पुरुषों में जहां भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत का बोलबाला रहा वहीं महिला खिलाड़ियों में पूनम यादव को महिलाओं के वर्ग में सबसे बड़ा पुरस्कार मिला। जसप्रीत बुमराह को यह सम्मान 2018-19 में इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए दिया गया। हालांकि हैरानी की बात यह रही कि दुनिया भर के अवॉर्ड शो में पुरस्कार जीतने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिये बीसीसीआई के इस अवॉर्ड फंक्शन में कोई अवॉर्ड नहीं था। कार्यक्रम की शुरुआत वीरेंदर सहवाग के लेक्चर के साथ हुई।

और पढ़ें: विराट कोहली ने इशांत शर्मा को सोशल मीडिया पर किया ट्रोल, वजह जानकर छूट जायेगी आपकी हंसी

वहीं इस सालाना सामारोह को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, 'बीसीसीआई पुरस्कार उम्र, ग्रुप से सीनियर स्तर तक अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों तथा महान क्रिकेटरों को सम्मानित करने का हमारा तरीका है।'

और पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी ने 13 चौके 8 छक्के लगा मचाया तहलका, बनाया BBL का सर्वोच्च स्कोर

जसप्रीत बुमराह बने बेस्ट इंटरनैशनल क्रिकेटर ऑफ द इयर

मुंबई में आयोजित बोर्ड के वार्षिक पुरस्कार समारोह में टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को रविवार को बीसीसीआई ने पॉली उमरीगर पुरस्कार (बेस्ट इंटरनैशनल क्रिकेटर ऑफ द इयर 2018-19) से सम्मानित किया।

पूनम यादव बनी बेस्ट महिला इंटरनैशनल क्रिकेटर

वहीं भारतीय महिला टीम की मुख्य स्पिनर पूनम यादव को बीसीसीआई की ओर से महिला वर्ग का सबसे बड़ा अवॉर्ड दिया गया। अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पूनम यादव को बेस्ट इंटरनैशनल क्रिकेटर (महिला) का अवॉर्ड दिया गया।

दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड भी मिला जसप्रीत बुमराह को

जसप्रीत बुमराह को पॉली उमरीगर अवॉर्ड के साथ-साथ 2018-19 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड भी मिला। जसप्रीत बुमराह को यह अवार्ड उनके शानदार प्रदर्शन के लिये दिया गया। उन्होंने 2018-19 सत्र के दौरान 6 टेस्ट मैचों में 34 विकेट चटकाये जिसमें 3 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा था।

श्रीकांत को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

भारत के पूर्व कप्तान और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य के श्रीकांत को इस सालाना सामारोह में प्रतिष्ठित सीके नायडू लाइफटाइम अवार्ड दिया गया।

श्रीकांत उन सबसे बड़े नामों में से एक है, जो तमिलनाडु क्रिकेट से संबंध रखते हैं। उनके अलावा तमिलनाडु से अन्य बड़े नाम भारत के एक अन्य पूर्व कप्तान एस वेंकटराघवन और रविचंद्रन अश्विन हैं।

श्रीकांत 1981 से 1992 के बीच भारत का प्रतिनिधित्व किया। 60 वर्षीय श्रीकांत ने 43 टेस्ट खेले, जिसमें दो शतक और 12 अर्धशतक के साथ 2062 रन बनाए।

मिताली राज को भी मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

भारत की पूर्व महिला कप्तान अंजुम चोपड़ा भी वर्ष 2019 के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। 42 साल की अंजुम को मिताली राज से पहले भारत की सबसे बेहतरीन बैट्समैन में से एक माना जाता है।

बाएं हाथ की खिलाड़ी अंजुम ने 548 रन बनाते हुए 12 टेस्ट खेले। अंजुम ने 127 वनडे भी खेले जिसमें उन्होंने एक शतक और 18 अर्द्धशतक बनाए।

उन्होंने 18 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले। वह 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला विश्व कप के फाइनल में खेलने वाली भारतीय इलेवन का एक हिस्सा थी।

दिलीप दोषी को मिला बीसीसीआई का स्पेशल अवॉर्ड

बीसीसीआई ने अपने सालाना सामारोह पर 72 साल के दिलीप दोषी को स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया। दिलीप दोषी ने भारत के लिये 33 टेस्ट मैच खेलकर 114 विकेट हासिल किये थे, इस दौरान उन्होंने 102 रन भी बनाये। वह भारत के लिये 15 वनडे मैच भी खेले जिसमें उन्होंने 22 विकेट हासिल किया।

शेफाली वर्मा को मिला बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू अवॉर्ड

युवा महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा को महिला ‌क्रिकेट में शानदार इंटरनेशनल डेब्यू अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शेफाली ने पिछले साल नौ टी-20 मैचों में 222 रन बनाए थे।

जगमोहन डालमिया अवॉर्ड से भी शेफाली को किया गया सम्मानित

शेफाली वर्मा को साल 2018-19 के सत्र में जूनियर घरेलू क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन के लिये जगमोहन डालमिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शेफाली वर्मा ने 46 घरेलू मैचों में 7 शतक और 5 अर्धशतक की बदौलत वनडे और टी20 प्रारूप में कुल 1923 रन बनाए हैं।

Story first published: Monday, January 13, 2020, 12:19 [IST]
Other articles published on Jan 13, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X