तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विराट कोहली को पछाड़ बेन स्टोक्स ने खत्म किया 3 सालों का सफर, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बनें

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली अब तक कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं और जिस प्रकार से वह बल्लेबाजी करते हैं उससे साफ है कि वह आने वाले दिनों में कई मुकाम अपने नाम करेंगे। दुनिया भर में कोरोना वायरस की महामारी के चलते लगभग सभी देश लॉकडाउन में चले गये हैं। इस बीच इंग्लैंड के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। पिछले 3 साल से लगातार विजडन का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर (विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड) अवॉर्ड जीत रहे विराट कोहली को इस साल बेन स्टोक्स ने पछाड़ दिया है और साल 2020 में यह अवॉर्ड अपने नाम किया है।

और पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत पर वकार यूनिस के बिगड़े बोल, भड़क सकते हैं भारतीय फैन्स

बेन स्टोक्स को साल 2019 के लिये विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड का अवॉर्ड दिया गया है। स्टोक्स से पहले यह सम्मान भारतीय कप्तान विराट कोहली को लगातार पिछले 3 सालों 2016, 2017, 2018 से मिल रहा था जो कि एक रिकॉर्ड है।

और पढ़ें: 'रोहित शर्मा या डेविड वॉर्नर', हनुमा विहारी ने बताया कौन है बेस्ट ओपनर

ऐसा करने वाले दूसरे इंग्लिश प्लेयर बनें बेन स्टोक्स

ऐसा करने वाले दूसरे इंग्लिश प्लेयर बनें बेन स्टोक्स

विजडन क्रिकेट अवॉर्डस 2019 में सभी को चौंकाते हुए बेन स्टोक्स ने पहली बार यह सम्मान हासिल किया और ऐसा करने वाले केवल दूसरे इंग्लिश क्रिकेटर बनें। बेन स्टोक्स से पहले यह सम्मान सिर्फ एंड्रयू फ्लिंटॉफ को मिला है जिन्हें साल 2005 में यह अवॉर्ड मिला था। विजडन ने इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर एलिस पेरी को विश्व की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना है। पेरी उन पांच खिलाड़ियों में भी शामिल हैं जिन्हें विजडन का वर्ष का क्रिकेटर चुना गया है। वह इस सूची में शामिल तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में से एक है।

हैरानी की बात है इस साल विजडन की सम्मान सूची में किसी भी भारतीय पुरुष या महिला खिलाड़ी का नाम नहीं है।

इस वजह से बेन स्टोक्स को मिला अवॉर्ड

इस वजह से बेन स्टोक्स को मिला अवॉर्ड

बेन स्टोक्स के लिये साल 2019 खासा यादगार करने वाला साल रहा। इस साल न सिर्फ उन्होंने इंग्लैंड को उसका पहला विश्व कप जिताने में अहम योगदान दिया बल्कि एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्ले में शानदार पारी खेली और अपनी टीम को हार के मुंहाने से खींचकर जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया और सीरीज बराबर करने में योगदान दिया।

विजडन ने कहा, ‘बेन स्टोक्स ने कुछ सप्ताह के अंदर दो बार बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने अपनी असाधारण प्रतिभा और भाग्य के दम पर विश्व कप फाइनल में लक्ष्य का पीछा कर रहे इंग्लैंड का बचाव किया और सुपर ओवर में भी 15 रन ठोके। इसके बाद उन्होंने हेंडिग्ले में तीसरे टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक पारी खेली। उन्होंने नाबाद 135 रन बनाकर इंग्लैंड को एक विकेट से जीत दिलायी।'

पहली विदेशी महिला खिलाड़ी बनीं एलिस पेरी

पहली विदेशी महिला खिलाड़ी बनीं एलिस पेरी

पेरी को इससे पहले 2016 में भी विजडन ने सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना था। वह विजडन की पांच क्रिकेटरों में जगह बनाने वाली सातवीं महिला क्रिकेटर हैं। यही नहीं वह पहली विदेशी महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस सूची में जगह बनायी।

विजडन ने कहा, ‘एलिस पेरी ने महिला एशेज में इस तरह का दबदबा बनाया जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया को जीत दिलायी। उन्होंने कैंटरबरी में शानदार गेंदबाजी करके 22 रन देकर सात विकेट लिये जबकि टॉटन में एकमात्र टेस्ट मैच में अपने बल्ले का कमाल दिखाकर 116 और नाबाद 76 रन बनाये।'

टी20 में बेस्ट क्रिकेटर बनें आंद्रे रसेल, इन खिलाड़ियों को भी मिला सम्मान

टी20 में बेस्ट क्रिकेटर बनें आंद्रे रसेल, इन खिलाड़ियों को भी मिला सम्मान

ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के दिग्गज गेंदबाज पैट कमिंस और उभरते बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन समेत इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और दक्षिण अफ्रीका के सिमोन हार्मर को भी इस सम्मान सूची शामिल किया गया। वहीं वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल को टी20 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है।

विजडन अलमानैक ने अपने होमपेज पर पिछले साल हुए विश्व कप फाइनल के उस रोमांचक पल का फोटो लगाया है जिसमें जोस बटलर ने न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को रन आउट कर दिया था और इसी के बाद इंग्लैंड का पहली बार वनडे क्रिकेट में विश्व विजेता बनने का सपना पूरा हो सका था।

Story first published: Thursday, April 9, 2020, 15:25 [IST]
Other articles published on Apr 9, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X