तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ENGW vs INDW: डेब्यू टेस्ट में शैफाली के नाम हुआ एक और रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी

WTC final
Photo Credit: Twitter
IND vs ENG: Shefali Varma creates history in debut test, breaks 26-year-old record | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में भले ही भारतीय टीम मुश्किल दौर से गुजर रही हो लेकिन ब्रिस्टल के मैदान पर डेब्यू करने वाली शैफाली वर्मा ने इस मैच के जरिये विश्व क्रिकेट में अपनी अलग छाप छोड़ने का काम किया है। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में 396 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किये जाने के बाद भारतीय महिला टीम के लिये शैफाली वर्मा (96) ने स्मृति मंधाना (67) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिये सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया और 167 रन जोड़े। हालांकि पहली पारी में शैफाली वर्मा के आउट होने के बाद पूरी भारतीय लड़खड़ा गई और 231 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान भारतीय टीम फॉलो ऑन बचाने में भी नाकाम रही।

और पढ़ें: IND vs NZ: बारिश ने बिगाड़ा WTC Final का खेल, पहला दिन खराब फिर भी मैच को नहीं होगा नुकसान

वहीं पर शैफाली वर्मा ने अपनी पारी के जरिये कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये, जिसमें भारत के लिये डेब्यू करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड भी शामिल रहा। वहीं पर इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में भारतीय टीम को फॉलो ऑन जारी रखने का फैसला करते हुए मैच के तीसरे दिन एक बार फिर से बल्लेबाजी के लिये बुलाया।

और पढ़ें: IPL 2021 के चलते वेस्टइंडीज ने बदला कैरिबियन प्रीमियर लीग का शेड्यूल, जानें नई तारीख

ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं शैफाली

ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं शैफाली

दूसरी पारी में स्मृति मंधाना (8) कुछ खास नहीं कर सकी लेकिन शैफाली वर्मा का जलवा बरकरार रहा। शैफाली वर्मा ने 53 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाये और दूसरी पारी में भी अपना अर्धशतक पूरा करने का काम किया। इसके साथ ही शैफाली वर्मा भारत के लिये दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी बन गई हैं। शैफाली वर्मा ने यह कारनामा 17 साल 141 दिन की उम्र में कर के दिखाया। वहीं ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो वह इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (17 साल 112 दिन) के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हैं। भारत के लिये सबसे कम उम्र में दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में माधव आप्टे (20 साल 114 दिन) और अब्बास अली बेग (20 साल 293 दिन) का नाम भी शामिल है।

ऐसा करने वाली दुनिया की चौथी महिला खिलाड़ी बनी शैफाली

ऐसा करने वाली दुनिया की चौथी महिला खिलाड़ी बनी शैफाली

इसके साथ ही शैफाली डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। भारतीय महिला टीम के लिये शैफाली से पहले यह कारनामा कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका था। इतना ही नहीं वह ऐसा करने वाली दुनिया की चौथी ही खिलाड़ी हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनसे पहले यह कारनामा इंग्लैंड की लेसली कुक ने किया था जिन्होंने 1986 में भारत के खिलाफ पहली पारी में 72 और दूसरी पारी में 117 रनों की पारी खेल कुल 189 रन बनाये थे। वहीं पर इस लिस्ट में दूसरा नाम श्रीलंका की वेनेस बॉवेन का है जिन्होंने 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 78 और दूसरी पारी में 63 रनों की पारी खेलकर कुल 141 रन बनाये थे। इस लिस्ट में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलिया की जेसिका लुईस जोनासन का है जिन्होंने 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 99 और दूसरी पारी में 54 रनों की पारी खेलकर कुल 153 रन बनाने का काम किया था।

सुनील गावस्कर की खास लिस्ट में शामिल हुई शैफाली

सुनील गावस्कर की खास लिस्ट में शामिल हुई शैफाली

भारत के लिये डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो शैफाली वर्मा यह कारनामा करने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं। भारत के लिये यह कारनामा अब तक सिर्फ पुरुष क्रिकेट में ही देखने को मिला था जिसमें दिलावर राणा ने सबसे पहले 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 59 और दूसरी पारी में 57 रनों की पारी खेलकर 116 रन बनाने का काम किया था। वहीं पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी यह कारनामा कर चुके हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1971 में पहली पारी में 65 और दूसरी पारी में नाबाद 67 रनों की पारी खेली थी। गौरतलब है कि बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल बीच में ही रोकना पड़ा था और दिन का खेल खत्म होने तक शैफाली ने 11 चौकों की मदद से नाबाद 55 रन बना लिये हैं। भारतीय टीम पहली पारी के मुकाबले अभी भी 82 रन पीछे है।

Story first published: Friday, June 18, 2021, 21:51 [IST]
Other articles published on Jun 18, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X