तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

जोशीले हार्दिक और करामाती बुमराह ने मिलकर किया 'व्हाइट बंगाल टाइगर' का शिकार

By Ashok Kumar Sharma

नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक व्हाइट बंगाल टाइगर का मिल कर शिकार किया। पांड्या ने कमर तोड़ी तो बुमराह ने शिकार को ठिकाने लगाया। शाकिब अल हसन का विकेट भारत-बांग्लादेश मैच का टर्निंग प्वाइंट था। शानदार फॉर्म में चल रहे शाकिब एक बार फिर मैच जिताऊ पारी की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन हार्दिक ने उनका विकेट लेकर मैच भारत की तरफ मोड़ दिया। भारत ने केवल पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का जुआ खेला था। पांचवें गेंदबाज के रूप में अगर हार्दिक फेल होते तो अहम मुकाबले में भारत की नैया मझधार में फंस जाती। लेकिन हार्दिक ने तीन बेसकीमती विकेट लेकर गेंदबाज के रूप में अपनी अहमियत साबित कर दी। बुमराह हमेशा की तरह लाजवाब थे। पहले उन्होंने खतरनाक लग रहे शब्बीर रहमान को पवेलिन भेजा। फिर अपने आखिरी ओवर में दो लगातार गेंदों पर विकेट लेकर जीत भारत की झोली में डाल दी। जब बुमराह श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले ओवर के लिए मैदान पर उतरेंगे, तो हैट्रिक पर होंगे।

शाकिब का अहम विकेट

शाकिब का अहम विकेट

315 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बांग्लादेश सधे हुए अंदाज में आगे बढ़ रहा था। 33 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट पर 177 रन था। उस समय शाकिब अल हसन 70 गेंदों पर 65 रन कर खेल रहे थे। वे उसी अंदाज में बैटिंग कर रहे थे जैसे उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी। शाकिब के शानदार शतक के दम पर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 322 रनों का लक्ष्य केवल 41.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था। शाकिब की बैटिंग से भारतीय खेमे में चिंता बढ़ गई थी। भारत और जीत की राह में शाकिब दीवार की तरह खड़े थे। इस दीवार के रहते भारत की जीत मुमकिन नहीं थी। हार्दिक पांड्या बैटिंग में फेल हो गये थे। उन्होंने बॉलिंग में पूरी जान झोंक दी। पिच के मिजाज को देखर वे अपनी स्लोवर गेंदों का बहुत चालाकी से इस्तेमाल कर रहे थे। हार्दिक ने अपनी एक ऐसी ही स्लोवर से शाकिब को चकमा दिया और वे दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे। वे 66 रन बना कर आउट हुए। शाकिब के आउट होते ही बांग्लादेश की उम्मीदें दम तोड़ गयीं। हार्दिक ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर बांग्लादेश पर दबाव बनाए रखा। उन्होंने 10 ओवरों में 60 रन देकर 3 विकेट लिए।

युवराज की राह पर चले रोहित, ऐसा रहा तो भारत जीत सकता है विश्व कप

बुमराह हैं तो सब मुमकिन

बुमराह हैं तो सब मुमकिन

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए वरदान हैं। भारत को जब -जब विकेट की सख्त जरूरत होती है, वे तब-तब उम्मीद पूरी करते हैं। हार्दिक ने शाकिब का विकेट लेकर बंगाल टाइगर की कमर तोड़ दी थी। लेकिन उसमें फिर भी जान बाकी थी। शब्बीर रहमान और सैफुद्दीन के रूप में जख्मी टाइगर दहाड़ रहा था। दोनों ने जब 56 गेंदों में ताबड़तोड़ 66 रन ठोक डाले तो मैच एक बार फिर भारत के हाथ से फिसलने लगा। 43 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट पर 245 रन था। जीत के लिए अंतिम 7 ओवरों में 70 रन बनाने थे। शब्बीर और सैफुद्दीन बेधड़क खेल रहे थे। इस जोड़ी को तोड़ना जरूरी था। 44 वें ओवर में कोहली ने एक फिर करिश्माई बुमराह को गेंद थमाई। करामाती बुमराह ने शब्बीर का डंडा उखाड़ कर टीम इंडिया पर राहत की बारिश कर दी।

आखिरी ओवर में बुमराह मैजिक

आखिरी ओवर में बुमराह मैजिक

टाइगर घायल था फिर भी शिकारी सहमे हुए थे। वह तो टाइगर खुद जाल में फंस गया वर्ना कुछ भी हो सकता था। 48 वां ओवर बुमराह फेंक रहे थे। आठवें नम्बर पर बैटिंग कर रहे सैफुद्दीन तहलका मचाए हुए थे। 279 पर बांग्लादेश के 8 विकेट गिर चुके थे। सैफुद्दीन ने तीसरी गेंद पर चौका लगा कर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 37 गेंदों में 50 रन बना कर भारतीय खेमे में खलबली मचा दी थी। उनके साथ क्रीज पर थे रुबेल हुसैन। अब बांग्लादेश को 15 गेंदों में 30 रन चाहिए थे। लेकिन यहीं सैफुद्दीन गलती कर बैठे। उन्होंने बुमराह की चौथी गेंद पर एक रन ले लिया। बांग्लादेश को 14 गेंदों पर 29 रन चाहिए थे। काम मुश्किल था, लेकिन नामुमकिन नहीं। अब रुबेल हुसैन को बुमराह सामना करना था। बुमराह की आखिरी दो गेंदें बांग्लादेश पर कहर बन टूटीं। गाइडेड मिसाइल की तरह दो लगातार यॉर्कर ठिकाने पर गिरीं और रुबेल, मुस्तफिजुर का काम तमाम हो गया। अगर रुबेल ने स्ट्राइक रोटेट कर दी होती तो विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे सैफुद्दीन मैच का रुख बदल सकते थे। लेकिन बुमराह ने ये मौका ही नहीं दिया।

Story first published: Wednesday, July 3, 2019, 11:31 [IST]
Other articles published on Jul 3, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X