
भोगले ने बताया कौन है भारतीय क्रिकेट इतिहास के टॉप 3 फील्डर्स
हर्षा भोगले ने फील्डर्स की जो लिस्ट जारी की है उसमें उन्होंने 1970 के दशक की याद दिलाई और मुंबई से खेलने वाले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी एकनाथ सोलकर को टॉप पर रखा है और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखा है। वहीं भोगले ने रविंद्र जडेजा को इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा है।
भोगले ने साथ ही कुछ और खिलाड़ियों का नाम भी रखा और कहा कि यह खिलाड़ी भले टॉप 3 में अपनी जगह नहीं बना पाए हों, लेकिन उम्दा फील्डिंग के मामले में दिल के करीब जरूर है।

लिस्ट में शामिल नहीं युवराज-राबिन सिंह का नाम
हर्षा भोगले की इस लिस्ट में कई मशहूर सितारों का नाम रहा लेकिन दो फील्डिंग दिग्गज युवराज सिंह और रॉबिन सिंह का नाम नदारद रहा, जिसे देखने के बाद कई फैन्स ने भोगले की लिस्ट पर सवाल उठाने शुरु कर दिये।
भोगले ने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा, 'मेरे दिमाग में कुछ और जो नाम हैं, जिन्होंने बेस्ट में से हैं वे हैं- हेमू अधिकारी, टाइगर पटौदी, रूसी सुरती, सैयद किरमानी, आबिद अली, बृजेश पटेल, अजय जडेजा, सुरेश रैना, युवराज सिहं, मोहम्मद कैफ।'
|
फैन्स ने भोगले की लिस्ट पर उठाये सवाल, रॉबिन सिंह का नाम नहीं होने पर हुए नाराज
भोगले की इस लिस्ट में करीब-करीब सभी नाम थे लेकिन रॉबिन सिंह का नाम शुमार नहीं था। इस पर कुछ फैन्स ने आपत्ति जताई। कुछ फैन्स ने तो विराट कोहली का नाम भी शामिल न होने पर सवाल किए।
एक फैन ने लिखा, 'आप एक नाम चूक गए- रॉबिन सिंह। मेरे ख्याल से रॉबिन सिंह भारत के जॉन्टी रोड्स थे। मेरे विचार में रॉबिन सिंह और युवराज सिंह टॉप 5 के हकदार हैं।