तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विराट कोहली- रोहित शर्मा नहीं बल्कि यह है भारत की नंबर 1 ओपनिंग जोड़ी, इयान चैपल ने बताया

नई दिल्ली। सीमित ओवर्स प्रारूप में सबसे अच्छे बल्लेबाजों की बात करें तो मौजूदा दौर कोई भी दिग्गज या फैन सिर्फ रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम लेगा। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मौजूदा दौर में रनों की बरसात की है। जहां रोहित शर्मा ने सनथ जयसूर्या के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया वहीं दूसरी ओर विराट कोहली ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

और पढ़ें: 3rd ODI, IND vs WI: मैच जिताने के बाद जानें क्या बोले रविंद्र जडेजा, कहा- हमारी फील्डिंग शर्मनाक

ऐसे में किसी का भी यह मानना ठीक है कि मौजूदा दौर में इन दोनों खिलाड़ियों से बेहतर कोई नहीं है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इयान चैपल का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की तुलना में पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली और सचिन तेंदुलकर ज्यादा बेहतर बल्लेबाज थे जिन्होंने अपने समय में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना किया था।

और पढ़ें: क्रिकेट में माही ने किये 15 साल पूरे, जानें कैसा रहा एमएस धोनी का जीरो से हीरो बनने तक का सफर

रोहित-विराट से बेहतर थी सौरव सचिन की जोड़ी

रोहित-विराट से बेहतर थी सौरव सचिन की जोड़ी

ईएसपीएन क्रिकइंफो के लिए लिखते हुए इयान चैपल ने अपने कॉलम में लिखा, ' कई लोगों का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के सबसे बेहतर बल्लेबाज हैं लेकिन मेरा मानना इससे अलग है। मुझे लगता है कि इससे इस जोड़ी से बेहतर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी है जिसने 15 साल तक अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाजों को परेशानी में रखा। उन्होंने (सचिन-सौरभ) ने अपना ज्यादातर समय सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने पारी की शुरुआत करते हुए बिताया है।'

सचिन-सौरव की जोड़ी ने किया बेहतर गेंदबाजों का सामना

सचिन-सौरव की जोड़ी ने किया बेहतर गेंदबाजों का सामना

इयान चैपल ने अपनी बात के पक्ष में उदाहरण देकर समझाया है कि सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के शुरुआत में ऐसी टीमों का सामना किया जिनके पास कम से कम 2 अच्छे गेंदबाज होते थे।

उन्होंने लिखा, ‘सचिन-सौरव की जोड़ी ने अधिकतर समय तक उन तेज गेंदबाजों की जोड़ियों का सामना किया जो अपने समय में सबसे शानदार गेंदबाजी करते थे। पाकिस्तान के पास वसीम अकरम-वकार यूनिस, वेस्ट इंडीज के पास कर्टली एंब्रोस-कर्टनी वॉल्श, ऑस्ट्रेलिया के पास ग्लेन मैकग्रा और ब्रेट ली, दक्षिण अफ्रीका के पास एलन डोनाल्ड और शॉन पोलाक, श्रीलंका के पास लसिथ मलिंगा और चमिंडा वास जैसे गेंदबाज थे।'

विपक्षी की पहचान उसके गेंदबाज को देखकर लगाई जाती है

विपक्षी की पहचान उसके गेंदबाज को देखकर लगाई जाती है

इयान चैपल ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इमरान खान के शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके प्रतिद्वंदी की ताकत को देखकर लगाया जाता है।

चैपल ने कहा,' अगर विपक्षी गेंदबाजों की ताकत की बात करें तो सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी ज्यादा मजबूती नजर आती है। उन्होंने 15 सालों तक ऐसे उच्चस्तरीय गेंदबाजों को परेशान किया और उनके खिलाफ रन बनाये।

वाइट बॉल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ है विराट कोहली-रोहित शर्मा की जोड़ी

वाइट बॉल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ है विराट कोहली-रोहित शर्मा की जोड़ी

हालांकि चैपल ने सफेल बॉल क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी को सर्वश्रेष्ठ करार दिया।

उन्होंने कहा, ‘विराट और रोहित का वनडे और टी20 का संयुक्त रिकार्ड बेहतरीन है। कोहली ने दोनों प्रारूप में 50 से अधिक के औसत से रन बनाए हैं। तेंदुलकर ने बहुत कम टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं और जब तक यह प्रारूप लोकप्रिय होता तब तक गांगुली का करियर खत्म हो चुका था।'

Story first published: Monday, December 23, 2019, 15:07 [IST]
Other articles published on Dec 23, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X