तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विश्व कप 2019 में टीम इंडिया की पहली जीत से बने ये 5 अनोखे रिकॉर्ड

टूर्नामेंट के 6 दिन बाद वर्ल्ड कप ओपनर में टीम इंडिया ने पहली जीत से रिकॉर्ड का सिक्सर लगा दिया। पढ़िए उन रिकॉर्ड की कहानी जो क्रिकेट इतिहास के सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गए हैं।

नई दिल्ली : वर्ल्ड कप 2019 शुरू होने के 6 दिन बाद इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार टीमों में से एक टीम इंडिया अपना पहला मैच खेल रही थी जबकि दक्षिण अफ्रीका उसी दिन अपना तीसरा मैच। ICC के इस शेड्यूल की आलोचना भी हुई लेकिन टीम इंडिया ने बुधवार को रोज बॉल साउथैम्पटन क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड कप 2019 का शानदार आगाज किया। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की और बाकी विरोधी टीमों के लिए 'चेतावनी की घंटी' बजा दी है। बुमराह और कुलचा (कुलदीप-चहल की जोड़ी) की धारदार गेंदबाजी से टीम इंडिया ने पहले प्रोटियाज (अफ्रीकी टीम) को 227 रनों के स्कोर पर आउट किया उसके बाद 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने नाबाद शतक लगाकर भारतीय टीम के लिए जीत दर्ज कर 2 अंक अर्जित किए। विश्व कप 2019 में टीम इंडिया की पहली जीत से मानो रिकॉर्ड की बारिश हुई। टूर्नामेंट के 6 दिन बाद वर्ल्ड कप ओपनर में टीम इंडिया ने पहली जीत से रिकॉर्ड का 'पंच' लगा दिया। पढ़िए उन रिकॉर्ड की कहानी जो क्रिकेट इतिहास के सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गए हैं।

'हिटमैन' ने तोड़ा 'भगवान' का रिकॉर्ड

'हिटमैन' ने तोड़ा 'भगवान' का रिकॉर्ड

भारतीय टीम के विश्व कप 2019 में मिली पहली जीत के 'सुपर हीरो' बने टीम इंडिया के 'हिटमैन रोहित शर्मा। स्टैट्स के लिहाज से देखें तो यह रोहित का सबसे धीमा ODI शतक है लेकिन उन्होंने 144 गेंदों पर बनाए नाबाद 122 रन से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। हाल के दिनों में विराट कोहली के आउट होने के बाद 'हिटमैन' पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले लेते हैं और उन्होंने वर्ल्ड कप के पहले मैच में भी ठीक ऐसा ही किया। चेज करते हुए अब रोहित के नाम 9 शतक हैं और उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिनके नाम 8 शतक थे। रोहित से आगे अब सिर्फ टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहल हैं जिनके नाम रन-चेज में सबस अधिक 11 शतक हैं। पिता बनने के बाद रोहित का किसी बड़े ICC टूर्नामेंट में यह पहला शतक है। इस सूची में चौथे नंबर पर सईद अनवर हैं जिनके नाम चेज करते हुए 7 शतक हैं।

READ MORE : चहल ने वर्ल्ड कप डेब्यू में मचाई 'हलचल' लेकिन नहीं तोड़ सके शमी का यह रिकॉर्ड

शतकों की सूची में कहां हैं 5 दिग्गज

शतकों की सूची में कहां हैं 5 दिग्गज

बात शतक की हो, नाम रोहित का आए तो ऐसा भला कैसे हो सकता है कि क्रिकेट के इतिहास का कोई रिकॉर्ड न टूटे। 144 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्के की मदद से लगाई सेंचुरी (122 रन) से 'हिटमैन' ने विदेशी धरती पर भारतीय टीम को जीतने की कला सिखाने वाले कप्तान सौरव गांगुली के सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित के नाम अब कुल 23 शतक हैं वहीं 'दादा' ने ODI करियर में कुल 22 शतक जड़े हैं। ODI शतकों के मामले में अब विराट कोहली 41 और सचिन तेंदुलकर 49 शतकों के साथ क्रमशः दूसरे और पहले स्थान पर काबिज हैं। इस लिस्ट में गांगुली चौथे और शिखर धवन (16 शतक) पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।

READ MORE : पिछले 4 सालों में भारतीय गेंदबाजों ने अमला पर बोला 'हमला', 14 पारियों में हुए बेहाल

अफ्रीका के खिलाफ जीत का सिक्सर

अफ्रीका के खिलाफ जीत का सिक्सर

वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों की चोट से परेशान दक्षिण अफ्रीका लगातार दो मैच हारने के बाद आत्मविश्वास की कमी से जूझती दिखी। वर्ल्ड कप इतिहास में यह पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीकी टीम किसी भी वर्ल्ड कप में लगातार तीन मैच हार गई है। पिछले 7 सालों में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ कोई भी बड़ा मैच (ICC टूर्नामेंट) नहीं जीता है। WT20 2012 में टीम इंडिया ने 1 रन से मुकाबला जीता था। चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में टीम इंडिया ने 26 रनों से मुकाबला जीता, 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने 6 विकेट से मैच जीता। 2015 वर्ल्ड कप में शिखर धवन की धमाकेदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने प्रोटियाज को 130 रनों से मात दी थी, चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की और वर्ल्ड कप 2019 में भी 6 विकेट से जीत दर्ज की। क्या दक्षिण अफ्रीका इस बार 'चोकर्स' टैग को पहले तीन मैच में ही साबित कर चुकी है ?

Virat का 'V' कनेक्शन

Virat का 'V' कनेक्शन

जीत का अंतिम श्रेय जिस शख्स को जाता है वह टीम के कप्तान होते हैं। विराट भले ही इस मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके लेकिन बतौर कप्तान उनके नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। जिस शख्स के एक फोन कॉल से सचिन तेंदुलकर ने अपना रिटायरमेंट रद्द कर दिया था उस महान हस्ती सर विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड विराट ने तोड़ दिया। कोहली सबसे कम 69 ODI मुकाबलों में से 50 मैच जीतने वाले कप्तान बन गए। सर रिचर्ड्स के नाम यह उपलब्धि 70 ODI मुकाबलों में जुड़ा था वहीं क्लाइव लॉयड और रिकी पोंटिंग ने 63 मुकाबलों में 50 मैच जीते थे और दक्षिण अफ्रीका के हैंसी क्रोनिए ने महज 68 मुकाबलों में बतौर कप्तान जीत का पचासा लगाया था। Sir Viv Richards, कोहली की बल्लेबाजी के मुरीद हैं और टीम इंडिया और विराट की विक्ट्री से उनका यह 'V' कनेक्शन शायद पसंद भी आएगा।

'शर्मा जी' का ऑस्ट्रेलियाई कनेक्शन

'शर्मा जी' का ऑस्ट्रेलियाई कनेक्शन

रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया का एक अनोखा कनेक्शन है। पिछले तीन सालों में रोहित शर्मा ने ODI क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके बल्ले से निकले 23वीं सेंचुरी का भी ऑस्ट्रेलिया से कनेक्शन जुड़ गया है। हिटमैन के इस शतक से भारतीय टीम के नाम वर्ल्ड कप इतिहास में अब कुल 26 शतक शामिल हो गए हैं। यह विश्व कप हिस्ट्री में कुल 168वां शतक था। भारत ने 26वें शतक के साथ ही विश्व कप के शतक लगाने वाले देशों में टॉप पर शामिल ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है जिनके नाम भी वर्ल्ड कप में इतने ही शतक दर्ज हैं।

READ MORE : 2019 के चुनाव की तरह वर्ल्ड कप 2019 में सामने आ रहे हैं चौंकाने वाले ट्रेंड्स, ये रहे सबूत

Story first published: Thursday, June 6, 2019, 14:06 [IST]
Other articles published on Jun 6, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X