तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

व्यूअरशिप में महिला T20 World Cup ने रचा इतिहास, ICC वीडियोज ने बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत में क्रिकेट को एक धर्म का दर्जा दिया गया है जिसके दीवानों में लगभग हर भारतीय का नाम आता है। ऐसे में दुनिया का कोई टूर्नामेंट हो अगर उसमें भारतीय टीम का नाम जुड़ जाये तो उस टूर्नामेंट में दर्शकों की संख्या में अपने आप बढ़ोतरी हो जाती है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला इस साल में आयोजित हुए अब तक के विश्व कप टूर्नामेंट में, जहां दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुई अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मैच में भारत बनाम बांग्लादेश का मुकाबला देखने को मिला था तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में मेलबर्न में आयोजित हुए महिला टी20 विश्व कप फाइनल भारतीय टीम ने कंगारुओं का सामना किया था।

और पढ़ें: जब ओपनिंग के लिये सचिन तेंदुलकर ने पूरा करियर लगा दिया था दांव पर

मजे की बात यह है कि इन दोनों ही टूर्नामेंट के दर्शक आम तौर पर काफी कम होते हैं लेकिन भारतीय टीम के साथ फाइनल मैच होने के चलते इनके दर्शकों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई।

और पढ़ें: जब गर्लफ्रैंड से मिलने रात के 2 बजे दीवार फांदकर घर पहुंचा यह भारतीय क्रिकेटर

90 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा फाइनल मैच

90 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा फाइनल मैच

ऐसे ही एक रिकॉर्ड का आंकड़ा भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गये आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल को लेकर सामने आया है। इस रिपोर्ट के अनुसार महिला टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार भारत में 90 लाख से अधिक लोगों ने इस फाइनल मैच को डिजिटल और टीवी के माध्यम से देखा जो कि दर्शकों की संख्या का एक नया रिकॉर्ड है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टीवी और डिजिटल दर्शकों के आंकड़े गुरुवार को जारी किये जिसके अनुसार हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने क्रिकेट प्रेमियों में इस टूर्नामेंट में प्रति खासी दिलचस्पी जगायी।

एक अरब 10 करोड़ बार देखा गया महिला टी20 विश्व कप के मैचों की वीडियोज

एक अरब 10 करोड़ बार देखा गया महिला टी20 विश्व कप के मैचों की वीडियोज

भारत में यह टूर्नामेंट कुल पांच अरब 40 करोड़ मिनट देखा गया।किसी खास मैच को कितने समय तक कितने लोगों ने देखा, इस आधार पर कुल मिनट के ये आंकड़े तैयार किये गये।

यह पहली बार था जब किसी आईसीसी महिला टूर्नामेंट को डिजिटल प्लैटफॉर्म पर इतना ज्यादा पसंद किया गया। 21 फरवरी से 8 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किये गये इस टूर्नामेंट में पहली बार आईसीसी के डिजिटल प्लैटफॉर्म को इतना इंगेजमेंट मिला। महिला टी20 विश्व कप के मैचों की वीडियोज को कुल एक अरब 10 करोड़ बार देखा गया।

सबसे ज्यादा बार देखा गया दूसरा टूर्नामेंट बना

सबसे ज्यादा बार देखा गया दूसरा टूर्नामेंट बना

जो कि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है और साथ ही यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला टूर्नामेंट बन गया। आंकड़ों के मुताबिक यह टूर्नामेंट साल 2019 में आयोजित हुए पुरुष विश्व कप के बाद सबस ज्यादा बार देखा जाने वाला टूर्नामेंट बना।

भले ही इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन यह मैच कई मायनों में एतिहासिक बनाया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर आयोजित हुए इस मैच को देखने के लिये करीब 86,174 दर्शक उपस्थित थे। जो कि किसी भी महिला खेल से संबंधित जुड़े कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

Story first published: Friday, April 3, 2020, 14:32 [IST]
Other articles published on Apr 3, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X