तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ICC World Cup 2019 का रंगारंग आगाज, कोहली ने की महारानी एलिजाबेथ से मुुलाकात

नई दिल्ली। क्रिकेट के महाकुंभ का बिगुल बज चुका है। साल 2019 में क्रिकेट की दुनिया के जिस टूर्नामेंट का सबको बेसब्री से इंतजार था, वह आखिर आ चुका है। 30 मई को मेजबान इंग्लैंड जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लंदन के ओवल मैदान पर उद्घाटन मुकाबला खेलने उतरेगा तो एक अलग ही माहौल नजर आएगा। अगले डेढ़ महीने के लिए इंग्लैंड में पूरी तरह से क्रिकेट की धूम रहेगी। इसी बीच पहले मुकाबले से पूर्व विश्व कप 2019 की शानदार ओपनिंग सेरेमनी ने भी रंगारंग आगाज के साथ इस महाप्रतियोगिता का स्वागत कर दिया।

कप्तानों की रॉयल मीटिंग-

कप्तानों की रॉयल मीटिंग-

बकिंघम पैलेस के पास स्थिति लंदन के ऑइकोनिक मॉल में यह उद्घाटन समारोह हुआ। इसमें विश्व कप में भाग ले रही 10 टीमों के कप्तान के अलावा अन्य बहुत सी प्रसिद्ध हस्तियों ने भाग लिया। इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ ने यहां सभी टीमों के कप्तानों से मुलाकात की और उनके साथ फोटो खिंचवाया। इस समारोह को केविन पीटरसन, शिबानी दांडेकर और पैडी मैकगुइननेस ने होस्ट किया। इस दौरान इंग्लिश गायक जॉन न्यूमैन ने फील द लव गीत से माहौल को और शानदार बना दिया।

पाक की ओर से मलाला, भारत की ओर से फरहान-

पाक की ओर से मलाला, भारत की ओर से फरहान-

इस सेरेमनी में विश्व कप में शिरकत रहे हर देश के प्रतिनिधि मौजूद रहे। भारत की ओर से पूर्व कप्तान अनिल कुंबले और बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर मौजूद थे जबकि पाकिस्तान की तरफ से मलाला युसूफजई और अजहर, वेस्टइंडीज की तरफ से विवियन रिचडर्स और धावक योहान ब्लैक, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जैक्स कैलिस, आस्ट्र्रेलिया की तरफ से ब्रेट ली और मेजबान देश की तरफ से केविन पीटरसन मौजूद रहे। इस दौरान इन सभी प्रतिनिधियों ने औपचारिक तौर पर कुछ देर तक क्रिकेट भी खेली।

कप्तान कोहली ने बताया शानदार अनुभव-

कप्तान कोहली ने बताया शानदार अनुभव-

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मौके को शानदार बताया और कहा कि यहां पर भारत के काफी प्रशंसक मौजूद हैं। उन्होंने इसको गर्व के साथ दबाव भरा अनुभव भी बताया और कहा कि हम अपने समर्थकों के जोश का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। जबकि इंग्लिश कप्तान इयान मॉर्गन ने भी 30 मई को होने वाले मैच के बारे में बात करते हुए बताया कि हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। कल का दिन हमारे लिए बेहद अहम दिन है।

ICC World Cup 2019: दस टीमें, एक सपना, कौन ले जाएगा क्रिकेट का CROWN

गलियों और छतों पर मलाला ने खेला है क्रिकेट-

गलियों और छतों पर मलाला ने खेला है क्रिकेट-

इस अवसर पर मलाला ने भी क्रिकेट पर अपने विचार शेयर करते हुए कहा, 'अब हम देख सकते हैं कि क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं हिस्सा ले रही हैं। मुझे लगता है कि महिलाओं को खेलों में ज्यादा हिस्सा लेना चाहिए। मैं बचपन से क्रिकेट की बड़ी प्रशंसक हूं। मुझे लगता है कि यह खेल अलग तरह की संस्कृति से आने वाले लोगों को जोड़ता है। हम सभी यहां क्रिकेट का जश्न मनाने के लिए आए हैं।' इसके साथ ही मलाला ने यह भी बताया कि उन्होंने बचपन में अपनी गलियों और छतों में काफी क्रिकेट खेला है।

Story first published: Thursday, May 30, 2019, 10:21 [IST]
Other articles published on May 30, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X