तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ओवल में खत्म हुआ रोहित शर्मा का विदेशी सरजमीं पर शतक लगाने का इंतजार, मोइन अली को छक्का मारकर ठोंकी सेंचुरी

IND vs ENG
Photo Credit: BCCI/Twitter
Ind vs Eng 4th Test: Rohit Sharma reach the first Test century away from home | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है, जिसकी दूसरी पारी में भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की शानदार पारी के दम पर जबरदस्त वापसी की है। ओवल के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम पहली पारी में महज 191 रन पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 290 रनों का स्कोर खड़ा किया और भारत के मुकाबले 99 रनों की बढ़त हासिल कर ली। 99 रनों से पीछे चल रही भारतीय टीम के लिये दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत करना बेहद जरूरी था और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल (46) ने वो काम करके भी दिखाया।

और पढ़ें: क्या निजी दुश्मनी के चलते अश्विन को टीम में जगह नहीं दे रहे विराट, पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने लगाये बड़े आरोप

रोहित शर्मा (नाबाद 101) और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 83 रनों की साझेदारी की और एक अच्छी शुरुआत दिलाई। जहां केएल राहुल अपनी इस पारी में अर्धशतक लगाने से चूक गये और जेम्स एंडरसन की गेंद पर कैच आउट होकर वापस पवेलियन लौटे तो वहीं पर रोहित शर्मा ने अपनी अच्छी बल्लेबाजी को जारी रखा।

और पढ़ें: IND vs ENG: बुमराह ने मोइन अली को किया आउट पर नहीं हुई अपील, बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूके

विदेशी सरजमीं पर ठोंका पहला शतक

विदेशी सरजमीं पर ठोंका पहला शतक

इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे रोहित शर्मा इस सीरीज में दो बार शतक के करीब पहुंचे थे लेकिन 100 के आंकड़े के करीब पहुंचकर अपना विकेट गंवा दे रहे थे लेकिन ओवल के मैदान पर रोहित शर्मा ने अपना विकेट नहीं गंवाया और विदेशी सरजमीं पर लंबे समय से चले आ रहे अपने शतक के सूखे को खत्म किया। रोहित शर्मा इस सीरीज में कई बार 40 और 80 के स्कोर के बीच में अपना विकेट गंवा कर आउट हो रहे थे लेकिन इस मैच में रोहित ने अपना धैर्य बरकरार रखा और विदेशी सरजमीं पर बतौर ओपनर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया।

रॉरी बर्न्स ने दो बार दिया जीवनदान

रॉरी बर्न्स ने दो बार दिया जीवनदान

अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा को दो बार जीवनदान भी मिला। उल्लेखनीय है कि ओवल के मैदान पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में ऑली रॉबिन्सन ने दो बार रोहित शर्मा का कैच छोड़ा और यह कैच छोड़ना इंग्लैंड टीम को काफी भारी पड़ा। रॉरी बर्न्स ने रोहित शर्मा का पहला कैच दूसरी पारी के तीसरे ओवर में छोड़ा जब रोहित शर्मा 6 रन के स्कोर पर खेल रहे थे। जेम्स एंडरसन की गेंद पर रोहित के बल्ले का किनारा लेकर गेंद दूसरी स्लिप पर खड़े रॉरी बर्न्स के पास से निकल गई और वो कैच की तरफ जाने में देरी कर गये। वहीं रोहित की पारी का दूसरा कैच भी कुछ इसी तरह से आया। 27वें ओवर में ऑली रॉबिन्सन की गेंद पर रोहित के बल्ले का किनारा बिल्कुल इसी तरह से लेग और गेंद दूसरी स्लिप पर खड़े बर्न्स के पास गई, इस बार बर्न्स के हाथ में गेंद लगी लेकिन वो कैच पकड़ने में नाकाम रहे और रोहित शर्मा को दूसरा जीवनदान मिला।

मोइन अली को छक्का लगाकर पूरा किया शतक

मोइन अली को छक्का लगाकर पूरा किया शतक

रोहित शर्मा ने विदेशी सरजमीं पर अपना पहला शतक अपने विस्फोटक अंदाज में ही पूरा किया और पारी के 64वें ओवर की पांचवी गेंद पर जब मोइन अली ने उन्हें खिलाने की कोशिश की तो हिटमैन ने लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का लगाकर अपना पहला शतक पूरा किया। रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा करने के लिये 12 चौके और एक छक्के का सहारा लिया। गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान बतौर ओपनर सबसे तेज 11 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया। रोहित शर्मा ने इस मामले में मैथ्यू हेडेन को पीछे छोड़ा।

आपको बता दें कि इससे पहले रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन भी पूरे कर लिये हैं और भारत के लिये ऐसा करने वाले 8वें खिलाड़ी बन गये हैं।

Story first published: Saturday, September 4, 2021, 21:01 [IST]
Other articles published on Sep 4, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X