तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs SA: कोरोना वायरस से बचने के लिये BCCI ने जारी किये दिशानिर्देश, बताया- क्या करें क्या न करें

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जायेगा। इसकी शुरुआत गुरुवार (12 मार्च) से हो रही है। वहीं दुनिया भर में तबाही मचाने वाले संक्रामक वायरस कोरोना की चपेट में आने से बचने के लिये भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेडिकल टीम ने खिलाड़ियों और स्टाफ के लिये दिशानिर्देश जारी किये हैं। इसके तहत बीसीसीआई की मेडिकल स्टाफ टीम ने कोरोना वायरस से बचने के लिये भारतीय खिलाड़ियों को बाहर खाना खाने और सेल्फी लेने वाले फैन्स से बचने की हिदायत दी है।

और पढ़ें: 'इस खिलाड़ी जैसा खेलने का सपना था,' इंजमाम उल हक ने बताया पाकिस्तान के नं 1 ODI प्लेयर का नाम

गौरतलब है कि भारत में अभी तक कोरोना वायरस की चपेट 60 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पहले वनडे से पूर्व भारतीय टीम को कुछ खास निर्देश दिए।

और पढ़ें: अजिंक्य रहाणे का खुलासा, बताया- न्यूजीलैंड में क्यों फ्लॉप हुए थे भारतीय बल्लेबाज

आईपीएल में भी लागू होंगे यह दिशा निर्देश

आईपीएल में भी लागू होंगे यह दिशा निर्देश

बीसीसीआई की ओर से जारी किये गये इन सुरक्षा कदमों और दिशानिर्देशों को 29 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल में भी जारी रखने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के चलते अब तक कई सारे खेलों का आयोजन टल चुका है जिसमें निशानेबाजी विश्व कप और इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट भी शामिल हैं।

बीसीसीआई ने कहा, 'बीसीसीआई का चिकित्सा दल कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति पर निगरानी रखे हुए है। सभी खिलाड़ियों, टीम के सहयोगी स्टाफ, राज्य संघों को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के बारे में बताया गया है।'

खिलाड़ियों को सौंपी गई Dos- Don'ts की लिस्ट

खिलाड़ियों को सौंपी गई Dos- Don'ts की लिस्ट

खिलाड़ियों को खुद की स्वच्छता बनाये रखने के लिए क्या करना है और क्या नहीं करना है इसकी सूची सौंपी गई है। इसमें यह भी कहा गया है कि वे 'उन रेस्टोरेंट में खाना खाने से बचें जिनमें साफ सफाई के मानकों के बारे में पता नहीं हो या उनसे समझौता किया जाता हो।'

खिलाड़ियों को इसके साथ ही किसी बाहरी व्यक्ति से करीबी संपर्क बनाने या उससे बात करने से बचने के लिए कहा गया है। दिशानिर्देशों में खिलाड़ियों को हाथ मिलाने से बचने और सेल्फी के लिए किसी अनजान के फोन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए भी कहा गया है।

सफाई का खास ध्यान रखें आयोजक और खिलाड़ी

सफाई का खास ध्यान रखें आयोजक और खिलाड़ी

बीसीसीआई ने इसके साथ ही आयोजकों को सफाई का खास ध्यान रखने का निर्देश दिया है। बीसीसीआई ने एयरलाइन्स, टीम होटलों, राज्य संघों और चिकित्सा दलों को खिलाड़ियों के उपयोग करने से पहले और खिलाड़ियों के उपयोग के दौरान सभी सुविधाओं की साफ सफाई करने के निर्देश दिये हैं।

बोर्ड ने कहा है, 'स्टेडियम के सभी शौचालयों में 'हैंडवाश और सेनेटाइजर' रहेंगे। चिकित्सा दल और स्टेडियम में मौजूद प्राथमिक चिकित्साकर्मी उपचार चाहने वाले सभी रोगियों का रिकॉर्ड रखेंगे।'

Story first published: Friday, March 13, 2020, 6:58 [IST]
Other articles published on Mar 13, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X