तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs SL: शिखर धवन ने श्रीलंका दौरे को बताया गोल्डन चांस, कहा- टैलेंट दिखाने का मौका

IND vs SL
Photo Credit: BCCI/Twitter

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच बीसीसीआई ने फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत सीरीज कराने और अपने खिलाड़ियों को ब्रेक देते हुए नया टैलेंट निखारने को लेकर पहली बार दो अलग-अलग प्रारूप में अलग टीमें उतारने का फैसला किया है। इसके तहत जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलती नजर आयेगी तो वहीं पर शिखर धवन की कप्तानी वाली भारत की बी टीम सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने के लिये श्रीलंका का दौरा कर रही है। भारतीय टीम कप्तान शिखर धवन और हेड कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में आज रात रवाना हो रही है और रवाना होने से पहले दोनों ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये मीडिया से बात की।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिखर धवन ने भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे को गोल्डन चांस बताते हुए कहा कि बतौर कप्तान उनके लिये यह सीरीज बड़ी चुनौती साबित होने वाली है। धवन ने कहा कि हर खिलाड़ी काफी सकारात्मक है और उसे अपने प्रदर्शन पर पूरा भरोसा है, ऐसे में यह दौरा इन खिलाड़ियों के लिये खुद को साबित करने का शानदार मौका साबित हो सकता है।

और पढ़ें: Archery विश्व कप में दीपिका-अतानु की जोड़ी ने किया कमाल, भारत ने जीता तीसरा गोल्ड

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए शिखर धवन ने कहा,'हमारे पास काफी अच्छी टीम है जो कि सकारात्मक है कि हर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता नजर आयेगा। श्रीलंका के खिलाफ खेलने को लेकर हर खिलाड़ी काफी उत्साहित है और मुझे लगता है कि इस नई चुनौती के साथ ही हमारे खिलाड़ियों के पास अपना टैलेंट दिखाने का गोल्डन चांस है। हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हम पिछले 13-14 दिन से क्वारंटीन में थे और अब हमारे खिलाड़ी मैदान पर उतरने को बेताब हैं। हमारे पास तैयारी के लिये 10-12 दिन का समय भी है।'

गौरतलब है कि भारत की बी टीम की कमान शिखर धवन के हाथ में है तो भुवनेश्वर कुमार को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। भारत को इस दौरे पर 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच 13 जुलाई से खेलना है जबकि पहला टी20 मैच 21 जुलाई से खेला जायेगा। वहीं श्रीलंका पहुंचने के बाद भारतीय टीम अभ्यास के तौर पर आपस में 3 इंट्रॉ स्क्वॉड मैच खेलती नजर आयेगी, जिसमें दो मैच वनडे और एक टी20 प्रारूप में खेला जायेगा।

और पढ़ें: Tokyo Special: जब बमबारी के बीच अटलांटा में लिएंडर पेस ने रचा इतिहास, टेनिस में भारत को जिताया था पहला मेडल

इस बीच टीम कॉम्बिनेशन पर बात करते हुए शिखर धवन ने कहा,'हमारा हर खिलाड़ी अपना बेस्ट प्रदर्शन देने को बेताब है। इन खिलाड़ियों ने घरेलू स्तर और आईपीएल में पहले ही खुद को साबित कर दिया है लेकिन हम मैदान पर युवा जोश और अनुभव के मिश्रण के साथ उतरते नजर आयेंगे।'

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इस दौरे पर 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को दिया है, जिसमें उन्होने हार्दिक पांड्या और स्पिनर कुलदीप यादव की भी वापसी हुई है। वहीं पर पहली बार टीम में शामिल किये गये देवदत्त पाड्डिकल, ऋतुराज गायकवाड़ और चेतन साकरिया के प्रदर्शन पर फैन्स की नजरें खास तौर पर जमेगी।

Story first published: Sunday, June 27, 2021, 19:08 [IST]
Other articles published on Jun 27, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X