तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs SL: कोलंबो में डेब्यू करते ही ईशान किशन ने रचा इतिहास, खास लिस्ट में हुए शामिल

Ishan Kishan and Suryakumar Yadav makes ODI debut against Sri Lanka| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का आगाज रविवार से कोलंबो के मैदान पर शुरू हो गया है। प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले गये मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भानुका राजपक्ष को डेब्यू करने का मौका दिया। वहीं पर भारतीय टीम ने भी अपनी टीम में 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मौका मिला है। ईशान किशन ने अपने डेब्यू के साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और क्रिकेटर्स की खास लिस्ट में शामिल हो गये।

ईशान किशन आज अपना 23वां जन्मदिन मना रहे हैं और अपने जन्मदिन के मौके पर वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं। ईशान किशन से पहले भारत के लिये गुरुशरण सिंह ने अपने जन्मदिन के मौके पर वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। गुरुशरण सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1990 में हैमिल्टन के मैदान पर अपने 27वें जन्मदिन के मौके पर डेब्यू किया था।

और पढ़ें: IND vs SL: कोलंबो में 2 साल बाद लौटी कुलचा की जोड़ी, 3 खिलाड़ियों ने किया डेूब्यू, जानें कैसी है प्लेइंग 11

वहीं ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो ईशान किशन जन्मदिन के मौके पर डेब्यू करने वाले 16वें खिलाड़ी बन गये हैं। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने इससे पहले 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में भी साथ ही डेब्यू किया था।

ईशान किशन ने अब तक 44 फर्स्ट क्लास मैचों में शिरकत की है और 37.53 की औसत से 2665 रन बनाये। फर्स्ट क्लास मैच में ईशान किशन का सर्वोच्च स्कोर 273 रन रहा है। वहीं 77 लिस्ट ए मैच में ईशान किशन 36.94 की औसत से 2549 रन बना चुके हैं। वहीं पर सूर्यकुमार यादव की बात करें तो वह भारत के लिये 3 टी20 मैच खेल चुके हैं, वह मुंबई के लिये काफी लंबे समय से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और 44 की औसत से 5326 रन बना चुके हैं।

और पढे़ं: शोएब अख्तर ने जारी की अपनी ऑलटाइम ODI XI, 4 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल

श्रीलंका प्लेइंग 11: अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका, भानुका राजपक्ष, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असलंका, दसुन शनाका, वहिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उडाना, दुष्मंत चमीरा, लक्षण संदाकन।

भारत प्लेइंग 11: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव।

Story first published: Sunday, July 18, 2021, 15:50 [IST]
Other articles published on Jul 18, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X