तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

शोएब अख्तर ने जारी की अपनी ऑलटाइम ODI XI, 4 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर सोशल मीडिया पर अपने बेबाक विचार देने के लिये मशहूर हैं। हाल ही में शोएब अख्तर ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग 11 का चयन किया है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के 4 दिग्गज खिलाड़ियों को मौका दिया है। शोएब अख्तर ने अपनी प्लेइंग 11 में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और कपिल देव को टीम में शामिल किया है। हालांकि इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी टीम में एबी डिविलियर्स और रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ियों को जगह न देकर सभी को हैरान कर दिया है।

स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए शोएब अख्तर ने अपनी टीम का ऐलान किया और वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर गॉर्डन ग्रीनिज और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को अपनी टीम के ओपनर के तौर पर चुना है। वहीं पर तीसरे और चौथे नंबर के पायदान पर अख्तर ने पाकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक और सईद अनवर को जगह दी है।

और पढ़ें: बड़े भाई ने ली हैट्रिक तो छोटे भाई ने लगाये 6 छक्के, आखिरी ओवर में ऐसे पलटा मैच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिये इन दोनों ही खिलाड़ियों ने कई बार शानदार पारियां खेलकर बेहतरीन रिकॉर्डस बनाये हैं। शोएब अख्तर ने अपनी इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी और एडम गिलक्रिस्ट दोनों को शामिल किया है लेकिन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी उन्होंने सिर्फ गिलक्रिस्ट को दी है। अख्तर ने दोनों खिलाड़ियों को पांचवे और छठे नंबर पर खिलाया है।

वहीं पर शोएब अख्तर ने युवराज सिंह को सातवें पायदान पर शामिल किया है जो कि टीम में हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर खेलते नजर आयेंगे। वहीं भारतीय टीम को पहला वनडे विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव को दूसरे ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया है। स्पिन गेंदबाजी में अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न को शामिल किया है तो वहीं पर तेज गेंदबाजों में वकार यूनिस और वसीम अकरम को शामिल किया है। आपको बता दें कि शोएब अख्तर ने अपनी टीम की कमान शेन वॉर्न को सौंपी है।

और पढ़ें: IND vs SL: पहले वनडे को लेकर आकाश चोपड़ा की खास मांग, कहा- इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा

शोएब अख्तर की ऑल टाइम प्लेइंग 11: सचिन तेंदुलकर, गॉर्डन ग्रीनिज, इंजमाम उल हक, सईद अनवर, महेंद्र सिंह धोनी, एडम गिलक्रिस्ट, कपिल देव, युवराज सिंह, शेन वॉर्न, वकार यूनिस औक वसीम अकरम।

Story first published: Sunday, July 18, 2021, 0:00 [IST]
Other articles published on Jul 18, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X