तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019 : RCB के खिलाफ माही की 'मैजिकल पारी' से बने ये 5 बड़े रिकॉर्ड

माही अपनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ अपनी टीम को भले ही जीत नहीं दिला पाए लेकिन उन्होंने अपनी पारी से 5 नए रिकॉर्ड बना दिए।

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर हुए हाई वोल्टेज मुकाबले में टी-20 वर्ल्ड कप 2016 (ICC World T20, 2016) का रीप्ले देखन को मिला। ऐसा कहा जाता है कि अगर क्रिकेट को किसी स्क्रिप्ट की जरूरत हो तो महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर लेखक शायद ही इस खेल को मिलेगा। माही दुनिया के शायद पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके दिमाग में कौन सा कैलकुलेशन, परमुटेशन और कॉम्बिनेशन चलता रहता है यह शायद ही कोई क्रिकेट विश्लेषक या पंडित जान पाया है। माही अपनी टीम को भले ही जीत नहीं दिला पाए लेकिन उन्होंने अपनी पारी से 5 नए रिकॉर्ड बना दिए।

माही के स्क्रिप्ट को पार्थिव ने दुहराया

माही के स्क्रिप्ट को पार्थिव ने दुहराया

जब माही ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर ड्वेन ब्रावो जैसे धाकड़ हिटर को सिंगल से मना कर दिया तब भी वो शायद कुछ सोच रहे थे और उसकी झलक मैच के आखिरी ओवर में दिखी। रविवार की रात क्रिकेट में "माही है तो मुमकिन है" के कहावत को लगभग चरितार्थ होते हुए लाखों लोगों ने देखा। बांग्लादेश बनाम भारत के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के एक मैच में इसी स्टेडियम पर धोनी ने मुस्तफिजुर रहीम को आखिरी गेंद पर रनआउट कर एक नया इतिहास लिखा था। बांग्लादेश को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे और माही ने यह होने नहीं दिया था। RCB के विकेटकीपर पार्थिव ने इस स्क्रिप्ट को दुहरा दिया लेकिन इस बार टीम थी चेन्नई सुपर किंग्स।

READ MORE : विश्व कप 2019 के लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित, दो साल बाद हामिद की हुई वापसी

आईपीएल-12 का सबसे लंबा छक्का

आईपीएल-12 का सबसे लंबा छक्का

37 साल 289 दिन की उम्र में माही ऐसे बल्लेबाजी कर रहे थे जैसे कोई 18 साल का युवा खिलाड़ी। ऐसा लगा जैसे धोनी घड़ी की सुई को पीछे लेकर चले गए हैं। RCB के खिलाफ चेन्नई को अंतिम ओवर में 26 रन चाहिए थे और माही ने न सिर्फ इस ओवर में आईपीएल-2019 का सबसे लंबा (111 मीटर) छक्का जड़ दिया बल्कि पीठ में तकलीफ के बाद 9 साल बाद कोई मैच नहीं खेलने और उसके बाद वापसी कर उन्होंने इस मैच में अपने आईपीएल करियर का सर्वाधिक स्कोर (84 रन) जड़ दिया। धोनी ने उमेश यादव के आखिरी ओवर में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 24 रन जड़ दिए थे।

IPL 2019 : 'कैप्टन कूल' माही के साथ पहली बार आईपीएल इतिहास में हुई ये दो बात, देखिए VIDEO

गेंदबाजों की धुनाई में माही हैं अव्वल

गेंदबाजों की धुनाई में माही हैं अव्वल

धोनी ने अपनी तूफानी पारी से आलोचकों को जवाब दिया और बताया कि आखिर उन्हें दुनिया का बेस्ट फिनिशर क्यों कहा जाता है। उमेश यादव की धुनाई के बाद आईपीएल के 12 सालों के इतिहास में धोनी एकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक ओवर में 20 या उससे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि चार बार अपने नाम दर्ज किया है वहीं हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने 3 बार ऐसी धमाकेदार पारी खेली है और युवराज सिंह, डेविड मिलर और क्रिस मोरिस ने आईपीएल में 2 बार किसी भी गेंदबाज के एक ओवर में 20 या उससे अधिक रन बनाए हैं।

सबसे अधिक छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी

सबसे अधिक छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी

चिन्नास्वामी स्टेडियम पर धोनी ने 48 गेंदों में 84* रनों की आतिशी पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। उन्होंने दूसरी बार आईपीएल के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल की थी। वो आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम बतौर कप्तान 4000 रन हैं। इतना ही नहीं माही आईपीएल के 12 सालों के इतिहास में सबसे अधिक छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनके नाम अब आईपीएल में कुल 200 छक्के हैं।

READ MORE - IPL 2019 : कितनी मजबूत है 'थाला' महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स

पहली बार मिली ऐसी हार

पहली बार मिली ऐसी हार

रविवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक और नया इतिहास लिखा गया। आईपीएल के 12 सालों के इतिहास में यह पहला मौका था जब चेन्नई सुपर किंग्स को RCB के खिलाफ महज एक रन से हार का सामना करना पड़ा। धोनी ने इस मैच में नाबाद 84 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को बाउंड्री लाइन के पार नहीं ले जा पाए। इससे पहले माही ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ साल 2018 में 79* रनों की पारी खेली थी (जो इनका आईपीएल में तब बेस्ट स्कोर था) उस मैच में भी चेन्नई को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड में कितनी मजबूत है रोहित-धवन और विराट की बल्लेबाजी

RCB को तीन साल बाद मिली ऐसी जीत

RCB को तीन साल बाद मिली ऐसी जीत

आईपीएल के इस मैच में दो और बड़े रिकॉर्ड बने। उमेश यादव की कुटाई के बाद वो आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए है जिन्होंने सबसे अधिक 4 बार एक ओवर में 20 या उससे अधिक रन पड़े हैं। अशोक डिंडा ने तीन बार 20 या उससे अधिक रन लुटाए हैं वहीं ड्वेन ब्रावो ने भी तीन बार एक ओवर में 20 या उससे अधिक रन खर्च किए हैं। RCB को दूसरी बार आईपीएल में महज एक रन से जीत मिली। तीन साल पहले साल 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भी विराट की टीम को महज एक रन से जीत मिली थी। रविवार को मिली जीत के बाद इस टीम के प्ले-ऑफ में पहुँचने की उम्मीद बाकी है।

IPL 2019 : कितनी मजबूत या कमजोर हैं IPL की 8 टीमें और कब-कब हैं इनके लीग मैच

Story first published: Monday, April 22, 2019, 14:27 [IST]
Other articles published on Apr 22, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X