तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO: कोहली को मिल गया दूसरा अश्विन, टीम इंडिया में आकर मचा सकता है तहलका

नई दिल्ली। भारत में 2008 से हर साल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल होते हैं जो अपने प्रदर्शन की बदाैलत रातों-रात स्टार बन जाते हैं। यह एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहां खिलाड़ियों को अंततरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने का सुनहरा माैका मिलता है। भारतीय क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ी यहां से निकलकर आए हैं। इसके उदाहरण हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत जैसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल से वाहवाही लूटी। वहीं इस सीजन में कप्तान विराट कोहली को दूसरा अश्विन भी मिल गया है जो टीम इंडिया में आकर रविचंद्रन अश्विन की कमी पूरी कर तहलका मचा सकता है।

काैन है ये दूसरा अश्विन

काैन है ये दूसरा अश्विन

दरअसल, यहां बात हो रही है किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल रहे 28 साल के मुरूगन अश्विन की। यह खिलाड़ी दाएं हाथ से स्पिन फेंकता है। मुरुगन आईपीएल टूर्नामेंट के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियस के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सुर्खियों में आया है। उन्होंने 4 ओर में 25 रन देकर 2 विकेट निकाले। तमिलनाडु की तरफ से खेलने वाले इस गेंदबाज में रविचंद्नन अश्विन जैसी ही खासियते हैं। वह अपनी घूमती गेंदों पर किसी भी बल्लेबाज को फंसाने में कामयाब हो सकते हैं।

RCB vs MI : कोहली ने कमरे में घुसकर अंपायर को दी 'गाली' और कह दी बड़ी बात

बिक चुका है करोड़ों में

बिक चुका है करोड़ों में

मुरुगल का यह तीसरा सीजन है। इससे पहले वह 2016 में पुणे सुपरज्वाइंट व 2018 में बेंगलुरू के लिए खेल चुके हैं। उनका 2016 में 10 लाख बेस प्राइज था लेकिन पुणे ने उन्हें 45 गुना ज्यादा कीमत देते हुए 4.5 करोड़ में अपनी टीम के साथ जोड़ा था। उस दाैरान उन्होंने टीम के लिए 10 मैच खेलते हुए 7 विकेट निकाले। इसके बाद वह 2.20 करोड़ में बेंगलुरू में शामिल हुए लेकिन उन्हें यहां सिर्फ 2 मैच खेलने का माैका मिला जिसमें उन्होंने 3 विकेट निकाले। लेकिन इस बार मुरुगन के लिए पंजाब ने रास्ते खोल दिए हैं। करोड़ों में बिका ये खिलाड़ी इस सीजन में 20 लाख में पंजाब टीम से जुड़ा है।

चहल की 'धुनाई' पर युवराज से 6 छक्के खाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया मजेदार जवाब

युवराज को फंसाया अपने जाल में

मुरुगन अश्विन ने युवराज सिंह को अपने जाल में फंसाकर सुर्खियां बटाैर ली हैं। युवराज अपने पिछले मैच में युजवेंद्र चहल को लगातार 3 छक्के लगाकर लय में थे। इस मैच में भी वह क्रीज पर डट चुके थे, लेकिन मुरुगन के जाल में फंसकर युवराज अपना विकेट गंवा चुके। युवराज मुरुगन की नीचे बैठी गेंद को बड़े शाॅट के लिए खेल बैठे लेकिन वह बाउंड्री पर मोहम्मद शमी के हाथों कैच थमा बैठे। इस तरह मुरुगन ने युवराज की पारी का अंत कर दिया। युवराज 22 गेंदों में 18 रन ही बना सके। इसके अलावा मुरुगने युवराज को पवेलियन भेजने से पहले सूर्यकुमार यादव को भी पवेलियन भेजा।

डेविड वार्नर पर बैन चाहते थे ऑस्ट्रेलियाई टीम के ये चार गेंदबाज, दी थी मैच न खेलने की धमकी

मुरुगन अश्विन का रिकाॅर्ड

मुरुगन अश्विन का रिकाॅर्ड

यह गेंदबाज अभी तक 13 आईपीएल मैच खेल चुका है जिसमें इसके नाम 12 विकेट दर्ज हैं। अश्विन उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने 2016 में हुई सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में 6 मैचों में 10 विकेट चटकाए थे। उन्होंने अभी तक 3 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें 246 रन देकर एक विकेट हासिल किया। वहीं 35 टी20 मैचों में 39 विकेट झटक चुके हैं।

क्रिस गेल के डांस ने उड़ाए सबके होश, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Story first published: Saturday, March 30, 2019, 19:09 [IST]
Other articles published on Mar 30, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X