तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019 : 26 लीग मुकाबलों के बाद कौन है टॉप पर, किसके नाम है ऑरेंज और पर्पल कैप

IPL-2019 के 26 मुकाबलों के बाद कौन सी टीमें अंक तालिका में कहां है, किस खिलाड़ी ने सबसे अधिक रन बनाए हैं और ऑरेंज कप होल्डर है, किस गेंदबाज ने सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं।

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में शुक्रवार तक लीग के (26 मैच) आधे मुकाबले हो चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कई मैचों में शानदार प्रदर्शन के बावजूद जीत की सीमा रेखा के पार नहीं पहुंच पाई है। आईपीएल-2019 में एक के बाद एक विवाद भी खूब हुए हैं वहीं फटाफट क्रिकेट के इस प्रारूप में धोनी जैसे दिग्गज को भी गुस्सा होते देखा गया और लोगों को विश्वास हो पाया कि वो भी 'इंसान' ही हैं। जानिए दुनिया में सबसे अधिक चर्चित टी-20 के महामुकाबले में कितने मैच खेलकर कौन सी टीमें अंक तालिका में कहां है, कौन से खिलाड़ी ने सबसे अधिक रन बनाए हैं और ऑरेंज कप होल्डर है, किस गेंदबाज ने सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं और किसके नाम इस साल सबसे अधिक चौके-छक्के हैं।

अंक तालिका में कौन सी टीम कहां

अंक तालिका में कौन सी टीम कहां

डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार तक खेले गए 7 मुकाबलों में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की और अंक तालिका में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक खेले 7 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज की और 3 में हार मिली है। पॉइंट्स टेबल में यह टीम अभी दूसरे नंबर पर है। मुंबई इंडियंस ने अब तक खेले 6 में 4 मुकाबले जीते हैं और यह टीम 8 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शुक्रवार रात कोलकाता के खिलाफ मिली जीत के बाद 7 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज कर ली है और यह टीम चौथे नंबर पर हैं वहीं किंग्स एलेवन पंजाब ने 7 में से चार जीत दर्ज की है और 8 अंकों के साथ 5वें पायदान पर काबिज हैं। 26 मुकाबलों के बाद आईपीएल की चार टीमों के पास 8 अंक हैं।

IPL 2019 : लगातार 4 जीत के बावजूद इस बात से दुखी हैं 'कैप्टन कूल' धोनी

किसके नाम सबसे अधिक रन

किसके नाम सबसे अधिक रन

ऑरेंज आर्मी के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपनी कई धुंआधार पारी के दम पर 6 मैच की 6 पारियों में 2 बार नाबाद रहकर सबसे अधिक 349 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप इनके पास है। लोकेश राहुल ने 7 मैच की 7 पारियों में 3 बार नाबाद रहकर 317 रन बनाए हैं और दूसरे नंबर पर हैं वहीं कोलकाता के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने 7 मैच की 6 पारियों में 3 बार नाबाद रहे हैं और 302 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो 6 मैच की 6 पारियों में 263 रन बनाए हैं और चौथे नंबर पर काबिज हैं। शुक्रवार देर रात अपने शतक से चूके शिखर धवन इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं और उनके नाम 7 मैच की 7 पारियों में 249 रन हैं।

READ MORE : 'कैप्टन कूल' माही के साथ पहली बार आईपीएल इतिहास में हुई ये दो बात, देखिए VIDEO

किस गेंदबाज ने मचाई धूम

किस गेंदबाज ने मचाई धूम

आईपीएल को बल्लेबाजों का गेम कहा जाता है लेकिन सैम करन ने अपने हैट्रिक और कगिसो रबादा ने सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी और अल्जारी जोसेफ ने डेब्यू मैच में ही आईपीएल के 12 सालों का इतिहास बदलकर यह अवधारणा बदल दी। दिल्ली कैपिटल्स के रबादा ने आईपीएल-2019 में अब तक खेले गए मैचों में 7 मैचों में 13 विकेट लेकर शीर्ष पर काबिज हैं और पर्पल कैप इनके नाम है। चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चहर 7 मैच में 10 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। CSK के इमरान ताहिर 7 मैच में 9 विकेट झटक कर तीसरे और युजवेंद्र चहल 9 विकेट लेकर चौथे नंबर पर हैं। किंग्स एलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी ने भी इस टूर्नामेंट में कई मौकों पर शानदार गेंदबाजी की है और वो 9 विकेट लेकर 5वें स्थान पर काबिज हैं।

नो-बॉल विवादः धोनी के बचाव में उतरे साैरव गांगुली, कही यह बड़ी बात

NOTE : आईपीएल-2019 के ये आंकड़े (शुक्रवार) 12 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच के बाद तक के अपडेट हैं। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की थी और यह आईपीएल का 26वां लीग मैच था।

Story first published: Saturday, April 13, 2019, 15:36 [IST]
Other articles published on Apr 13, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X