तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020: 10 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल से कमाया है सबसे ज्यादा पैसा, नंबर 1 को देखकर चौंक जायेंगे आप

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से संचालित टी20 फ्रेंचाइजी लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां संस्करण आयोजित होने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। गुरुवार (19 दिसंबर) को इसी के मद्दे नजर पहली बार कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन किया जा रहा है। इस नीलामी में कुल 332 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है जबकि 8 फ्रैंचाइजी टीमों में सिर्फ 73 सीटों को भरा जाना है। हर साल करोड़ों की कीमत में बिकने वाले खिलाड़ियों की बात करते हैं तो एक क्रिकेट फैन के तौर पर हमारे जहन में यह सवाल जरूर आता है कि आईपीएल से अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बल्लेबाज कौन है।

और पढ़ें: युवराज सिंह ने विश्व कप की हार के लिये चयनकर्ताओं को लताड़ा, पंत-शंकर के चयन पर मैनेजमेंट को फटकारा

हम आप तक उन 10 खिलाड़ियों की जानकारी लेकर आये हैं जिन्होंने किसी एक सीजन में नहीं बल्कि अब तक खेले गये सभी आईपीएल संस्करणों में सबसे ज्यादा पैसा कमाया है।

सुनील नरेन-रॉबिन उथप्पा

सुनील नरेन-रॉबिन उथप्पा

आईपीएल के 12वें संस्करण तक सुनील नरेन और रॉबिन उथप्पा दोनों ही खिलाड़ी कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खलेते हुए नजर आये हैं। सुनील नरेन ने साल 2012 में कोलकाता नाइट राईडर्स के साथ लीग में अपने करियर की शुरुआत की थी। केकेआर की टीम ने उन्हें 3.5 करोड़ रुपये में खरीदा और हर साल 20 लाख रुपये बढ़ाये। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईपीएल में उन्हें 9.5 करोड़ रुपये का मेगा कॉन्ट्रैक्ट मिला। हर साल अपने खेल के जरिये नरेन और विकसित होते जा रहे हैं। साल 2018 में उन्हें सबसे आक्रामक सलामी बल्लेबाज चुना गया था।

वह सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन के साथ ओपनिंग करने उतरते थे और विपक्षी गेंदबाजों के हौसले पस्त कर देते थे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नरेन को 12.5 करोड़ के करार के साथ टीम में रिटेन किया है। 70.2 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सुनील नरेन 10वें नंबर पर काबिज हैं।

वहीं हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स से रिलीज किये गये विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा 72.2 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस लिस्ट में नौंवे नंबर पर काबिज हैं। अपने आईपीएल करियर के दौरान रॉबिन उथप्पा ने चार फ्रैंचाइजी टीमों के लिये खेला है। करियर की शुरुआत उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ की जिसने उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा, जिसके बाद मुंबई ने आरसीबी के साथ उन्हें ट्रेड कर लिया। आईपीएल 2011 में उथप्पा का पुणे वॉरियर्स की टीम ने 9.6 करोड़ रुपये में खरीदा। यहां उनकी आय 10.50 करोड़ पहुंची। साल 2012 से 2013 में यह घटकर 9.6 करोड़ हो गई। पिछले सालों में केकेआर के साथ उन्हें 32.8 करोड़ रुपये मिले हैं जो कि औसतन 6.2 करोड़ हो गया है।

शेन वॉटसन, एबी डिविलियर्स

शेन वॉटसन, एबी डिविलियर्स

चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलने वाले शेन वॉटसन की इस लिस्ट में 73.13 करोड़ रुपये के साथ 8वें स्थान पर काबिज हैं। आईपीएल के करियर में देखा जाये तो शेन वॉटसन की कमाई का आंकड़ा सबसे सफल कहानियों में से एक है। वॉटसन ने सिर्फ 54 लाख के करार के साथ राजस्थान रॉयल्स से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। उनकी मैच जिताऊ पारियों के चलते राजस्थान ने उन्हें अगले साल 61.4 लाख रुपये दिये। राजस्थान ने तीसरे साल वॉटसन के 57.9 लाख रुपये जिसके तुरंत बाद आईपीएल 2011 में उन्हें मुंबई की टीम ने 5.98 करोड़ रुपये में खरीदा। अगले 2 साल तक वह मुंबई के लिये इसी कीमत पर खेलते रहे जब तक की राजस्थान ने उन्हें वापस 12.50 करोड़ रुपये में नहीं खरीदा।

दुर्भाग्य से राजस्थान की टीम साल 2016 में फिक्सिंग स्कैंडल में बैन हो गई और आरसीबी की टीम ने उन्हें 9.5 करोड़ रुपये में खरीदा, इसके बाद उनकी कीमत में घटौती हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में खरीदा है।

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में 82.30 करोड़ रुपये के साथ 7वें नंबर पर काबिज हैं।

आईपीएल के पहले 3 सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये खेलने वाले डिविलियर्स को तीन साल में 3.90 करोड़ रुपये मिले। जिसके बाद आरसीबी की टीम ने नीलामी में उन्हें 5 करोड़ रुपये में खरीदा। 2013 तक उनकी सैलरी बढ़कर 5.8 करोड़ हो गई थी। साल 2014 में आरसीबी ने उन्हें 9.5 करोड़ का नया करार किया औऱ साल 2018 में कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करते हुए उन्हें 11 करोड़ रुपये में टीम से जोड़े रखा है।

युवराज सिंह- सुरेश रैना

युवराज सिंह- सुरेश रैना

आईपीएल के सबसे बडे़ स्टार खिलाड़ियों में से एक युवराज सिंह 84.6 करोड़ रुपये के साथ इस लिस्ट में छठे नंबर पर काबिज हैं। युवराज सिंह ने अपने आईपीएल करियर के दौरान कई टीमों के लिये खेला। युवराज ने 4.25 करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ शुरुआत की थी। लगातार 3 सीजन पंजाब से खेलने के बाद 2011 में युवराज को पुणे वॉरियर्स की टीम ने 8.28 करोड़ रुपये में खरीद लिया।

2014 में युवराज सिंह को पहले आरसीबी की टीम ने 14 करोड़ रुपये में और फिर 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 16 करोड़ रुपये में खरीद लिया। हालांकि 2016 में यह कीमत आधी से भी कम हो गई और हैदराबाद की टीम ने उन्हें 7 करोड़ रुपये में खरीद लिया। 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ दिये तो मुंबई इंडियंस ने 2019 में 1 करोड़ में खरीदा।

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिये ही शुरू से खेल रहे हैं, बीच में जब सीएसके पर बैन लगा तो वह गुजराज लॉयन्स से खेले।

सुरेश रैना 88.70 करोड़ रुपये के साथ इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर काबिज हैं। रैना ने 2.6 करोड़ के साथ आईपीएल में शुरुआत की थी जिसके बाद 2011 में जब करार रिन्यू हुआ तो यह 5.95 करोड़ हो गया। 2015 में गुजरात लॉयन्स ने उन्हें 9.5 करोड़ रुपये पर सीजन दिया और 2018 में जब सीएसके दोबारा आई तो 11 करोड़ में सुरेश रैना को वापस टीम में शामिल कर लिया।

गौतम गंभीर- विराट कोहली

गौतम गंभीर- विराट कोहली

आईपीएल से संन्यास ले चुके केकेआर को खिताब जिताने वाले कप्तान गौतम गंभीर इस लिस्ट में 94.62 करोड़ रुपये के साथ चौथे नंबर पर हैं। गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अपने करियर की शुरुआत 2.9 करोड़ में की। साल 2011 में वो केकेआर के साथ 11.04 करोड़ में चले गये।

गंभीर ने केकेआर को 2 खिताब जिताये जिसके बाद उनके कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव करते हुए इसे 12.5 करोड़ पर सीजन कर दिया गया। 2019 में उन्होंने खुद ही फ्रेंचाइजी को उन्हें रिलीज करने के लिये कहा और 2.8 करोड़ में वापस दिल्ली से जुड़े। हालांकि खराब फॉर्म को देखते हुए उन्होंने सीजन के बीच में ही रिटायरमेंट ले ली।

12 लाख पर सीजन लेने से लेकर 17 करोड़ प्रति टूर्नामेंट लेने वाले विराट कोहली का सफर काफी लंबा रहा। अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली को आरसीबी ने खुश किस्मती से सिर्फ 12 लाख में साइन कर लिया था। वह साल 2008 से 2010 तक इसी कीमत पर खेले। साल 2011 में उनकी सैलरी में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला। आरसीबी ने उन्हें 8.28 करोड़ में खरीदा, 3 साल बाद जब फिर सैलरी रिवाइज हुई तो यह 12.5 करोड़ रुपये हो गई।

2017 में विराट कोहली ने खर्च सहित 17 करोड़ रुपये की मांग की जिसे आरसीबी ने मान लिया और मौजूदा समय में विराट कोहली 109.20 करोड़ रुपये के साथ वह आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले तीसरे नंबर के खिलाड़ी हैं।

रोहित शर्मा-एमएस धोनी

रोहित शर्मा-एमएस धोनी

कप्तान विराट कोहली से कमाई के मामले में रोहित शर्मा के आगे होने का सिर्फ एक ही कारण रहा है और वो है पहले 3 सीजन में डेक्कन चार्जर्स के साथ करार जिसमें वह 3 करोड़ रुपये सालाना कमा रहे थे जबकि विराट कोहली ने इस दौरान सिर्फ 36 लाख रुपये कमाये थे। 2011 में मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित शर्मा को 9.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

विराट कोहली की ही तरह रोहित शर्मा की भी कीमत बढ़ती गई और 2014 में यह 12.5 करोड़ हो गई है। फिलहाल रोहित शर्मा का कॉन्ट्रैक्ट 15 करोड़ रुपये प्रति सीजन हो गया है। वह 116.60 करोड़ रुपये के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज है।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे ऊपर आता है। वह शुरु से लगातार चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े रहे। जब टीम पर बैन लगा तो वह राईजिंग पुणे सुपरजाइंटस के साथ जुड़े। धोनी ने 6 करोड़ रुपये के साथ आगाज किया।

2011 में उनकी सैलरी 8.28 करोड़ हो गई। 2014-17 के दौरान धोनी की सैलरी 12.5 करोड़ सालाना हो गई। फिलहाल आईपीएल में उनकी सालाना आय 15 करोड़ हो गई है।

Story first published: Wednesday, December 18, 2019, 13:38 [IST]
Other articles published on Dec 18, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X