नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की नीलामी से पहले बहुप्रतिक्षित रिटेन लिस्ट मंगलवार (30 नवंबर) को जारी कर दी गई है, जिसके बाद अगले सीजन को लिये खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया बढ़ायी जानी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2022 के लिये होने वाली मेगा नीलामी का आयोजन दिसंबर के आखिरी हफ्ते या फिर जनवरी के पहले हफ्ते में की जायेगी। फिलहाल बीसीसीआई ने नीलामी के लिये तारीख और जगह का ऐलान नहीं किया है, हालांकि नीलामी से पहले आईपीएल 2022 में जुड़ने वाले दो नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ को 3 खिलाड़ी चुनने का मौका दिया गया है।
बीसीसीआई के नियमों के अनुसार दोनों नई टीमें अपने खेमे में नॉन रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट में से 3 खिलाड़ी चुन सकते हैं जिसमें से अधिकतम एक ही विदेशी खिलाड़ी को टीम से जोड़ा जा सकता है। टीमों को अपने खिलाड़ियों की लिस्ट 25 दिसंबर तक जमा करानी है जिसके बाद नीलामी का आयोजन किया जायेगा।
इस बीच यह भी सवाल उठ रहा है कि दो नई टीमें इन 3 खिलाड़ियों की खरीदारी के लिये कितनी रकम खर्च कर सकती हैं। बीसीसीआई ने सभी टीमों के लिये एक पर्स तय किया हुआ है जिसके अंदर ही वो खिलाड़ियों की खरीदारी में पैसा खर्च कर सकती हैं। उल्लेखनीय है कि नीलामी के दौरान सभी टीमों के पास कुल 90 करोड़ की पर्स लिमिट होती है जिसमें से वो जितने खिलाड़ियों को रिटेन करते हैं उतने पैसे उनके पर्स से कम हो जाते हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने दो नई टीमों के 3 खिलाड़ियों को साइन करने के लिये 33 करोड़ रुपये की सीमा तय की है।
बीसीसीआई ने इस खरीदारी का ब्रेक अप भी तैयार किया है जिसके तहत अगर टीम कप्तान को साइन करने के लिये जाती है तो वो 15 करोड़ तक खर्च कर सकती है जबकि दूसरे खिलाड़ी के लिये 11 करोड़ और तीसरे खिलाड़ी के लिये 7 करोड़ की सीमा तय की है।
और पढ़ें: IPL 2022 के वो 4 खिलाड़ी जिनकी सैलरी में हुआ 4 हजार गुना तक का इजाफा, सिर्फ एक साल में हुए मालामाल
फ्रैंचाइजी के एक सीईओ ने इस पर बात करते हुए कहा,'अगर आप किसी खिलाड़ी को नई फ्रैंचाइजी में खेलने के लिये शामिल करने जा रहे हैं तो आपको पर्स एलोकेशन के हिसाब से ही रिटेन करना होगा, जैसे आप कप्तान के लिये किसी को साइन कर रहे हैं तो जाहिर तौर पर वो आपकी टीम से करीब 15 करोड़ में ही जुड़ेंगे।'
गौरतलब है कि कई मीडिया खबरों के अनुसार केएल राहुल लखनऊ की टीम की कमान संभालने वाले हैं जबकि राशिद खान भी टीम का हिस्सा बनने वाले हैं, हालांकि बीसीसीआई से शिकायत होने के बाद इन खिलाड़ियों का नीलामी में जाना तय है वरना इन पर एक साल का बैन लगना तय है। आपको बता दें कि दोनों टीमें के पास खिलाड़ियों को शामिल करने के लिये 25 दिसंबर तक का समय है जिसके बाद मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाना है।