तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

हैदराबाद ODI में सामने आई बुमराह की दो साल 'पुरानी बीमारी', बढ़ेगी टीम इंडिया की चिंता

India Vs Australia 2019 : Jasprit Bumrah registers unwanted record after 2 years| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पिछले कुछ लंबे समय से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के एक अहम गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने कई बार हाथ से बाहर निकले हुए मैच को टीम की तरफ मोड़ा। अपनी याॅर्कर से भी बुमराह ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। लेकिन जब बात आती है कि ऐसे बड़े इवेंट की जहां उन्हें परफाॅर्मेंस दिखाना जरूरी बनता है तो वह कमजोर पड़ आते। यह हम नहीं बल्कि बुमराह के ही पुराने रिकाॅर्ड बयां करते हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए हैदराबाद में पहले वनडे मैच के दाैरान बुमराह की दो साल पुरानी बीमारी दिखी जिससे टीम इंडिया की चिंता बढ़ सकती है।

आखिर क्या है वो बीमारी

आखिर क्या है वो बीमारी

बुमराह ने मैच के दाैरान 2 विकेट झटके। पहले उन्होंने कप्तान आरोन फिंच का शिकार किया तो फिर नाथन कूल्टर नाइल का। लेकिन उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 60 रन भी लुटा दिए। बुमराह इस मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज रहे। करीब 2 साल बाद ऐसा माैका आया जब बुमराह ने 10 ओवर फेंकते हुए इतनी इकाॅनोमी रेट में रन लुटाए हो। बुमाराह वनडे और टी-20 फॉर्मैट में टीम इंडिया के नंबर वन गेंदबाज हैं। लेकिन वनडे में दो साल के बाद बुमारह ने इतने ज़्यादा रन खर्च किए। इससे पहले उन्होंने 2017 में ओवल के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 9 ओवर में 68 रन खर्च किए थे। पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला था। ऐसे में अगर बुमराह की अचानक रन लुटाने की बीमारी विश्व कप में देखने को मिली तो यह चिंता का विषय बन सकती है।

चहल ने दिखाई बॉडी, डरकर रोहित शर्मा के मुंह से निकला 'G.O.A.T.'

बढ़ सकती है टीम इंडिया की चिंता

बढ़ सकती है टीम इंडिया की चिंता

अब तक 45 वनडे खेल चुके बुमराह ने अपने करियर में सिर्फ 5 बार 60 या 60 से ज़्यादा रन खर्च किए हैं। 23 जनवरी 2016 को वनडे में डेब्यू करने वाले बुमराह अब तक अब तक 80 विकेट ले चुके हैं। किसी भी भारतीय गेंदबाज ने पिछले तीन साल में बुमराह से ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं। लेकिन जैसे-जैसे विश्व कप नजदीक आ रहा है तो बुमराह का ऐसा प्रदर्शन टीम इंडिया की चिंता बढ़ा सकता है। अब सवाल यह उठता है कि इतने समय बाद अगर रन पड़ गए तो चिंता की क्या बात? चिंता की बात यह है कि जब कोई बड़ा टूर्नामेंट आता है तो बुमराह विकेट लेने के लिए तरह जाते हैं। साल 2017 में हुई चैंपियंस ट्राॅफी से पहले बुमराह लगातार विकेट झटक रहे थे लेकिन जैसे चैंपियंस ट्राॅफी शुरू हुई तो वह विकेट लेने के लिए संघर्ष करने लगे। बुमराह ने उस दाैरान 5 मैच खेले लेकिन इनमे से 3 मैचों में वह विकेट नहीं निकाल सके। सिर्फ 2 मैचों में 2-2 विकेट ले सके। ऐसे में अगर बुमराह विश्व कप दाैरान विकेट नहीं निकाल सके और ज्यादा इकोनोमी से रन लुटाने लग पड़े तो इससे टीम को नुकसान झेलना पड़ सकता है।

हर साल बदलता है स्ट्राइक रेट

हर साल बदलता है स्ट्राइक रेट

चिंता का एक विषय बुमराह की गेंदबाजी का हर साल स्ट्राइक रेट का बदलना भी है। उन्होंने 2016 में 68.3 ओवर गेंदबाजी की। इस दाैरान उनका स्ट्राइक रेट 3.64 रहा। लेकिन जैसे ही 2017 आया तो वह कभी-कभार महंगे साबित होने लगे। बुमराह ने इस दाैरान 199.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5.14 की स्ट्राइक रेट से रन खर्च किए । यानि कि पिछले साल से बढ़ गया। वहीं 2018 में इसमें कमी आई। 2018 में बुमराह ने 100.5 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने कमबैक करते हुए 3.63 की स्ट्राइक रेट से रन लुटाए। इन सब आंकड़ों को देखने के बाद यह लगता है कि बुमराह कंही इस साल ज्यादा इकोनोमी से रन ना लुटा दें क्योंकि आंकड़े तो यही कहते हैं कि वह लुटाएंगे। बुमराह इस साल अभी तक 2 टी20, 1 वनडे खेल चुके हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए लेकिन दूसरे टी20 में 30 रन लुटा दिए और कोई विकेट भी नहीं झटका। वहीं साल के अपने पहले वनडे में 60 रन लुटा दिए। खैर, आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी मैच बाकी हैं जिसमें तय हो जाएगा कि बुमराह इस साल ज्यादा इकोनोमी से रन लुटाने वाले हैं या नहीं।

VIDEO: IPL की तैयारी में जुटे 'सिक्सर किंग' युवराज, धोनी की तरह जड़ा 'हैलिकाॅप्टर शाॅट

Story first published: Wednesday, March 13, 2019, 10:28 [IST]
Other articles published on Mar 13, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X