तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

‘सुर्खियों में आने के लिए कुछ भी लिख देते हैं खिलाड़ी’, माइकल होल्डिंग ने बेन स्टोक्स को लताड़ा

नई दिल्ली। इंग्लैंड को क्रिकेट इतिहास में उसका पहला खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने हाल ही में अपनी आत्मकथा 'ऑन फायर' को लोगों के बीच जारी किया, जिसके सामने आने के बाद यह खिलाड़ी और उसकी किताब विवादों के घेरे में आ गई है। दरअसल बेन स्टोक्स ने अपनी किताब में 2019 विश्व कप के दौरान भारत-इंग्लैंड के बीच हुए मैच का जिक्र करते हुए भारतीय टीम के रनों का पीछा करने के तरीके पर सवाल उठाया है। बेन स्टोक्स की किताब सामने आने के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सिकंदर बख्त ने इसका हवाला देते हुए एक बार फिर भारत पर विश्व कप में जान बूझकर हारने का आरोप लगाया था।

और पढ़ें: हरभजन सिंह ने बताया किस गुण के चलते धोनी की कप्तानी है सबसे अलग

बेन स्टोक्स ने इस पर जवाब देते हुए साफ किया था कि उन्होंने कभी भी ऐसा नहीं कहा कि भारत जान बूझकर उस मैच को हारा था, हालांकि बावजूद इसके बेन स्टोक्स को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। बर्मिंघम में खेले गये इस लीग मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाये थे जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी थी।

और पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर निराश हैं भुवनेश्वर कुमार, कहा- कमबैक मुश्किल

आत्मकथा के नाम पर किताब में कुछ भी लिख देते हैं खिलाड़ी

आत्मकथा के नाम पर किताब में कुछ भी लिख देते हैं खिलाड़ी

वहीं अब बेन स्टोक्स के इस दावे पर वेस्टइंडीज के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी माइकल होल्डिंग ने भी अपनी प्रतिक्रया दी है और कहा कि आजकल लोग चर्चा में रहने के लिये अपनी किताब में कुछ भी लिख देते हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा,' इन दिनों किताबों में कुछ भी लिख देते हैं, क्योंकि लोग अपनी राय के साथ बहुत अधिक स्वतंत्र है। जब वे किताबें लिखते हैं, तो उन्हें कई बार सुर्खियां बनाने की जरूरत होती है, लेकिन ईमानदारी से कहू, तो इस खेल को समझने वाले शायद ही इस नतीजे में पहुंचेंगे कि भारत ने जीतने की कोशिश नहीं की थी।'

भारत की कोशिश पर सवाल उठाने वालों को धोनी का दर्द नहीं दिखा

भारत की कोशिश पर सवाल उठाने वालों को धोनी का दर्द नहीं दिखा

माइकल होल्डिंग ने साफ किया कि भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका था लेकिन मैच के दौरान कभी भी नहीं लगा कि वह मैच को जीतना नहीं चाहता है। अगर आप धोनी के दर्द को देखेंगे कि कैसे चोटिल होने के बावजूद वो मैच जीतने के लिये खेल रहे थे तो आप समझ जायेंगे कि यह दावा सिर्फ चर्चा में रहने के लिये किया गया है।

उन्होंने कहा, 'यह वह गेम नहीं था, जिसे भारत को जीतना ही था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी यह कह सकता है कि खेल को खोने के लिए भारतीय टीम की कोई रणनीति थी। कई लोगो का उस खेल के बाद मानना था कि भारत अपना 100% नहीं लगा रहा हो, लेकिन मैंने महसूस किया कि ऐसा नहीं था। जब एमएस धोनी के चेहरे पर जो दर्द था उसने मुझे बताया कि वह इस मैच को जीतना चाहता था।'

रोहित-कोहली के सवाल पर भी बोले होल्डिंग

रोहित-कोहली के सवाल पर भी बोले होल्डिंग

बेन स्टोक्स ने अपनी किताब में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली की रणनीति पर भी सवाल उठाते हुए लिखा था कि टीम को जब 8 रन प्रति ओवर से रनों की दरकार थी उसके बावजूद यह खिलाड़ी विकेट बचाने की ओर ज्यादा देख रहे थे न कि तेजी से रन बनाने की ओर।

बेन स्टोक्स की इस बात का जवाब देते हुए होल्डिंग ने कहा,' मौजूदा समय में ज्यादातर टीम इसी रणनीति के साथ खेलती है कि अगर विकेट हाथ में रहे तो बाद के ओवरों में भी रन तेजी से बनाये जा सकते हैं। रोहित शर्मा-विराट कोहली ने भी शायद इसी रणनीति के तहत विकेट बचाने का प्रयास किया।'

Story first published: Saturday, May 30, 2020, 14:59 [IST]
Other articles published on May 30, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X