तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

PAK vs BAN: 12 महीने बाद टीम में लौटे इस खिलाड़ी ने बचाई पाकिस्तान की इज्जत, बना मैन ऑफ द मैच

नई दिल्ली। काफी मशक्कत और आईसीसी के अध्यक्ष शशांक मनोहर के दखल के बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची बांग्लादेश टीम को 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गये इस मैच में पाकिस्तान के लिये लंबे समय के बाद टीम में वापसी करने वाले शोएब मलिक ने जीत में अहम भूमिका निभाई। टीम में लगभग 12 महीने बाद वापसी करने वाले शोएब मलिक ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 58 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलाने में मदद की।

और पढ़ें: IND vs NZ: क्या भारत को मिल गया है दूसरा धोनी, चहल टीवी पर उठा बड़ा सवाल

बांग्लादेश की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाये जिसका पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के लिये यह आसान नहीं रहा। हालांकि अंत में शोएब मलिक की 58 रन की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 3 गेंद पहले मैच में जीत हासिल की। पाकिस्तान ने इस तरह से तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई।

और पढ़ें: IND vs NZ: टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ यह कारनामा, ऑकलैंड में बना बड़ा रिकॉर्ड

आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर रहने के लिये क्लीन स्वीप जरूरी

आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर रहने के लिये क्लीन स्वीप जरूरी

आईसीसी की टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज पाकिस्तान के लिये इस सीरीज में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करना जरूरी है अगर वह रैंकिंग में अपनी स्थिति को बरकरार रखना चाहते हैं। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के हाथों लगातार क्लीन स्वीप का सामना करने के बाद पाकिस्तान की पोजिशन खतरे में पड़ गई है। ऐसे में पाकिस्तान को लाहौर में ही खेले जाने वाले बाकी 2 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।

शोएब मलिक ने पाकिस्तान की डूबती नैया को बचाया, दिलाई जीत

शोएब मलिक ने पाकिस्तान की डूबती नैया को बचाया, दिलाई जीत

बांग्लादेश की ओर से दिये गये 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत खराब रही। पारी की दूसरी ही गेंद में शफीउल ने कप्तान बाबर आजम को बिना खाता खोले वापस पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद पारी के 5वें ओवर में मोहम्मद हाफीज भी 17 रन बनाकर आउट हो गये। यहां से टीम के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक ने एहसान अली के साथ पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिये अर्धशतकीय साझेदारी की।

81 रन के कुल स्कोर पर एहसान अली आउट हुए जिसके बाद निरंतर पाकिस्तान विकेट खोता रहा लेकिन दूसरे छोर पर खड़े शोएब मलिक ने टीम की उम्मीदों को टूटने नहीं दिया और 45 गेंद में 5 चौके की मदद से 58 रन बनाये और टीम को जीत दिलाई। बांग्लादेश की तरफ से शफीउल इस्लाम ने 2 विकेट लिए।

अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर देने में नाकाम रही बांग्लादेश

अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर देने में नाकाम रही बांग्लादेश

इससे पहले बांग्लादेश की टीम के लिये सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम (41 गेंदों पर 43) और तमीम इकबाल (34 गेंदों पर 39) ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाये। नईम ने दो छक्के और तीन चौके तथा तमीम ने चार चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान महमुदुल्लाह ने 14 गेंदों पर 19 रन बनाये। हालांकि बांग्लादेश के खिलाड़ी अपने सलामी बल्लेबाजों से मिली अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदल पाने में नाकाम रहे और 20 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट खोकर 141 रन ही बना पाये।

पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और शादाब खान ने एक-एक विकेट लिया।

Story first published: Sunday, January 26, 2020, 11:54 [IST]
Other articles published on Jan 26, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X