तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

RR vs KKR: पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी कोलकाता, इन बदलवों के साथ उतरी राजस्थान

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 18वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर दोनों टीमें 3 मैचों में हार का सामना करने के बाद जीत की राह पर वापस लौटने के लिये उतरी है। ऐसे में किसी एक टीम का जीत की पटरी पर लौटना तो तय नजर आ रहा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने केकेआर के खिलाफ इस मैच में अपनी प्लेइंग 11 को 2 बदलाव किया है।

राजस्थान की टीम ने सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा की जगह युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और श्रेयस गोपाल की जगह जयदेव उनादकट को शामिल करने का काम किया है। वहीं केकेआर की टीम ने भी एक बदलाव करने का काम किया है और कमलेश नागरकोटी की जगह शिवम मावी को बुलाया है।

और पढ़ें: RR vs KKR: क्या शुबमन गिल की जगह सुनील नरेन से करानी चाहिये ओपनिंग, जानें क्या बोले अजीत आगरकर

दोनों टीमों के लिये इस सीजन टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी मुश्किल का सबब बनी हुई है। जहां पर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस सीजन पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट खोने का काम किया है तो वहीं पर केकेआर की टीम इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज हैं। राजस्थान के लिये संजू सैमसन ने पहले मैच में शतक लगाने का काम किया लेकिन उसके बाद से उनका बल्ला लगातार खामोश रहा है, तो वहीं पर जोस बटलर भी सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं।

वहीं पर केकेआर के लिये शुबमन गिल और राहुल त्रिपाठी 4 मैचों में 100 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर सके हैं तो कप्तान इयोन मोर्गन का बल्ला भी पूरी तरह से खामोश रहा है। वहीं दिनेश कार्तिक भी सिर्फ छोटी-छोटी पारियां खेल सके हैं।

और पढ़ें: IPL 2021: आकाश चोपड़ा ने बताया राजस्थान रॉयल्स की वापसी का रास्ता, जानें कैसे जीतेगी मैच

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान ), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11: नितीश राणा, शुबमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।

Story first published: Saturday, April 24, 2021, 19:05 [IST]
Other articles published on Apr 24, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X