तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

शाकिब अल हसन ने किया अपनी ऑल टाइम ODI टीम का ऐलान, धोनी समेत 3 दिग्गजों को दी जगह

Shakib-Al-Hasan select these Indian legends in his all time ODI 11 | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपनी ऑल टाइम ODI XI का ऐलान किया है जिसमें उन्होंने 3 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है और इसकी कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के नाम की है। शाकिब ने अपनी इस लिस्ट में खुद को भी शामिल किया है। शाकिब अल हसन ने अपनी टीम की प्लेइंग 11 में ओपनिंग की जिम्मेदारी भारत और पाकिस्तान के दो सबसे महान बल्लेबाजों को दी है। शाकिब की इस टीम में पाकिस्तान की ओर से सईद अनवर को शामिल किया गया है तो वहीं पर भारत की ओर से क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को जगह दी गई है।

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी थी और अभी भी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं पर दूसरी ओर सईद अनवर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी स्टाइल से गेंदबाजों को अपना शिकार बनाया। शाकिब अल हसन ने अपनी प्लेइंग 11 में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी शामिल किया है।

और पढ़ें: CPL 2021: रसेल की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर थलाइवाज ने रचा इतिहास, हासिल की सीपीएल की सबसे बड़ी जीत

भले ही क्रिस गेल ने अपने पूरे करियर में ओपनिंग की है लेकिन उनके मैच जिताऊ पारियों के चलते शाकिब अल हसन की लाइन अप में तीसरे पायदान पर जगह बनाई। वहीं पर कोहली की बात करें तो मौजूदा समय में उनके जैसा रन मशीन शायद ही कोई है और वह कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।

इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस का नाम भी शामिल है जिन्हें पांचवे नंबर पर रखा गया है, वहीं छठे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को शामिल किया है। शाकिब अल हसन ने धोनी को न सिर्फ टीम की विकेटकीपिंग का जिम्मा दिया है बल्कि टीम का कप्तान भी बनाया है। अपने जमाने में जैक कैलिस ने खेल के सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं पर धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान रहे हैं, जिनकी विकेटकीपिंग स्किल और कप्तानी की तुलना किसी से नहीं की जा सकती।

और पढ़ें: IND vs ENG: हेडिंग्ले में भारत को मिली विशाल हार, कोहली ने लगाई शर्मनाक रिकॉर्डों की झड़ी, देखें आंकड़े

शाकिब अल हसन ने स्पोर्टसकीड़ा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इस लिस्ट में खुद को 7वें पायदान पर रखा है। गौरतलब है कि शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश की टीम के लिये कई सारी ऐतिहासिक और यादगार जीत दिलाने में मदद की है। शाकिब ने अपने लाइन अप में मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न को दो अन्य स्पिन गेंदबाजों के रूप में शामलि किया है। दोनों स्पिन गेंदबाजों ने कई सारे बल्लेबाजों का करियर खराब किया है।

वहीं पर आखिरी दो स्लॉट के लिये तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है जिसमें शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान के वसीम अकरम और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा को जगह दी है। जहां अकरम के पास गेंद को गति देने का टैलेंट रहा तो वहीं पर मैक्ग्रा के पास गेंद को स्विंग कराने की ताकत थी।

शाकिब अल हसन की ODI XI: सचिन तेंदुलकर, सईद अनवर, क्रिस गेल, विराट कोहली, जैक कैलिस, एम एस धोनी (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, वसीम अकरम, ग्लेन मैकग्रा।

Story first published: Sunday, August 29, 2021, 1:19 [IST]
Other articles published on Aug 29, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X