तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सौरव गांगुली ने बताया कैसा है BCCI अध्यक्ष के पद पर चुना जाना, कहा- याद आया साल 2000

Sourav Ganguly होंगे BCCI के New President, आज करेंगे नामांकन | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अनौपचारिक मीटिंग में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को सर्वसम्मति से बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। हालांकि सौरव गांगुली को आज इस पद के लिए नामांकन करना जरूरी है ताकि 23 अक्टूबर को होने वाली सालाना बैठक में इसकी औपचारिक घोषणा की जा सके। बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनाये जाने की खबरें सामने आने के बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि यह जिम्मेदारी उन्हें उनकी कप्तानी की याद दिलाती है। सौरव गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी उस वक्त पर मिल रही है जिस वक्त बीसीसीआई की छवि काफी धूमिल हो चुकी है ठीक वैसे ही जैसे कि साल 2000 में भारतीय टीम के साथ मैच फिक्सिंग विवाद के बाद टीम की कमान संभालने का मौका मिला था।
गौरतलब है कि 11 जून, 1992 में वनडे करियर का डेब्यू करने वाले सौरव गांगुली को 2000 में उस वक्त लीडरशिप का मौका मिला, जब भारतीय क्रिकेट को मैच फिक्सिंग से दो-चार होना पड़ा था। गांगुली ने कप्तानी संभाली और फिर दुनिया को एक महान लीडरशिप से रूबरू करवाया।

सौरव गांगुली ने अपनी नई जिम्मेदारी को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि यह उनके लिए बड़ा मौका है।

और पढ़ें: 4 भारतीय खिलाड़ी जो हैं घरेलू मैचों में सुपरस्टार पर फिर भी टीम इंडिया में पहुंचने का इंतजार

उन्होंने कहा, 'यह कुछ अच्छा करने का सुनहरा मौका है क्योंकि मैं ऐसे समय में कमान संभालने जा रहा हूं जब पिछले 3 साल से बोर्ड की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। इसकी छवि बहुत खराब हुई है। मेरे लिए यह कुछ अच्छा करने का सुनहरा मौका है ।'

घरेलू क्रिकेटरों की सही ट्रेनिंग पर जोर देते हुए गांगुली ने कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों की देखभाल होगी। पूर्व कप्तान और अब खेल प्रशासक का इरादा भारतीय क्रिकेट के सभी पक्षों से मिलने का और सारे काम करने का है जो पिछले 33 महीने में प्रशासकों की समिति नहीं कर सकी।

उन्होंने अपनी योजना स्पष्ट करते हुए कहा,'पहले मैं सभी से बात करूंगा और फिर फैसला लूंगा। मेरी प्राथमिकता प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों की देखभाल करना होगा। मैं 3 साल से सीओए से भी यही कहता आया हूं, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी। सबसे पहले मैं प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति दुरुस्त करूंगा।'

और पढ़ें: IND vs SA: भारत की ऐतिहासिक जीत पर कोहली के मुरीद हुए दिग्गज खिलाड़ी, सचिन-सहवाग ने ऐसे दी बधाई

आपको बता दें कि सौरव गांगुली ने अध्यक्ष पद की होड़ में बृजेश पटेल को पछाड़ दिया है और अब इस पद के लिए अकेले उम्मीदवार हैं।

पूर्व कप्तान ने कहा,'आपको दोपहर 3 बजे तक इंतजार करना होगा। निश्चित तौर पर यह बहुत अच्छा अहसास है क्योंकि मैंने देश के लिये खेला है और कप्तान रहा हूं ।'

सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद की चुनौतियां और भविष्य पर अपनी सोच बताई।

सौरव गांगुली ने कहा,'यह विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा संगठन है और जिम्मेदारी तो है ही, चाहे आप निर्विरोध चुने गए हों या नहीं। भारत क्रिकेट की महाशक्ति है तो यह चुनौती भी बड़ी होगी।'

और पढ़ें: आईसीसी ने पोस्ट की रवि शास्त्री की तस्वीर, फैन्स ने सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

कूलिंग ऑफ अवधि के कारण उन्हें जुलाई में पद छोड़ना होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 18000 से अधिक रन बना चुके पूर्व कप्तान ने कहा कि निर्विरोध चुना जाना ही बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

Story first published: Monday, October 14, 2019, 12:03 [IST]
Other articles published on Oct 14, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X