तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विराट कोहली का खुलासा, बताया किन 2 खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी करना पसंद

नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस की बीमारी से जूझ रहे लोगों की टेंशन के बीच इन दिनों खिलाड़ी मैदान छोड़कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। लॉकडाउन की टेंशन को भुलाकार यह खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस फेहरिस्त में इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन का भी नाम है जो कि आजकल सोशल मीडिया पर लाइव चैट के जरिये दिग्गज खिलाड़ियों का इंटरव्यू करते नजर आ रहे हैं।

और पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने बताया न्यूजीलैंड में क्यों हारी भारतीय टीम

इसी लड़ी में केविन पीटरसन ने गुरुवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ बातचीत की और कई सवाल पूछे। इस दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बताया कि किस वजह से उनके खेल में इतना परिवर्तन आया और कौन से ऐसे 2 खिलाड़ी हैं जिनके साथ वो बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं।

और पढ़ें: माइकल वॉन ने बताया कैसे आयोजित कराया जा सकता है IPL 2020, विश्व कप में मिलेगा फायदा

कोहली ने बताया किस बल्लेबाज की स्लेजिंग करने से बचेंगे

कोहली ने बताया किस बल्लेबाज की स्लेजिंग करने से बचेंगे

विराट कोहली ने पीटरसन के साथ बात करते हुए यह भी बताया कि वह मैदान के दौरान किस खिलाड़ी के खिलाफ स्लेजिंग करने से बचेंगे। विराट ने कहा कि वह अपने जीवन में कभी एबी डिविलियर्स के खिलाफ कभी भी स्लेजिंग नहीं करेंगे, क्योंकि वह उनका काफी सम्मान करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘आपसी सम्मान के मामले में आईपीएल की बड़ी भूमिका रही है। मैं कभी एबी के साथ ऐसा (छींटाकशी) नहीं कर पाऊंगा। हमारे बीच ऐसी मित्रता है जो इन चीजों से काफी अधिक समय तक बरकरार रहेगी।'

क्रिकेट के इस प्रारूप को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं विराट कोहली

क्रिकेट के इस प्रारूप को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं विराट कोहली

पीटरसन के साथ बातचीत के दौरान विराट कोहली ने क्रिकेट में अपने पसंदीदा प्रारूप के बारे में बात करते हुए इस बात का खुलासा किया कि वह सबसे ज्यादा किस फॉर्मेट को खेलना पसंद करते हैं।

पसंदीदा प्रारूप के बारे में पूछे जाने पर भारतीय कप्तान ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट। मैंने पांच बार यह कहा, क्योंकि यह जीवन का प्रतिनिधित्व करता है। आप रन बनाओ या नहीं, जब अन्य बल्लेबाजी कर रहे हों तो आपको ताली बजानी होती है। आपको अपने कमरे में वापस लौटने के बाद अगले दिन उठकर फिर मैदान में उतरना पड़ता है।'

कोहली ने बताया कैसे भारतीय टीम बनी फील्डिंग में नंबर 1

कोहली ने बताया कैसे भारतीय टीम बनी फील्डिंग में नंबर 1

इस दौरान विराट कोहली ने बताया कि कैसे उनकी वजह से भारतीय टीम के फील्डिंग स्तर में बदलाव आया और उनकी टीम आज दुनिया की नंबर 1 फील्डिंग टीमों में से एक बन गई है।

उन्होंने कहा,'इस बदलाव का केंद्र होना मेरे लिए किस्मत की बात थी। मैंने देखा कि हममें क्या कमी है और विश्व क्या कर रही है तथा हमें उनसे क्या हासिल करने की जरूरत है। इसलिए मैं भाग्यशाली था कि मुझे इन खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला।'

विराट कोहली ने बताया किन 2 खिलाड़ियों के साथ बैटिंग करना पसंद

विराट कोहली ने बताया किन 2 खिलाड़ियों के साथ बैटिंग करना पसंद

विराट कोहली ने इंटरव्यू के दौरान इस बारे में भी बताया कि वह करियर में किन 2 बल्लेबाजों के साथ बैटिंग करना पसंद करेंगे। इस बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा कि उन्हें डिविलियर्स और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ बल्लेबाजी करना सबसे अधिक पसंद है।

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मुझे उन लोगों के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है जो विकेटों के बीच मेरी दौड़ को समझते हैं। आपको मेरे रन लेने के फैसलों को समझना होगा। मुझे धोनी और डिविलियर्स के साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है, हमें रन लेने के लिए बोलने की जरूरत नहीं होती क्योंकि हम एक दूसरे को देखते हैं और हमें पता है कि कब रन लेना है।'

Story first published: Friday, April 3, 2020, 14:47 [IST]
Other articles published on Apr 3, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X