तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Video: अब PSL में 'कश्मीर' टीम की कप्तानी करना चाहते हैं शाहिद अफरीदी, PCB से लगाई गुहार

Shahid Afridi urges PCB to include Kashmir Team in upcoming Pakistan Super League | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहने वाले शाहिद अफरीदी हाल ही में एक बार फिर सुर्खियों में छाये रहे। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कोरोना पीड़ितों की मदद के नाम पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कश्मीर को लेकर अफरीदी की अनरगल बातों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसमें वह भारत के खिलाफ जहर उगलते नजर आ रहे थे। इस वीडियो के सोशल मीडिया वायरल होने के बाद अफरीदी को भारतीय फैन्स की तरफ से जबरदस्त फटकार का सामना करना पड़ा।

और पढ़ें: तो अब गेंद पर लार का इस्तेमाल हो जायेगा बैन, अनिल कुंबले के नेतृत्व में ICC ने दिया प्रस्ताव

इस फेहरिस्त में कई भारतीय खिलाड़ियों ने अफरीदी पर पलटवार किया तो वहीं शाहिद अफरीदी फाउंडेशन की मदद की गुहार लगाने वाले हरभजन सिंह औऱ युवराज सिंह ने उनके साथ अपनी दोस्ती तोड़ ली। हालांकि इस बीच शाहिद अफरीदी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से घरेलू टी20 लीग में कश्मीर की एक अलग टीम बनाने की मांग करते नजर आ रहे हैं।

और पढ़ें: फैन्स के लिये खुशखबरी, 4 महीने के अंदर 2 विश्व कप की मेजबानी कर सकता है भारत

कश्मीर की अलग टीम चाहते हैं अफरीदी

कश्मीर की अलग टीम चाहते हैं अफरीदी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उसी सभा का हिस्सा है जहां पर शाहिद अफरीदी भारत के खिलाफ जहर उगलते नजर आ रहे थे। इस वीडियो में अफरीदी को साफ-साफ पीसीबी से कश्मीर की अलग टीम बनाने की अपील करते हुए सुना जा सकता है।

उन्होंने कहा, 'मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कहना चाहता हूं कि अगली बार जब वह पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) का आयोजन करे तो एक नई टीम कश्मीर की भी शामिल करे। मैं उस टीम की अपने आखिरी क्रिकेटिंग साल में कप्तानी करना चाहूंगा। मैं पीसीबी से गुजारिश करूंगा कि अगली फ्रैंचाइजी 'कश्मीर' की हो।'

POK में स्टेडियम और क्रिकेट अकादमी बनाना चाहते हैं अफरीदी

उल्लेखनीय है कि साल 2020 में आयोजित हुए पीएसएल के दौरान वह मुल्तान सुल्तान की टीम का हिस्सा थे। इस वीडियो में अफरीदी यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि वह टैलेंटेड खिलाड़ियों को कराची ले जाकर ट्रेनिंग देने की इच्छा रखते हैं।

अफरीदी जहां बोल रहे थे वहां के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यहां एक स्टेडियम, एक क्रिकेट अकादमी होनी चाहिए। मैं कराची से यहां आकर अकादमी को मदद करने के लिए तैयार हूं। मैंने सुना है कि यहां 125 क्लब हैं, एक टूर्नामेंट का आयोजन होना चाहिए। मैं मैच देखने आऊंगा। जो यहां अच्छा करेंगे वे मेरे साथ कराची में रहकर प्रैक्टिस कर सकते हैं। मैं उनकी पढ़ाई का भी ख्याल रखूंगा।'

भारतीय खिलाड़ियों से मिला था करारा जवाब

भारतीय खिलाड़ियों से मिला था करारा जवाब

गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी के कश्मीर और भारत के खिलाफ जहर उगलने के बाद कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिये जबरदस्त लताड़ लगाई थी। जहां युवराज सिंह ने लोगों से माफी मांगते हुए कहा थी कि वह अब शाहिद अफरीदी का समर्थन नहीं करेंगे तो वहीं हरभजन सिंह ने कहा था कि उन्हें अपनी हद में रहना चाहिये और वो भूल जायें कि भविष्य में यह खिलाड़ी कभी भी मदद के लिये अपील करेंगे। इन खिलाड़ियों के अलावा गौतम गंभीर, सुरेश रैना और शिखर धवन ने भी अफरीदी को जबरदस्त लताड़ लगाई थी।

Story first published: Thursday, May 21, 2020, 15:05 [IST]
Other articles published on May 21, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X