तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Year Ender: साल की वो 4 बेस्ट टेस्ट पारियां जिन्हें देख उड़ जाते हैं होश, 4 गुना हो जाता है रोमांच

नई दिल्ली। दशक के आखिरी साल के रूप में 2019 कई मायनों में यादगार रहा। इंग्लैंड ने अपने घर में आयोजित हुए विश्व कप में पहला खिताब जीता तो भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती। टेस्ट प्रारूप को और लोकप्रिय बनाने के लिये आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत की तो टेस्ट प्रारूप में भारत ने कोई मैच नहीं हारा। रोहित शर्मा ने टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी करते हुए 500 से ज्यादा रन बनाये तो एशेज में बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के मुंह से जीत छीन कर इंग्लैंड को हार से बचाया।

और पढ़ें: SA vs ENG: एंडरसन के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने नाम किया यह बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने

साल 2019 के खत्म होने से पहले आइये एक नजर इस साल की उन टेस्ट पारियों पर डालते हैं जिन्होंने सीमित ओवर प्रारूप से ज्यादा रोमांच पैदा किया और साबित किया कि क्यों टेस्ट क्रिकेट को असली क्रिकेट कहा जाता है। इन पारियों के चयन के लिये पैमाने के तौर पर हमने मैच के मुश्किल हालात को रखा है।

और पढ़ें: AUS vs NZ: कौन है सिडनी टेस्ट में शामिल होने वाला यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, देखें आंकड़े

आइये एक नजर डालते हैं साल की सर्वश्रेष्ठ पारियों पर-

कुशल परेरा, श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, डरबन

कुशल परेरा, श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, डरबन

डरबन के मैदान पर श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए इस मैच में कुशल परेरा ने नाबाद 153 रन बनाकर अपनी टीम को न सिर्फ हार से बचाया बल्कि यादगार जीत दिलाई। साउथ अफ्रीका की सबसे तेज पिचों में से एक डरबन पर कुशल परेरा ने फर्नाडो के साथ आखिरी विकेट के लिये 78 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 191 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 259 रनों बनाये और श्रीलंका के लिये 304 रनों का लक्ष्य रखा।

रनों का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम ने 226 रन के स्कोर पर 9 विकेट खो दिये थे। ऐसे में आखिरी विकेट के लिए कुशल परेरा ने विश्व फर्नांडो के साथ समझदारी भरी पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। इस साझेदारी के दौरान फर्नांडो ने 27 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 6 रन बनाए जबकि परेरा ने 71 रनों का योगदान दिया।

बेन स्टोक्स, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, एशेज सीरीज, हेडिंग्ले

बेन स्टोक्स, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, एशेज सीरीज, हेडिंग्ले

इंग्लैंड में आयोजित हुए विश्व कप के फाइनल मैच में अपनी हीरो वाली पारी के दम पर पहला खिताब जिताने के बाद बेन स्टोक्स ने एशेज में भी कमाल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कंगारूओं के मुंह से जीत छीनकर सीरीज को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई।

हेडिंग्ले के मैदान पर हुए इस मैच में बेन स्टोक्स ने नाबाद 135 रन बनाये। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम जोफ्रा ऑर्चर के सामने टिक नहीं पाई और पहली पारी में सिर्फ 179 रन बना पाई। लेकिन कंगारू टीम ने जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और जेम्स पैटिनसन की गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को सिर्फ 67 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 246 रन बनाये जिसके चलते इंग्लैंड के सामने जीत के लिये 359 रनों की दरकार थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 286 रन पर 9 विकेट हासिल कर लिये थे। इंग्लैंड को जीत के लिये 73 रन की दरकार थी और सामने थे जैक लीच और बेन स्टोक्स।

कंगारू टीम जीत से सिर्फ 1 विकेट दूर थी लेकिन बेन स्टोक्स ने हार नहीं मानी और आखिरी विकेट के लिये ताबड़तोड़ 78 रन जोड़े। वहीं दूसरे छोर पर लीच ने भी स्टोक्स का भरपूर साथ देते हुए 17 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 1 रन बनाये, जबकि बेन स्टोक्स ने बड़े शॉट खेले और टीम को जीत दिलाई।

रोहित शर्मा, भारत बनाम साउथ अफ्रीका, विशाखापट्टनम

रोहित शर्मा, भारत बनाम साउथ अफ्रीका, विशाखापट्टनम

भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाजी में डेब्यू कर रहे थे। इस प्रारूप में वह पहले मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरते थे। हालांकि टीम मैनेजमेंट के फैसले के बाद वह पहली बार इस प्रारूप में सलामी बल्लेबाजी में डेब्यू करने वाले थे।

अभ्यास मैच के दौरान जब रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे थे तो तीसरी ही गेंद पर 1 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन लौटना पड़ा था, इसके चलते उन पर अतिरिक्त दबाव था। लेकिन रोहित शर्मा ने इस मैच में उतरते ही शानदार बल्लेबाजी की और इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया।

रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिये 317 रनों की साझेदारी की। जहां मयंक अग्रवाल ने अपना दोहरा शतक पूरा किया वहीं डेब्यू करते हुए रोहित शर्मा ने 135 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी से अपने ऊपर का दबाव हटा दिया और भारत को 203 रनों से विशाल जीत दिलाई।

डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, एडिलेड

डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, एडिलेड

आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची पाकिस्तान की टीम एडिलेड में अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरी थी। इस मैच में उसे डेविड वॉर्नर की चुनौती का सामना करना पड़ा। डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में नाबाद 335 रनों की पारी खेली जो कि पाकिस्तान के खिलाफ बनाया गया किसी बल्लेबाज का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था।

डेविड वॉर्नर जिस तरह से खेल रहे थे यह साफ लग रहा था कि वह ब्रायन लारा के 400 रनों की पारी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे लेकिन टिम पेन की पारी घोषित करने के चलते उन्हें अपने रनों का सफर 335 पर रोकना पड़ा। हालांकि उन्होंने मार्क टेलर के 334 रनों की पारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

डेविड वॉर्नर ने अपनी इस पारी के पीछे भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग को श्रेय देते हुए कहा कि सहवाग ने 2008 में आईपीएल के दौरान उनसे कहा था कि वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार बल्लेबाज बन सकते हैं।

Story first published: Friday, December 27, 2019, 15:14 [IST]
Other articles published on Dec 27, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X