तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

महिला MMA वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल की तारीख आई सामने, फेयरटेक्स से भिड़ेंगी ऋतु फोगाट

Ritu Phogat
Photo Credit: Press Release

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़े महिला एमएमए टूर्नामेंट ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल मैच की तारीख सामने आ गई है जिसमें भारत की महिला रेसलर ऋतु "द इंडियन टाइग्रेस" फोगाट का सामना वर्ल्ड चैम्पियनशिप के खिताब के लिये स्टैम्प फेयरटेक्स से होगा। भारतीय मिक्स्ड मार्शल आर्टस के इतिहास का यह ऐतिहासिक मुकाबला शुक्रवार, 3 दिसंबर को आयोजित होने वाले ONE: WINTER WARRIORS के मेन इवेंट में खेला जायेगा। अगर ऋतु फोगाट फाइनल मैच जीतने में कामयाब हो जाती हैं तो वर्ल्ड चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली महिला एमएमए रेसलर बन जायेगी, जबिक अर्जन भुल्लर के बाद यह कारनामा करने वाली दूसरी एथलीट बन जायेंगी।

ऋतु फोगाट ने क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल में क्रमशः मेंग बो और जेनेलिन ओलसिम को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया है। भारतीय रेसलिंग सुपरस्टार के सुधरे हुए स्ट्राइकिंग गेम ने भी उन्हें यहां तक पहुंचने में काफी मदद की है।

और पढ़ें: T20 WC जीत के बाद एडम जाम्पा ने उड़ाई माइकल वॉन की भविष्यवाणी की धज्जियां, पोस्ट कर साधा निशाना

दूसरी ओर, स्टैम्प ने एल्योना रसोहायना और जूली मेज़ाबार्बा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। उनके लिए चाहे 2021 की शुरुआत अच्छी ना रही हो, लेकिन ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के शानदार प्रदर्शन से उनका आमविश्वास काफी बढ़ गया है।

फोगाट और स्टैम्प दोनों ही बेहतरीन फाइटर्स हैं और इस मैच की विजेता को सिल्वर बेल्ट के अलावा "अनस्टॉपेबल" एंजेला ली के खिलाफ ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड टाइटल मैच मिलने वाला है। जब इतना कुछ दांव पर लगा हो तो जाहिर तौर पर ये मुकाबला बहुत खास होने वाला है।

ONE: WINTER WARRIORS के लिए 5 अन्य मुकाबलों की घोषणा भी की गई है। मेन इवेंट में रेगिअन इरसल को इस्लाम मुर्ताज़ेव के खिलाफ अपने ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल का बचाव करना होगा। इरसल अपनी बेल्ट को लगातार तीसरी बार डिफेंड करते हुए अपने ONE रिकॉर्ड को 6-0 का करना चाहेंगे।

और पढ़ें: IND vs NZ: 'उसे पता है क्या करने की जरूरत है', हार्दिक के बाहर होने पर केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान

इसके अलावा चिउ जियानलियांग और हिरोकी अकिमोटो बेंटमवेट किकबॉक्सिंग बाउट में आमने-सामने होंगे। दूसरी ओर BJJ लैजेंड मार्कस "बुशेशा" अल्मेडा की भिड़ंत "माइटी वॉरियर" कांग जी वॉन, #5 रैंक के कंटेंडर सायिद हुसैन अर्सलानअलीएव का टिमोफी नास्तुकिन से रीमैच होगा।

यहां देखिए किसका सामना किससे होगा:

  • रेगिअन इरसल vs इस्लाम मुर्ताज़ेव (ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल)
  • स्टैम्प फेयरटेक्स vs ऋतु फोगाट (एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल)
  • चिउ जियानलियांग vs हिरोकी अकिमोटो (किकबॉक्सिंग - बेंटमवेट)
  • सायिद हुसैन अर्सलानअलीएव vs टिमोफी नास्तुकिन (MMA - लाइटवेट)
  • मार्कस अल्मेडा vs कांग जी वॉन (MMA - हेवीवेट)
  • हू योंग vs युया वाकामत्सु (MMA - फ्लाइवेट)

Story first published: Monday, November 15, 2021, 21:57 [IST]
Other articles published on Nov 15, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X