तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs NZ: 'उसे पता है क्या करने की जरूरत है', हार्दिक के बाहर होने पर केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। टी20 विश्वकप के फाइनल में हार के बाद अब न्यूजीलैंड की टीम 3 मैचों की टी20 और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिये भारत आ रही है, जिसके लिये बीसीसीआई ने पहले ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिये कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है जिसमें हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है। हार्दिक पांड्या यूएई में खेले गये टी20 विश्वकप में टीम का हिस्सा रहे थे लेकिन अब माना जा रहा है कि उन्हें लंबे समय के लिये बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और जब तक वो अपनी फिटनेस को पूरी तरह से साबित नहीं कर देंगे उनकी वापसी मुश्किल है।

और पढ़ें: रेसिज्म केस में माइकल वॉन को लगा बड़ा झटका, अब आदिल राशिद ने भी की तय किये आरोप

हार्दिक की टीम में वापसी को लेकर भारतीय टीम के नये उपकप्तान केएल राहुल ने बात करते हुए अपनी राय रखी और कहा कि वो काफी स्मार्ट क्रिकेटर हैं। हार्दिक अच्छे से जानते हैं कि अगली सीरीज में वापसी के लिये उन्हें क्या करने की दरकार है।

और पढ़ें: IPL 2022 में डेविड वॉर्नर पर कौन सी टीम लगायेगी दांव, ब्रैड हॉग ने नीलामी को लेकर की भविष्यवाणी

हार्दिक जानता है क्या करना है

हार्दिक जानता है क्या करना है

सोमवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए केएल राहुल ने कहा,'सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि ऐसा कुछ हुआ है, लेकिन मुझे इतना पता है कि हार्दिक को अच्छे से पता है कि टीम को उनसे किस चीज की उम्मीद है और वापसी करने के लिये उन्हें क्या करने की जरूरत है। वह काफी स्मार्ट हैं और अच्छे से समझते हैं कि वापसी के लिये क्या करना है।'

उल्लेखनीय है कि टी20 विश्वकप में हार्दिक पांड्या एक ऑलराउंडर के तौर पर अपना प्रभाव छोड़ पाने में नाकाम रहे। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये पहले मैच में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की और भारत को छठे गेंदबाज की कमी खली। हालांकि जब न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी की तो 8 ओवर्स में 40 रन देकर कोई विकेट नहीं चटका पाये।

राहुल द्रविड़ का आना सीखने का बड़ा मौका

राहुल द्रविड़ का आना सीखने का बड़ा मौका

टी20 विश्वकप की कड़वी यादों को भुलाकर अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसका आगाज जयपुर (17 नवंबर) में खेले जाने वाले मैच के साथ होगा। इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल रहे हैं तो केएल राहुल उपकप्तान बने हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राहुल ने कहा,'जी हां, इस सीरीज में मुझे अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है लेकिन लंबे समय से मैंने इसका लुत्फ उठाया है। यहां पर हमारे लिये सबसे अहम ड्रेसिंग रूम में एक ऐसा वातावरण तैयार करना होगा जिसमें खिलाड़ी खुशी के साथ अपनी बात रखने में सहज महसूस करें। राहुल द्रविड़ भी टीम के साथ जुड़ रहे हैं और हम अगले दो हफ्तों तक इस नये कोचिंग स्टाफ के साथ काम करने की ओर देख रहे हैं।'

हमेशा से टीम मैन रहे हैं द्रविड़

हमेशा से टीम मैन रहे हैं द्रविड़

भारतीय टीम में राहुल द्रविड़ के जुड़ने के प्रभाव पर बात करते हुए राहुल ने कहा,'देखिये मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं उन्हें काफी लंबे समय से जानता हूं। जब मैं युवा था तो मेरी कोशिश थी कि मैं उनकी तरह दिमाग का इस्तेमाल कर सकूं। वह कर्नाटक की टीम में हमारे लिये काफी मददगार साबित हुए थे, वह देश के किसी भी खिलाड़ी की मदद करने में आगे रहते हैं, ऐसे में उन्हें यहां पर टीम के साथ देखकर काफी खुशी हो रही है, उनका सेटअप में शामिल होना हमारे लिये सीखने का बहुत बड़ा मौका है।'

केएल राहुल ने नये कोच पर आगे बात करते हुए कहा,'हम सभी जानते हैं कि राहुल द्रविड़ क्रिकेट जगत का कितना बड़ा नाम हैं। यह हम सब के लिये सीखने का बहुत बड़ा मौका है जो कि हमें क्रिकेटर के तौर पर बेहतर होने में मदद करेगा। जब कोचिंग की बात आती है तो मैं उनके अंडर इंडिया ए के सेटअप में कई बार खेल चुका हूं। वह उन दिग्गजों में से एक हैं जिनके पास खेल को लेकर अच्छी समझ है और एक ऐसा एटमॉस्फियर तैयार करते हैं जो सभी के लिये सहज हो जाता है। वह हमेशा से ही एक टीम मैन रहे हैं।'

Story first published: Monday, November 15, 2021, 20:51 [IST]
Other articles published on Nov 15, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X