तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

एबी डिविलियर्स के वो 4 अटूट रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना विराट कोहली-रोहित शर्मा के लिये भी मुश्किल

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के अहम खिलाड़ी और साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स आज (सोमवार, 17 फरवरी) अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका यह खिलाड़ी अभी भी फ्रैंचाइजी आधारित टी20 लीग में सक्रिय है। हालांकि साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने उम्मीद जताई है कि वह 2020 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप में एक बार फिर अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे और विश्व कप का अकाल खत्म करने में अहम भूमिका निभायेंगे।

और पढ़ें: T20 World Cup में एबी डिविलियर्स का खेलना हुआ तय, इस शर्त पर टीम में करेंगे वापसी

उनके जन्मदिन के मौके पर आइये उन 4 रिकॉर्ड की बात करें जिन्हें एबी डिविलियर्स ने बनाया था और यह रिकॉर्ड आज भी अटूट बना हुआ है। और इन रिकॉर्ड को देखते हुए लग रहा है कि निकट भविष्य में इनका टूट पाना मुश्किल है फिर चाहे वो भारत के विराट कोहली हो या रोहित शर्मा।

और पढ़ें: U19 CWC: फाइनल में गाली गलौज पर बांग्लादेशी खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी, बताया- क्यों की थी बदतमीजी

30 ओवर के बाद शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी

30 ओवर के बाद शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो बार 30वें ओवर के बाद बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा किया। एबी डिविलियर्स ने पहली बार भारत के खिलाफ साल 2010 में खेलते हुए 33वें ओवर में अपनी पारी का आगाज किया और शतकीय पारी खेली। इसके बाद साल 2015 में जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए डिविलियर्स ने 39वें ओवर में आकर शतक पूरा किया और इस मैच में 149 रनों की पारी खेली।

सबसे तेज 50,100 और 150 बनाने का रिकॉर्ड

सबसे तेज 50,100 और 150 बनाने का रिकॉर्ड

अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान एबी डिविलियर्स ने 20 हजार से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाये हैं। इस दौरान डिविलियर्स ने 25 वनडे शतक, 53 अर्धशतक जबकि टेस्ट में 22 शतक और 46 अर्धशतक लगाये हैं। इस दौरान डिविलियर्स के नाम वनडे में सबसे तेज सेंचुरी, हॉफ सेंचुरी और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है।

सबसे तेज शतक लगाने के मामले में एबी डिविलियर्स ने न्यूजलैंड के कोरी एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ा। एंडरसन ने 36 गेंदों में शतक लगाया था जबकि डिविलियर्स ने 31 गेंदों में शतक पूरा किया। कोरी एंडरसन ने 2014 में 36 गेंदों पर शतक लगाया था। इतना ही नहीं डिविलियर्स के नाम 64 गेंद में 150 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है।

डिविलियर्स ने ऐसे बनाये अटूट रिकॉर्ड

डिविलियर्स ने ऐसे बनाये अटूट रिकॉर्ड

उन्होंने यह रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के खिलाफ साल 2015 में जोहान्सबर्ग में बनाया था। साउथ अफ्रीका के दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीरी बल्लेबाजों ने जमकर धुलाई की और 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 439 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसी मैच में डिविलियर्स ने पहले मात्र 19 मिनट के अंदर 16 गेंदों की मदद से वनडे की सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके लिए उन्होंने 3 चौके और ताबड़तोड़ 5 छक्के लगाए। अपनी इस पारी को उन्होंने आगे बढ़ाया और अगली 15 गेंदों में अर्धशतक को शतक में बदल दिया।

60 गेंद के अंदर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

60 गेंद के अंदर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

एबी डिविलियर्स दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम वनडे में सबसे कम गेंदों में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में एबी डिविलियर्स इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार 60 गेंद के अंदर शतक लगाने का कारनामा किया है। वह अपने करियर के दौरान 4 बार यह कारनामा कर चुके हैं। जबकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने यह कारनामा 3 बार किया था। वहीं श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने अपने करियर के दौरान यह कारनामा 2 बार किया था।

Story first published: Tuesday, February 18, 2020, 10:09 [IST]
Other articles published on Feb 18, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X