तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

1st T20, AFG vs WI: विंडीज ने तोड़ा सबसे लंबी हार का सिलसिला, लुईस-पोलार्ड ने दिलाई जीत

नई दिल्ली। अफगानिस्तान की मेजबानी में भारत आई वेस्टइंडीज की टीम ने अपना विजय रथ जारी रखा है। वनडे प्रारूप में अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ करने के बाद गुरुवार से शुरू हुई टी20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज की टीम ने विजयी शुरुआत की। वेस्टइंडीज की टीम ने सलामी बल्लेबाज एविन लेविस की तूफानी पारी (68) और कप्‍तान काइरन पोलार्ड (32 रन और दो विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पहले मैच में 30 रन से जीत दर्ज की। खेल का प्रारूप बदला लेकिन अफगानिस्तान की किस्मत नहीं बदली, नतीजा एक बार फिर हार। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम ने 2019 में अपना पहला टी20 मैच जीता। वेस्टइंडीज की टीम ने इस अब तक 7 टी20 मैच खेले हैं जिसमें से उसे पहली बार जीत का स्वाद मिला है। वेस्टइंडीज ने अपनी लगातार हार के सबसे बड़े क्रम को तोड़ा है।

और पढ़ें: 1st Test, IND vs BAN: आर अश्विन ने की भारतीय तेज गेंदबाजी की तारीफ, बताया- दुनिया में सबसे खतरनाक

वहीं अफगानिस्तान की टीम ने लगातार 12 मैचों में जीत हासिल करने के बाद लगातार तीसरे मैच में हार का सामना किया है। वहीं भारत में खेले गए पिछले 11 टी20 मैचों में अफगानिस्तान की यह पहली हार है।

अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रनों का स्कोर बनाया जिसका पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में महज 134 रन ही बना सकी।

और पढ़ें: IPL 2020: दिल्ली के हुए अजिंक्य रहाणे, राजस्थान पहुंचे मयंक, जानें आखिर दिन किसने किसे किया ट्रेड

अफगानिस्तान बल्लेबाजों ने किया निराश, तू चल मैं आया की तर्ज पर खेले

अफगानिस्तान बल्लेबाजों ने किया निराश, तू चल मैं आया की तर्ज पर खेले

वेस्टइंडीज की ओर से दिए गए 165 रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया वनडे सीरीज की ही तरह पहले टी20 मैच में भी तू चल मै आया की तर्ज पर खेलते दिखाई दिये। मैच के दौरान अफगानी खिलाड़यों ने एक बार भी चुनौती पेश नहीं की।

रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 7 रन के स्कोर पर उसने अपने 2 विकेट खो दिये थे। वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान कायरान पोलार्ड की आक्रामक फील्‍डिंग के सामने अफगानिस्तान का रन बना पाना मुश्किल हो रहा था बावजूद इसके हजरत उल्‍ला जजई और असगर अफगान ने पारी को सम्‍भालते हुए तीसरे विकेट के लिये 48 रन जोड़े।

पत्तों की तरह झड़ गए अफगानी प्लेयर्स

पत्तों की तरह झड़ गए अफगानी प्लेयर्स

तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्‍स की गेंद पर जजई (23) विकेटकीपर दिनेश रामदीन के हाथों कैच आउट हुए। असगर अफगान भी 25 रन के निजी स्कोर पर पोलार्ड का शिकार बनें उन्हें कीमो पॉल ने डीप स्‍क्‍वॉयर लेग पर जबरदस्त कैच पकड़कर वापस पवेलियन लौटाया।

इसके बाद अफगानिस्‍तान के विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया और उसके बल्‍लेबाज हार का अंतर ही कम करते दिखे। बढ़ते रन रेट के दबाव में नजीबउल्‍ला जादरान (27) 14वें ओवर में पोलार्ड की गेंद पर छक्‍का मारने की कोशिश में विकेटकीपर रामदीन को कैच दे बैठे। अगला ओवर डालने आये स्पिनर हेडन वॉल्‍श ने पहली ही गेंद पर अनुभवी बल्‍लेबाज मोहम्‍मद नबी (07) को लांग ऑन पर जेसन होल्‍डर के हाथों कैच कराकर अफगानिस्‍तान की रही-सही उम्‍मीदें भी खत्‍म कर दीं। उसके बाद कप्‍तान राशिद (01), गुलबदीन नईब (01), नवीन उल हक (05) सस्‍ते में आउट हो गये।

एक तरह से आउट हुए अफगानिस्तान के सारे विकेट

एक तरह से आउट हुए अफगानिस्तान के सारे विकेट

वेस्‍टइंडीज के लिये सबसे सफल गेंदबाज रहे केसरिक विलियम्‍स जिन्‍होंने 4 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये। इसके अलावा पोलार्ड और वॉल्‍श ने दो-दो विकेट चटकाये। अफगानिस्‍तान के सभी विकेट कैच आउट के रूप में गिरे। इनमें विकेटकीपर रामदीन ने चार कैच लपके।

कैरेबियाई कप्‍तान पोलार्ड को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिये ‘मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

वेस्टइंडीज की भी थी खराब शुरुआत, लुईस ने 26 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

वेस्टइंडीज की भी थी खराब शुरुआत, लुईस ने 26 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत भी खराब ही रही। वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू कर रहे ओपनर ब्रैंडन किंग (04) के रूप में पहली सफलता जल्‍द मिली। ऑफ स्पिनर मुजीब उर्रहमान ने पहले ही ओवर की चौथी ही गेंद पर किंग (04) को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। मगर उसके बाद दूसरे ओपनर एविन लेविस (68) अफगान गेंदबाजों पर टूट पड़े और उन्‍होंने चौथे ओवर में स्पिनर मोहम्‍मद नबी की गेंद पर दो चौके लगाये।

लेविस ने मुजीब के अगले ओवर में दो छक्‍के और एक चौके समेत 16 रन बटोरे। लेविस ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए अगले ही ओवर में तेज गेंदबाज फरीद अहमद की गेंदों पर दो और छक्‍के जड़ डाले। लेविस ने राशिद खान की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर महज 26 गेंदों में अपना 5वां टी20 अर्द्धशतक पूरा किया। राशिद ने अपने पहले ओवर में 15 रन दिये।

पोलार्ड ने वेस्टइंडीज को 164 तक पहुंचाया

पोलार्ड ने वेस्टइंडीज को 164 तक पहुंचाया

राशिद खान ने 10वें ओवर में दूसरे छोर पर लेविस का साथ दे रहे शिमरॉन हेटमेयर (21) को विकेट कीपर रहमान उल्‍ला गुरबाज के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। दोनों ने 9.1 ओवर में 87 रन जोड़े। बेरहम हो चले लेविस को मध्‍यम गति के गेंदबाज गुलबदीन नईब ने लांग ऑफ पर नबी के हाथों कैच आउट कराकर बड़ी राहत दिलायी। उन्‍होंने 41 गेंदों में चार चौकों और छह छक्‍कों की मदद से 68 रन बनाये।

उनके जाने के बाद कप्‍तान कायरन पोलार्ड और दिनेश रामदीन ने पारी को आगे बढ़ाया। बाद में अफगानिस्‍तान ने कसी गेंदबाजी की। हालांकि पोलार्ड (नाबाद 32) ने हक के आखिरी ओवर की अंतिम दो गेंदों पर एक छक्‍का और चौका जड़कर स्‍कोर को 164 तक पहुंचाया। अफगानिस्‍तान की तरफ से नईब ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिये। इसके अलावा हक, राशिद और मुजीब को एक-एक विकेट मिला।

Story first published: Friday, November 15, 2019, 11:04 [IST]
Other articles published on Nov 15, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X