तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले नटराजन ने उड़ाये पुजारा-रहाणे के होश, देखते रह गये कोच रवि शास्त्री

T Natarajan on practice Match during Net practice: नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test Series) के पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब वह मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में वापसी करने के इरादे से तैयारियों में जुटी हुई है। एडिलेड के मैदान पर मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम मेलबर्न में प्रैक्टिस कर रही है और गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने एक खास तरह की ड्रिल में हिस्सा लिया।

गुरुवार को प्रैक्टिस के दौरान कोच रवि शास्त्री ने एक खास तरह की ड्रिल कराई जिसमें खिलाड़ी एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश करते नजर आ रहे थे। भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सबसे पहले नेट सेशन के लिये ट्रेनिंग सेशन में पहुंचे और उनका फिटनेस टेस्ट किया।

और पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट को लेकर गंभीर ने भारतीय टीम को भेजा संदेश, जानें क्या बोले

इस दौरान जडेजा (Ravindra Jadeja) बल्ला हाथ में लेकर विकेटों के बीच दौड़ लगाते नजर आये। जडेजा टी20 सीरीज के पहले मैच में सिर पर गेंद लगने और हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से आखिरी के 2 मैचों और पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सके थे। वहीं ट्रेनिंग के दौरान तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) ने भी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और सीरीज के बाकी बचे मैचों में कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) के होश उड़ा दिये।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के प्रमुख दावेदार लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) ने भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ नेटस पर लंबा समय बिताया। गौरतलब है कि सीमित ओवर्स प्रारूप में टीम के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाले टी नटराजन (T Natarajan) टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं और नेटस पर भारतीय बल्लेबाजों को अभ्यास करा रहे हैं।

और पढ़ें: AUS vs IND: पृथ्वी शॉ के बैटिंग क्रम से एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं ब्रैड हॉग, बताया-कहां करे बैटिंग

वहीं प्रैक्टिस के दौरान टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरूण और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ मैच से पहले रणनीति बनाते नजर आये। इस बीच खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ नेट्स पर कुलदीप यादव के खिलाफ अभ्यास करते नजर आये।

आपको बता दें कि एडिलेड में खेले गये मैच में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की जोड़ी ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Story first published: Thursday, December 24, 2020, 21:14 [IST]
Other articles published on Dec 24, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X