तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs AUS: वानखेड़े वनडे से पहले विराट कोहली ने सुलझाई सलामी बल्लेबाजों की गुत्थी, जानें क्या बोले


नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार से शुरु हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट जगत में चल रहे सबसे बड़े सवाल का जवाब दिया है। लगातार भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाजों को लेकर चल रही माथापच्ची के बीच विराट कोहली ने कहा है कि हम वानखेड़े में रोहित शर्मा, शिखर और लोकेश राहुल तीनों बल्लेबाज के साथ उतर सकते हैं।

और पढ़ें: INDvAUS: ऋषभ पंत को लेकर बार-बार सवाल पूछने पर भड़के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, पत्रकार को डांटा

पिछले काफी समय से भारत के लिये सलामी जोड़ी के रूप में मैदान पर उतर रहे रोहित शर्मा और शिखर धवन को अब लोकेश राहुल के रूप में तीसरा सलामी बल्लेबाज मिल गया है। जिसके चलते लगातार यह सवाल उठ रहे थे कि भारतीय टीम किस सलामी जोड़ी के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी क्योंकि तीनों ही खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में हैं और अगर तीनों को खिलाया गया तो बल्लेबाजी क्रम बिगड़ सकता है।

और पढ़ें: IPL 2020 से बाहर हुआ इतिहास का सबसे उम्रदराज खिलाड़ी, KKR के लिये नहीं खेल पायेंगे मैच

सलामी बल्लेबाजी की माथा पच्ची पर विराट कोहली का जवाब

सलामी बल्लेबाजी की माथा पच्ची पर विराट कोहली का जवाब

क्रिकेट जगत में लगातार उठ रहे इस सवाल पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने जवाब देते हुए कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरु होने वाली वनडे सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा, शिखर धवन और लोकेश राहुल के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।

मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, 'खिलाड़ी का फॉर्म में होना टीम के लिए हमेशा अच्छी बात है। निश्चित तौर पर आप हमेशा यह चाहते हैं टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उपलब्ध हो और आप भी उस सर्वश्रेष्ठ में से टीम संयोजन बनाएं। यहां इस बात की संभावना है कि ये सभी तीनों (रोहित, शिखर और राहुल) खेल सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि हम मैदान पर किस संयोजन के साथ उतरेंगे।'

निचले क्रम में खेलने उतर सकते हैं विराट कोहली

निचले क्रम में खेलने उतर सकते हैं विराट कोहली

विराट कोहली के इस जवाब पर मीडिया ने उनकी बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल किया जिसका जवाब देते हुए कोहली ने कहा कि वह निचले क्रम पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

पत्रकार ने सवाल किया जब शिखर धवन, रोहित शर्मा और लोकेश राहुल तीनों ही खिलाड़ी एक साथ खेलेंगे तो आप किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

इस सवाल का जवाब देते हुए विराट कोहली ने कहा,' अगर ऐसी स्थिति आती है तो मैं निचले क्रम में बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा। मैं उस नंबर पर अधिकार नहीं जमाना चाहता, जिस पर मैं खेलता हूं। मैं नीचे आकर बल्लेबाजी करने को लेकर असहज नहीं हूं कि मैं किस नंबर पर खेलूंगा। कप्तान होने के नाते, यह सुनिश्वित करना मेरा काम है कि अगला नंबर भी तैयार रहे।'

सीमित ओवर्स में तीनों खिलाड़ी कर रहे हैं परफॉर्म

सीमित ओवर्स में तीनों खिलाड़ी कर रहे हैं परफॉर्म

गौरतलब है कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2019 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीनों प्रारूपों में 2442 रन बनाए थे। उन्हें हाल ही में श्रीलंका सीरीज पर आराम दिया गया था। वहीं केएल राहुल ने जब से वापसी की है तब से शानदार तरीके से रोहित शर्मा का साथ दे रहे हैं। शिखर धवन की अनुपस्थिति में उन्होंने रोहित शर्मा के साथ टी-20 और वनडे में अच्छी शुरुआत की।

केएल राहुल ने टी20 में 44.17 की औसत से रन बनाये हैं जबकि धवन का औसत 28-35 रहा है। हालांकि शिखर धवन ने चोट के बाद वापसी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में 32 और 52 रन की पारी खेली और फॉर्म साबित कर दी।

Story first published: Monday, January 13, 2020, 19:34 [IST]
Other articles published on Jan 13, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X