तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvAUS: ऋषभ पंत को लेकर बार-बार सवाल पूछने पर भड़के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, पत्रकार को डांटा

IND vs AUS: Vikram Rathour happy on healthy competition between Rahul & Dhawan | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरु हो रही है और इसको देखते हुए भारतीय टीम भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंच चुकी है और अभ्यास में जुटी हई है। मैच से पहले भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने मीडिया से बात की, लेकिन लगातार युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को लेकर सवााल पूछे जाने पर वह परेशान हो गये और गुस्से में पत्रकार को डांट दिया।

और पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की तस्वीर पर युवराज सिंह ने लिये मजे, कहा- कोई नहीं छीन रहा तेरा अवॉर्ड

वानखेड़े पहुंचे विक्रम राठौड़ मैच से पहले टीम की स्ट्रैटेजी और प्लान को लेकर मीडिया से बात कर रहे थे इस बीच पत्रकार घूम फिर कर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के उतार-चढ़ाव से भरे करियर पर बार-बार सवाल कर रहे थे, जिससे परेशान होकर अंत में विक्रम राठौड़ गुस्सा हो गये।

और पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर रोहित शर्मा की वापसी से बढ़ गया विराट कोहली का सिरदर्द, जानें क्यों

इस सवाल पर भड़के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़

इस सवाल पर भड़के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से पहले पत्रकार ने बल्लेबाजी कोच से पूछा कि ऋषभ पंत लगातार भारतीय टीम में विकेटकीपर के लिये सीमित ओवर्स प्रारूप में पहली पसंद बने हुए हैं, लेकिन पिछले 15 मैचों में वह सिर्फ 346 रन बना पाये हैं, ऐसे में उनको लगातार मौके देना कितना जायज है।

इस पर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ गुस्सा हो गये और कहा कि मुझे लगता है कि ऋषभ पंत को लेकर काफी सवाल किये जा चुके हैं और हम हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसी को लेकर ही बात करते हैं, जो कि ठीक नहीं है।

ऋषभ पंत अच्छा खिलाड़ी है, फिटनेस पर कर रहा कड़ी मेहनत

ऋषभ पंत अच्छा खिलाड़ी है, फिटनेस पर कर रहा कड़ी मेहनत

विक्रम राठौड़ ने पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए कहा,'मुझे लगता है कि ऋषभ पंत के बारे में हमने काफी बात की है और प्रत्येक प्रेस कांफ्रेंस में मुझसे उससे जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। वह अच्छा खिलाड़ी है। इससे सभी सहमत हैं।'

उन्होंने कहा, 'वह अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा है। पिछले कुछ समय में उसने उपयोगी पारियां खेली हैं। वह कड़ा अभ्यास कर रहा है इसलिए उम्मीद करते हैं कि वह अच्छे नतीजे देगा और अपने प्रदर्शन में निरंतरता लेकर आएगा।'

शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी के भी मुरीद हुए विक्रम राठौड़

शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी के भी मुरीद हुए विक्रम राठौड़

इस मौके पर विक्रम राठौड़ ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की बैटिंग स्किल्स की तारीफ करते हुए कहा कि उसने साबित कर दिया है कि निचले क्रम में वह टीम के लिये शानदार विकल्प है।

भारतीय कोच ने कहा, 'यह उसकी अपनी मेहनत है और मैंने इसमें कुछ नहीं किया। हम सभी को पता है कि वह बल्लेबाजी कर सकता है। पिछले कुछ मैचों में उसे यह दिखाने का मौका मिला कि वह क्या कर सकता है। इसलिए निचले क्रम में वह आपको शानदार विकल्प देता है।'

विक्रम राठौड़ ने कहा कि शार्दुल ने न सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ बल्कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भी विस्फोटक पारी खेली, जो कि भविष्य में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को काफी फायदा दे सकता है।

Story first published: Monday, January 13, 2020, 14:54 [IST]
Other articles published on Jan 13, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X