तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'एक टीम में 4 खरगोश नहीं खेल सकते', टेस्ट सीरीज में वापसी करने के लिये माइकल वॉन ने विराट को दिया सुझाव

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है और प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के चलते लगातार आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। इस साल रहाणे बल्लेबाजी में लगातार फेल होते रहे हैं जिसके चलते टीम में उनकी जगह को लेकर लगातार सवाल उठाये जा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 5 पारियों में से 4 में रहाणे के बल्ले से 34 रन आये हैं जबकि एक पारी में उन्होंने 61 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी।

और पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट से पहले टीम से बाहर हुए जोस बटलर, इंग्लैंड में दो दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम को हेडिंग्ले टेस्ट मैच में एक पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। जहां पर ज्यादातर चीजें भारतीय टीम के हिसाब से नहीं बीती, जिसमें दोनों पारियों में इस बल्लेबाज का सस्ते में निपटना बड़ा कारण रहा। रहाणे ने इस मैच में 19 और 10 रन की पारियां खेली जिसके बाद सभी फैन्स और दिग्गजों का मानना है कि चौथे टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी को आराम देना चाहिये।

और पढ़ें: जानें कौन हैं ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विनोद कुमार, जिसने मुश्किलों से उबर कर सिर्फ 5 सालों में रच दिया इतिहास

भारत को इंग्लैंड से सीखना चाहिये

भारत को इंग्लैंड से सीखना चाहिये

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का भी यही मानना है और क्रिकबज के एक वीडियो में हर्षा भोगले के साथ बात करते हुए इस पूर्व कप्तान ने कहा कि रहाणे पिछले कुछ समय में निरंतरता से रन नहीं बना सके हैं तो भारत को उन्हें ड्रॉप करना चाहिये। इस दौरान वॉन ने इंग्लैंड की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि जो रूट की टीम का भाग्य भी तभी बदला जब उन्होंने खराब फॉर्म से गुजर रहे डॉमिनिक सिब्ले और जैक क्राउली को बाहर किया।

उन्होंने कहा,'रहाणे एक समस्या हैं और मुझे लगता है कि जब आप ऐसी चीज होते देखते हैं तो आपको बदलाव करने पड़ते हैं। इंग्लैंड की टीम ने बदलाव किये और जैक क्राउली और डॉमिनिक सिब्ले जो खराब फॉर्म में होने की वजह से बाहर कर दिया। मुझे लगता है कि भारत को भी बदलाव करने की जरूरत है। इंग्लैंड ने भारत का एक पहलू देख लिया है और अब उसे अपना दूसरा चेहरा दिखाने की दरकार है।'

सिर्फ उप कप्तानी की वजह से टीम में बार-बार मिल रहा है मौका

सिर्फ उप कप्तानी की वजह से टीम में बार-बार मिल रहा है मौका

वॉन ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि अजिंक्य रहाणे को सिर्फ इस वजह से मौका मिल रहा है क्योंकि वो टीम के उपकप्तान हैं या फिर इस वजह से मौका दिया जा रहा है क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ सालों में भारत के लिये बेहद उम्दा पारियां खेली हैं। निरंतरता की बात करें तो मुझे नहीं लगता कि रहाणे ढूंढ पा रहे हैं।

अश्विन को प्लेइंग 11 में मिलना चाहिये मौका

अश्विन को प्लेइंग 11 में मिलना चाहिये मौका

माइकल वॉन का मानना है कि चौथे टेस्ट मैच में वापसी के लिये रहाणे को ड्रॉप करना ही चाहिये, तो वहीं पर अश्विन को भी प्लेइंग 11 में मौका देने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि लॉर्डस में भारत के निचले क्रम ने जो करके दिखाया है वो भारत के लिये सुरक्षा की गारंटी नहीं है।

उन्होंने कहा,'बेशक भारतीय टीम को अगले हफ्ते रविचंद्रन अश्विन को शामिल करना चाहिये। आप 8-11 पायदान पर 4 खरगोश नहीं खिला सकते हैं। लॉर्डस में भारतीय टीम के निचले क्रम ने जो किया उससे टीम मैनेजमेंट को बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं पालनी चाहिये क्योंकि इससे सिर्फ सुरक्षित होने की गलतफहमी ही मिलेगी। असल में वो मोहम्मद शमी को 8 नंबर पर नहीं खिला सकते हैं।'

भारत को गलतियों से सीखना होगा

भारत को गलतियों से सीखना होगा

गौरतलब है कि सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहने के बाद दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीत कर सीरीज में बराबरी कर ली है और अगले मैच की विजेता टीम सीरीज में 2-1 की अजेय जीत हासिल कर लेगी। ऐसे में दोनों टीमें अगले मैच में कोई गलती नहीं करना चाहिये। इंग्लैंड की टीम इस समय पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी और वो कोई गलती नहीं करेगी। वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम को अपनी गलतियों से सीख कर वापसी करने की ओर कदम बढ़ाना होगा। आपको बता दें की सीरीज का चौथा मैच लंदन के ओवल स्टेडियम में 2 सितंबर से खेला जायेगा।

Story first published: Monday, August 30, 2021, 1:58 [IST]
Other articles published on Aug 30, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X