तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Ind vs NZ: इन 5 बदलावों के साथ शुरू होगा भारतीय क्रिकेट का नया अध्याय

T20 World Cup
Photo Credit: BCCI/Twitter

नई दिल्ली। यूएई में खेले गये टी20 विश्वकप के असफल अभियान के बाद भारतीय टीम नये सिरे से क्रिकेट की शुरुआत करने को तैयार है, इसका आगाज न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के साथ होना है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरान टी20 सीरीज की मेजबानी जयपुर (17 नवंबर), रांची (19 नवंबर) और कोलकाता (21 नवंबर) में की जायेगी तो वहीं पर टेस्ट सीरीज का आयोजन कानपुर (25-29 नवंबर) और मुंबई (2-6 दिसंबर) के बीच किया जाना है। इस द्विपक्षीय सीरीज के लिये भारतीय चयनकर्ताओं ने पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और कई सारे सीनियर खिलाड़ियों को आराम देते हुए युवा प्लेयर्स को अपना टैलेंट साबित करने का मौका दिया है।

और पढ़ें: 'मुझे निराशा है, अफसोस नहीं', करियर में एक भी ICC खिताब न जीतने पर बोले रवि शास्त्री

चयनकर्ताओं ने टी20 प्रारूप से विराट कोहली को तो टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा को आराम देने का ऐलान किया है। ऐसे में बीसीसीआई इस सीरीज के जरिये अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप की तैयारियों की शुरुआत भी कर रही है, जिसके लिये उसकी नजर उन कमियों को दूर करने पर होगी जिसकी वजह से टीम इस साल सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी। इस सीरीज के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के नये अध्याय की शुरुआत होने जा रही है, ऐसे में आइये एक नजर उन बदलावों पर डालें जो न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान हमें देखने को मिलेंगी।

और पढ़ें: IPL 2022 में 10 टीमों के शामिल होने से कैसे बदल जायेगा पूरा टूर्नामेंट

भारत के लिये शुरू होगा द्रविड़ युग

भारत के लिये शुरू होगा द्रविड़ युग

टी20 विश्वकप के आखिरी मैच के साथ ही भारतीय क्रिकेट के लिये हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल भी समाप्त हो गया। रवि शास्त्री ने अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान भारतीय क्रिकेट को कई यादगार जीत दिलाई लेकिन आईसीसी खिताब दिलाने में नाकाम रहे। ऐसे में जब उनका कार्यकाल समाप्त हुआ तो बीसीसीआई ने नये कोच के लिये पूर्व एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ को जिम्मेदारी सौंपी ताकि आईसीसी खिताब जीतने का सूखा मिट सके। भारतीय टीम में बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिये यह पहली सीरीज होगी, हालांकि वो इससे पहले श्रीलंका दौरे पर भी भारत की बी टीम के साथ वैक्लकिप कोच के तौर पर जा चुके हैं। इस दौरे पर भारत ने वनडे सीरीज में जीत हासिल की थी तो वहीं पर टी20 सीरीज में कोरोना विस्फोट के बाद उसे हार का सामना करना पड़ा था। राहुल द्रविड़ को भारत के युवा खिलाड़ियों को संवारने का श्रेय दिया जाता है और यह उन्ही की मेहनत का असर है कि भारत के पास आज खिलाड़ियों के इतने सारे विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में फैन्स को उम्मीद होगी कि यह दिग्गज अपने कोचिंग करियर की शुरुआत जीत के साथ करे।

भरत अरुण की जगह लेंगे पारस म्हाम्ब्रे

भरत अरुण की जगह लेंगे पारस म्हाम्ब्रे

रवि शास्त्री के कोचिंग स्टाफ में भरत अरुण गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे थे लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के साथ ही यह जिम्मेदारी पारस म्हाम्ब्रे को दी जा रही है। पारस म्हाम्ब्रे नेशनल क्रिकेट अकादमी में राहुल द्रविड़ के साथ पिछले कई सालों से काम कर रहे हैं और युवा गेंदबाजी को मजबूत कर रहे हैं। कोच बनने के साथ ही राहुल द्रविड़ ने भी साफ किया था कि वो पारस म्हाम्ब्रे के साथ काम करने में काफी सहज हैं और उनका टीम में होना गेंदबाजी इकाई को मजबूत ही बनायेगा। पारस मह्माम्ब्रे ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान भारत के लिये 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों में शिरकत की थी और लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद कोचिंग में काम करना शुरू किया।

आर श्रीधर की जगह लेंगे टी दिलीप

आर श्रीधर की जगह लेंगे टी दिलीप

नये कोचिंग स्टाफ में भारत के लिये पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर की जगह हैदराबाद के टी दिलीप लेंगे जिन्होंने लंबे समय से हैदराबाद की घरेलू टीम के लिये फील्डिंग कोच की भूमिका निभाई है। वह राहुल द्रविड़ के साथ इस साल श्रीलंका पर गई भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे थे। ऐसे में टी दिलीप की कोशिश होगी कि पिछले कुछ समय से भारतीय फील्डिंग में आ रही खामियों को दूर किया जा सके। बीसीसीआई ने बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को उनके पद पर बरकरार रखने का फैसला किया है क्योंकि सीएसी को मिली इवैल्यूशन रिपोर्ट में उनका रिजल्ट अच्छा रहा है।

कोहली के बाद शुरू होगा हिटमैन युग

कोहली के बाद शुरू होगा हिटमैन युग

भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने लंबे समय तक तीनों प्रारूपों में टीम की कमान संभालते हुए उसे खेल की ऊंचाइयों पर रखा, हालांकि वो एक भी आईसीसी खिताब जीत पाने में नाकाम रहे। कोहली ने टी20 विश्वकप से पहले ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था जिसके बाद उपकप्तान रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी का भी आगाज होगा और फैन्स को उम्मीद होगी कि वो खिताब के सूखे को मिटा सकें। रोहित शर्मा ने कोहली की गैर मौजूदगी में पहले भी टीम की कमान संभाली है और एशिया कप, निदाहास ट्रॉफी जैसे मल्टीनेशन टूर्नामेंट में जीत दिलाई है।

केएल राहुल को अगला कप्तान बनाने की शुरुआत

केएल राहुल को अगला कप्तान बनाने की शुरुआत

रोहित शर्मा की बात करें तो वह इस समय 34 साल के हैं और शायद 4 या 5 साल तक और क्रिकेट खेलते नजर आयें, ऐसे में बीसीसीआई की नजर एक युवा कप्तान को विकसित करने की है, जो रोहित शर्मा के बाद टीम को संभाल कर जीत की लय को बरकरार रखे। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के साथ ही केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है और साफ कर दिया है कि बोर्ड चाहता है कि वो आगे चलकर टीम की कमान संभाले। ऐसे में यह उनके करियर के लिये भी नये अध्याय की शुरुआत होगी।

Story first published: Saturday, November 13, 2021, 16:43 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X