तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019 : पंजाब बनाम हैदराबाद के बीच हुए मैच में बने ये 5 अनोखे रिकॉर्ड

दो लगातार हार के बाद हैदराबाद जीत की पटरी पर लौटी। इस मैच के बाद डेविड वार्नर आईपीएल के इस सीजन में नहीं दिखेंगे। जानिए इस मैच में कौन-कौन से 5 बड़े रिकॉर्ड बने

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग का लीग फेज अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं वहीं बाकी दो स्लॉट के लिए अभी भी चार टीमों के बीच संघर्ष जारी है। राजस्थान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू लगभग प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुके हैं। आईपीएल के 48वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स एलेवन पंजाब के बीच सोमवार को हुए मुकाबले में डेविड वार्नर ने 81 रनों की धमाकेदार पारी खेली वहीं लोकेश राहुल ने एक और शानदार पारी खेलकर अपने प्राइम फॉर्म में होने का सबूत दिया। लीग मैच के अंतिम चरण में सभी टीमें प्ले-ऑफ में जोर-आजमाइश में जुटी है। दो लगातार हार के बाद हैदराबाद जीत की पटरी पर लौटी। इस मैच के बाद डेविड वार्नर आईपीएल के इस सीजन में नहीं दिखेंगे। जानिए इस मैच में कौन-कौन से 5 बड़े रिकॉर्ड बने।

लाइफ के प्राइम फॉर्म में हैं राहुल

लाइफ के प्राइम फॉर्म में हैं राहुल

लोकेश राहुल की पारी को देखकर लगता है कि उन्होंने कॉफी विद करण विवाद को बहुत पीछे छोड़ दिया है। लोकेश राहुल आईपीएल-2018 से लेकर अब तक अपने जीवन के प्राइम फॉर्म में दिख रहे हैं। लोकेश राहुल सोमवार की रात अपनी टीम पंजाब को जीत भले ही न दिला पाए हों लेकिन अपने नाम एक नई उपलब्धि हासिल की है। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने पिछली 13 पारियों में 10 अर्धशतक जड़े हैं और कुल 801 रन बनाए हैं। उन्होंने 89 की औसत और 151.99 के स्ट्राइक रेट से यह रन जुटाए हैं। पिछले दो सीजन में किसी भी बल्लेबाज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए इतने रन नहीं बनाए हैं जितने लोकेश राहुल ने बनाए हैं।

READ MORE - सनराइजर्स हैदराबाद का साथ छोड़ने पर भावुक हुए डेविड वाॅर्नर, कही ये बातें

टी-20 के 'सिकंदर' हैं वार्नर

टी-20 के 'सिकंदर' हैं वार्नर

बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद डेविड वार्नर ने क्रिकेट जगत में शानदार वापसी की है।वार्नर ने आईपीएल की 12 पारियों में 692 रन बनाए हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2016 में 848 रन बनाए थे। हैदराबाद में 'वार्नर गारू' के नाम से मशहूर वार्नर के लिए यह विश्व कप की जोरदार तैयारी का एक प्लेटफार्म था। उन्होंने अपनी इस धमाकेदार पारियों में 8 अर्धशतक और एक शतक जड़ा और जहां बाकी खिलाड़ी 500 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं वहां उन्होंने अपनी टीम के लिए लगभग 700 रन जड़ दिए और विश्व कप में विपक्षी टीम को चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा है कि 'वर्ल्ड कप में आप बड़े स्कोर देखेंगे'। वार्नर के बल्ले पर सिकंदर लिखा है और उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो शॉर्टर फॉर्मेट के सिकंदर हैं। विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक 973 रन जड़े हैं और उन्होंने साल 2016 में यह उपलब्धि हासिल की थी।

READ MORE - IPL 2019 : कौन हैं रियान पराग, जिनके पिता से जुड़ा है धोनी का 'कनेक्शन'

मुजीब के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

मुजीब के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

किंग्स एलेवन पंजाब के गेंदबाज मुजीब उर रहमान के नाम इस मैच में एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बन गया जिसे वो जल्द भूलना चाहेंगे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 66 रन लुटाए और उन्होंने ईशांत शर्मा के 6 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। आईपीएल के 12 सालों के इतिहास में वो तीसरे सबसे अधिक रन लुटाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं वहीं बसिल थम्पी इस सूची में सबसे शीर्ष पर हैं और उन्होंने पिछले साल अपने 4 ओवर में 70 रन लुटाए थे। यह किसी भी स्पिनर के द्वारा आईपीएल इतिहास में खर्च किए गए सबसे अधिक रन हैं।

World Cup 2019 : विश्व कप 2019 के लिए चुनी गई टीम इंडिया पर क्या बोले राहुल द्रविड़

वार्नर का स्पेशल रिकॉर्ड

वार्नर का स्पेशल रिकॉर्ड

डेविड वार्नर ने आईपीएल-2019 में एक से बढ़कर एक कई पारियां खेली हैं लेकिन पंजाब के खिलाफ उनके नाम एक स्पेशल रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वार्नर ने पंजाब के खिलाफ आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक लगातार 8 पचासा जड़ दिए हैं और वो किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक पचासा लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने RCB के खिलाफ लगातार 7 और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 लगातार अर्धशतक जड़े थे। इस सूची में क्रिस गेल ने पंजाब के खिलाफ 4 और जॉस बटलर ने पंजाब के खिलाफ 4 लगातार अर्धशतक जड़े हैं।

बड़े लक्ष्य में गेल होते हैं फेल

बड़े लक्ष्य में गेल होते हैं फेल

क्रिस गेल क्रिकेट जगत में अपनी पॉवर हिटिंग के लिए यूनिवर्स बॉस के नाम से जाने जाते हैं लेकिन बड़े लक्ष्य का पीछा करने में वो हेमशा फेल हो जाते हैं। यह हम नहीं बल्कि उनके आंकड़े कह रहे हैं। आईपीएल इतिहास में एक से बढ़कर एक शानदार पारी खेलने वाले गेल 200 या उससे अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 पारियों में कुल 186 रन ही बना पाए हैं और अपनी टीम को कभी जीत नहीं दिला पाए। इन 9 पारियों में वो 2 शून्य पर आउट हुए हैं वहीं हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में भी 4 रन पर आउट हो गए। इस मैच में खलील अहमद ने उनका विकेट झटका। 2011 से लेकर 2019 तक उन्होंने 200 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज एक पचासा जड़ा है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.76 का रहा है।

World Cup 2019 : विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने पर ऋषभ पंत ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

Story first published: Tuesday, April 30, 2019, 15:55 [IST]
Other articles published on Apr 30, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X