तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL Auction 2020: नीलामी में नहीं बिके विराट कोहली की नाक में दम करने वाले विंडीज के यह 6 खिलाड़ी

नई दिल्ली। अगले साल 2020 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण के लिये गुरुवार को जॉय सिटी कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इस दौरान कई खिलाड़ियों की किस्मत खुली जिनपर फ्रैंचाइजी टीमों ने जमकर पैसा बरसाया। वहीं दूसरी ओर भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम के कई ऐसे स्टार खिलाड़ी भी रहे जिन्हें इस नीलामी में बिकने की पूरी उम्मीद थी लेकिन कोई खरीदार नहीं मिला। इन खिलाड़ियों ने भारत दौरे पर विराट सेना की नाक में दम कर रखा है और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, बावजूद इसके इन खिलाड़ियों में किसी फ्रैंचाइजी टीम ने अपनी रुचि नहीं दिखाई।

और पढ़ें: IPL 2020: नीलामी के दौरान CSK के पास हो गई पैसों की कमी, पूरी नहीं हुई टीम, जानें क्या है हाल

हालांकि भारत दौरे पर आये वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.50 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.75 करोड़ रूप में खरीदा। आइये एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन्हे आईपीएल 2020 की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला।

केसरिक विलियम्स (kesrick williams)

केसरिक विलियम्स (kesrick williams)

भारत दौरे पर आये वेस्टइंडीज के केसरिक विलियम्स को आईपीएल के आगामी सीजन के लिये कोई खरीदार नहीं मिला। केसरिक विलियम्स वही गेंदबाज है जिन्होंने विराट कोहली को आउट करने के बाद पर्ची काटी थी। हालांकि विराट ने उनकी गेंदों पर छक्का लगाकर उसका बदला लिया लेकिन अगले ही मैच में वापसी करते हुए केसरिक विलियम्स ने विराट को आउट कर अपना सेलिब्रेशन स्टाइल बदल दिया।

24 टी20 मैचों में 41 विकेट चटकाने वाले केसरिक विलियम्स ने आईपीएल की नीलामी में अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा था लेकिन किसी भी फ्रेचाइजी ने इन पर दांव लगाने से इंकार कर दिया।

शाई होप (Shai Hope)

शाई होप (Shai Hope)

साल 2019 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज इस खिलाड़ी ने विशाखापट्टनम में खेले गये मैच के दौरान विराट कोहली को पीछे छोड़ा था। इतना ही नहीं शाई होप लगातार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। चेन्नई में उन्होंने भारत के खिलाफ शतक और फिर विशाखापट्टनम में अर्धशतक लगाया।

लगातार फॉर्म और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के हुनर वाले इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2020 की नीलामी के लिये अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा था बावजूद इसके किसी भी फ्रैंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

इविन लुईस (Evin Lewis)

इविन लुईस (Evin Lewis)

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज और बड़े बड़े छक्के लगाने में माहिर इविन लुईस को भी आईपीएल के इस सीजन में कोई खरीदार नहीं मिला। लुईस ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रखा था। लुईस पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं लेकिन वह कारनामा नहीं कर पाये जिसके लिये वो जाने जाते हैं, शायद यही कारण है कि कैरिबियाई टीम का इतना शानदार खिलाड़ी आईपीएल की नीलामी में अपनी जगह बना पाने में नाकामयाब रहा।

हेडन वॉल्श जूनियर (Hayden Walsh Junior)

हेडन वॉल्श जूनियर (Hayden Walsh Junior)

चेन्नई की धीमी पिच पर शानदार गेंदबाजी कर भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी को किसी भी टीम की ओर से पिक न करना किसी आश्चर्य से कम नहीं लगता। हेडन वॉल्श जूनियर ने टी20 सीरीज के दौरान कटक में भी शानदार गेंदबाजी की थी और भारत को सपाट पिच पर 176 रन पर रोक दिया था।

यह प्रदर्शन बताता है कि वह टी20 प्रारूप में कितने उपयोगी साबित हो सकते हैं। हालांकि उनका यह प्रदर्शन फ्रैंचाइजी मालिकों को लुभा नहीं पाया औऱ 50 लाख की बेस कीमत होने के बावजूद वह नीलामी में नहीं बिके।

जेसन होल्डर (Jason Holder)

जेसन होल्डर (Jason Holder)

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज जेसन होल्डर भी आईपीएल के अगले सीजन के लिये किसी टीम में जगह नहीं बना सके। उन्होंने अपना बेस प्राइस 75 लाख रखा था। लेकिन पिछले कुछ समय से डेथ ओवर्स में पिटाई और विकेट निकाल न पाना उन्हें भारी पड़ गया।

नीलामी के दौरान 3 बार उनका नाम अलग-अलग सेशन में बोली के लिया गया लेकिन किसी भी फ्रैंचाइजी मालिक ने उन्हें टीम में शामिल करने में कोई रूचि नहीं दिखाई।

अल्जारी जोसेफ (Alzari Joseph)

अल्जारी जोसेफ (Alzari Joseph)

पिछले सीजन मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले अल्जारी जोसेफ को इस साल रिलीज करने के बाद आईपीएल की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला। अल्जारी जोसेफ ने अपना बेस प्राइस महज 50 लाख रखा था लेकिन बावजूद इसके कोई भी टीम उनमें इंटरेस्टेड नजर नहीं आई।

जोसेफ बीच में चोटिल हो गये थे लेकिन वापस आने के बाद वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

और पढ़ें: IPL Auction 2020: सीजन की सबसे कम प्लेयर्स वाली टीम बनी आरसीबी, जानें नीलामी के बाद क्या है हाल

Story first published: Friday, December 20, 2019, 14:59 [IST]
Other articles published on Dec 20, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X