
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने क्रिस मॉरिस
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी का ताज इस साल नीलामी के दौरान साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस ने तोड़ने का काम किया। मॉरिस को टीम में शामिल करने के लिये आरसीबी, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच जंग देखने को मिली जिसमें राजस्थान की टीम ने 16.25 करोड़ रुपये में बाजी मारने का काम किया और अपने खेमे में शामिल किया।
वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मुस्तफिजुर रहमान को एक करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में जोड़ने का काम किया।

पंजाब ने दो पेसर्स पर खर्च किये 22 करोड़
आईपीएल 2021 की नीलामी के दौरान पर्स में सबसे ज्यादा पैसे लेकर पंजाब किंग्स की टीम ने विदेशी तेज गेंदबाजों पर सबसे ज्यादा पैसे लुटाने का काम किया। पंजाब की टीम ने 2 ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को टीम से जोड़ने का काम किया जिस पर उसने 22 करोड़ रुपये खर्च कर दिये। पंजाब की टीम ने 40 लाख रुपये कि बेस प्राइस वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज राइली मेडरिथ को 8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ने का काम किया तो वहीं पर 1.50 करोड़ की बेस प्राइस वाले झाई रिचर्डसन को 14 करोड़ में खरीदने का काम किया।

मुंबई ने 8.2 करोड़ में खरीदे दो पेसर्स
लसिथ मलिंगा के खेल से संन्यास लेने के बाद मुंबई इंडियंस को इस सीजन तेज गेंदबाजों की जरूरत थी, साथ ही टीम ने नाथन कुल्टर नाइल को भी रिलीज कर दिया था। नीलामी के दौरान मुंबई की टीम ने नाथन कुल्टर नाइल को 5 करोड़ में दोबारा से खरीदने का काम किया तो वहीं पर न्यूजीलैंड के एडम मिल्ने को 3.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ने का काम किया।

आरसीबी ने 15 करोड़ में काइल जैमिसन को खरीदा
इस फेहरिस्त में आखिरी नाम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन का है जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 15 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ने का काम किया। काइल जैमिसन करीब 7 फुट के लंबे गेंदबाज हैं जो कि निचले क्रम में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिये मशहूर हैं, ऐसे में आरसीबी की टीम के लिये जैमिसन एक शानदार निवेश साबित हो सकते हैं।