तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'उसे क्यों ढो रहा है पाकिस्तान', विश्वकप टीम में सरफराज को शामिल करने पर नाराज हुए इंजमाम उल हक

नई दिल्ली। यूएई में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप को लेकर पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में बदलाव करते हुए रिवाइजड टीम का ऐलान किया है और 3 खिलाड़ियों को बाहर कर 3 नये खिलाड़ियों को शामिल किया है। सितंबर में जब चयनकर्ताओं ने टी20 विश्वकप का ऐलान किया था पाकिस्तान क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों के चयन को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद आईसीसी की ओर से बदलाव करने के लिये दिये गये 10 अक्टूबर तक के समय का इस्तेमाल करते हुए टीम सेटअप में बदलाव किया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्वकप टीम में 3 बदलाव करते हुए सरफराज अहमद, फखर जमान और हैदर अली को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।

और पढ़ें: 'महिला IPL नहीं शुरू करने के चलते भारतीय टीम हो रही है नाकाम', हरमनप्रीत ने BCCI पर फोड़ा हार का ठीकरा

इतना ही नहीं शोएब मकसूद के चोटिल हो जाने के बाद शोएब मलिक की भी रिप्लेसमेंट के तौर पर पाकिस्तान की टीम में वापसी हुई है। इसी फेहरिस्त में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता रह चुके इंजमाम उल हक ने सरफराज अहमद के चयन को लेकर सवाल उठाये हैं।

और पढ़ें: IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में हार्दिक पांड्या को नहीं मिलेगी बड़ी रकम, सहवाग ने बताया मुंबई किसे करे रिटेन

मीडिया के दबाव से नहीं चुननी चाहिये टीम

मीडिया के दबाव से नहीं चुननी चाहिये टीम

इंजमाम उल हक का मानना है कि चयनकर्ताओं के पास मीडिया का दबाव सोखने की काबिलियत होनी चाहिये और बाहर हो रहे शोर के चलते अपने चयन नहीं करने चाहिये। उन्होंने सरफराज अहमद के चयन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब उन्होंने पिछले दो साल में ज्यादा टी20 मैच नहीं खेले हैं तो उन्हें किस प्रदर्शन के चलते विश्वकप की टी20 टीम में शामिल किया गया है।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इंजमाम ने कहा,'अगर सेलेक्शन कमिटी टीम में प्रदर्शन के ऊपर बदलाव करना चाहती है तो उन्हें उम्र के अलावा बाकी सभी फैक्टर्स को भूल जाना चाहिये। जब आप सरफराज अहमद को खिलाने नहीं वाले हैं तो उन्हें टीम में ढोने का क्या मतलब है। पिछले दो सालों में उन्होंने कितने टी20 मैच खेले हैं, वह पाकिस्तान के अच्छे कप्तान रह चुके हैं तो उन्हें टीम में शामिल कर के न खिलाने का मतलब समझ नहीं आता है।'

शरजील खान को शामिल करना बेहतर विकल्प होता

शरजील खान को शामिल करना बेहतर विकल्प होता

इंजमाम उल हक का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मध्यक्रम में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते उन्हें सरफराज के बजाय सलामी बल्लेबाज शरजीत खान को चुनना चाहिये था।

उन्होंने कहा,'शरजील खान ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। अगर वो बल्लेबाजी ऑर्डर में बदलाव नहीं करना चाहते हैं तो शोएब मलिक को क्यों नहीं चुना गया। उनके पास अनुभव है। अगर दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाता तो वो टीम के लिये काफी फर्क पैदा कर सकते थे।'

भारत के साथ होगा पाकिस्तान का ओपनिंग मुकाबला

भारत के साथ होगा पाकिस्तान का ओपनिंग मुकाबला

गौरतलब है कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम विश्वकप में शामिल होने के लिये 15 अक्टूबर को दुबई रवाना होगी, जिसे टूर्नामेंट का पहला मैच भारत के खिलाफ 24 अक्टूबर को दुबई में ही खेलना है। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच को लेकर काफी शोर मचा हुआ है और फैन्स भी इस मैच को देखने के लिये बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 2019 में खेले गये वनडे विश्वकप के बाद दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे से भिड़ रही हैं।

Story first published: Sunday, October 10, 2021, 20:28 [IST]
Other articles published on Oct 10, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X