तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

टेस्ट क्रिकेट वो 10 महान बल्लेबाज जो करियर में कभी हासिल नहीं कर सके ICC की नंबर 1 रैंकिंग

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत साल 1877 में टेस्ट प्रारूप से हुई, आगे चलकर करीब 9 दशक बाद वनडे क्रिकेट का जन्म हुआ और मौजूदा समय में यह टी20 समेत तीन प्रारूपों में खेला जाने वाला गेम है। इन सबके बावजूद क्रिकेट इतिहास में टेस्ट प्रारूप का अपना खास महत्व है। करीब 143 साल पुराने इस प्रारूप ने खेल जगत को एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दिये हैं, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर एक खास मुकाम कमाया और टेस्ट क्रिकेट में अपनी एक अलग छवि बनाई। माना जाता है कि टेस्ट क्रिकेट खेल का एक ऐसा प्रारूप है जिसमें बल्लेबाज की तकनीक, क्षमता और खेल के प्रति समर्पण का असली टेस्ट होता है।

और पढ़ें: धोनी के करीबी दोस्त का 'माही' के संन्यास पर खुलासा, जानें कब तक खेलेंगे क्रिकेट

इस प्रारूप में अपना नाम कमाना आसान बात नहीं है। हालांकि क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी भी हुए हैं जिन्होंने इस प्रारूप में अपनी बल्लेबाजी के दम पर अपनी एक अलग छवि बनाई लेकिन अपने पूरे करियर के दौरान कभी भी इस प्रारूप की आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर नहीं पहुंच सके। आइये टेस्ट क्रिकेट के उन 10 दिग्गज खिलाड़ियों के नाम पर नजर डालते हैं जिन्होंने इस प्रारूप में जबरदस्त नाम कमाया लेकिन आईसीसी रैंकिंग में कभी पहला मुकाम हासिल नहीं कर सके।

और पढ़ें: 'न्यूजीलैंड में जीतने की पूरी कोशिश नहीं की', आशीष नेहरा ने विराट की कप्तानी पर उठाये सवाल

केविन पीटरसन (Kevin Pietersen)

केविन पीटरसन (Kevin Pietersen)

इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के दिग्गज टेस्ट खिलाड़ियों में एक नाम केविन पीटरसन का भी रहा है जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड को कई बार विजेता बनाया है। केविन पीटरसन को तीनों ही प्रारूपों में खतरनाक बल्लेबाज माना जाता था। अपने 9 साल के टेस्ट करियर के दौरान इस खतरनाक बल्लेबाज ने 104 टेस्ट मैच खेलकर 8181 रन बनाये जिसमें उनके 23 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे, हालांकि इस दौरान कई यादगार पारियां खेलने के बावजूद वह कभी टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक पर नहीं आ सके।

ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith)

ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith)

दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल कप्तानों में शामिल पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। कम उम्र में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी संभालने वाले ग्रीम स्मिथ के नेतृत्व में प्रोटीज टीम ने काफी नाम कमाया। इस दौरान स्मिथ ने फैन्स के बीच अपनी बल्लेबाजी का खूब रंग जमाया।

अपने 12 साल के टेस्ट करियर के दौरान ग्रीम स्मिथ ने 117 टेस्ट मैच खेले और 9265 रन बनाये, जिसमें 27 शतक और 38 अर्धशतक भी शामिल रहे। टेस्ट करियर में 277 रनों की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले ग्रीम स्मिथ ने खुद को इस प्रारूप क बेहतरीन बल्लेबाज साबित किया। हालांकि इन सबके बावजूद वह अपने करियर के दौरान टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर नहीं पहुंच सके।

सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya)

सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya)

श्रीलंकाई क्रिकेट में बतौर स्पिनर अपने करियर की शुरुआत करने वाले सनथ जयसूर्या का करियर बेहद शानदार रहा। वह अपने देश के लिये महानत खिलाड़ी साबित हुए जिसने गेंदबाजी में करियर शुरु करने के बाद टीम के लिये ओपनिंग करना शुरु किया और बल्लेबाजी में अपनी काबिलियत साबित करने के बाद वह श्रीलंका के महानतम बल्लेबाजों में से एक बनें। इस दौरान उन्होंने टीम की कप्तानी भी संभाली और क्रिकेट के हर प्रारूप में अपनी धाक जमाई। श्रीलंका के लिये 110 टेस्ट मैच खेलने वाले सनथ जयसूर्या ने इस प्रारूप में लगभग 7 हजार रन बनाये लेकिन वह कभी भी इस प्रारूप में टॉप पर काबिज नहीं हो सके।

क्रिस गेल (Chris Gayle)

क्रिस गेल (Chris Gayle)

जमैका में जन्में और गेलस्टोर्म के नाम से मशहूर दिग्गज कैरिबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल के बारे में कौन नहीं जानता। वेस्टइंडीज क्रिकेट इतिहास में कई महान बल्लेबाज हुए लेकिन क्रिस गेल जैसा अनोखा बल्लेबाज एक ही हुआ। सीमित ओवर्स प्रारूप में बल्ले की धमक दुनिया के हर कोने तक पहुंचाने वाले इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी धाक जमाई और 103 टेस्ट मैच खेलकर 7214 रन बनाये। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 333 रन रहा। हालांकि इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी गेल के लिए नंबर वन बल्लेबाजी रैंकिंग हासिल नहीं कर सके।

डेमियन मार्टिन (Damien Martyn)

डेमियन मार्टिन (Damien Martyn)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शामिल डेमियन मार्टिन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में की थी और मैदान पर करीब 12 साल बिताने वाले इस बल्लेबाज ने करियर में 67 टेस्ट मैचों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने दोनों ही प्रारूप में जबरदस्त प्रदर्शन किया। साल 2004 में तो एक ऐसा भी दौर आया था जब उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और कई बेहतरीन पारियां खेली। हालांकि इन सबके बावजूद भी वह टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर नहीं पहुंच सके।

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक नाम है दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का जिन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर टीम के लिये कई यादगार पारियां खेली और हार से बचाया है। अपने टेस्ट करियर के दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 134 टेस्ट मैच खेलकर 8741 रन बनाये। हालांकि इन सबके बावजूद वह अपने पूरे करियर में कभी भी टेस्ट में नंबर एक रैंकिंग के बल्लेबाज नहीं बन सके।

जस्टिन लैंगर (Justin Langer)

जस्टिन लैंगर (Justin Langer)

मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच और पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर कंगारू टीम के उस दौर का साक्षी रहे जब दुनिया भर में इस टीम की तूती बोलती थी। लैंगर ने सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम को सामने से लीड किया और कई सालों तक टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आये। अपने करियर के दौरान 105 टेस्ट मैच खेलकर 7696 रन बनाने वाले लैंगर कभी टेस्ट में नंबर वन रैंकिंग हासिल नहीं कर सके।

हर्षल गिब्स (Herschelle Gibbs)

हर्षल गिब्स (Herschelle Gibbs)

दक्षिण अफ्रीका के पास एक से एक दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं। इन दिग्गज बल्लेबाजों में पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्षल गिब्स को कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हर्षल गिब्स क्रिकेट जगत के एक बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। वो वनडे क्रिकेट के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे लेकिन वो अपने टेस्ट करियर में कभी नंबर वन रैंकिंग के बल्लेबाज नहीं बन सके।

ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum)

ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान रहे ब्रैंडन मैकुलम छोटे कद के जरूर थे लेकिन इनकी बल्लेबाजी में तो बड़े-बड़े कारनामें हुए हैं. ब्रैंडन मैकुलम ने न्यूजीलैंड के लिए करीब 15 साल तक सेवाएं दी और वो एक बेहतरीन बल्लेबाज साबित हुए। सीमित ओवर की क्रिकेट के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भी इन्होंने अपना एक खास स्थान बनाया। जिसमें वो बहुत सफलतम रहे। लेकिन वो बल्लेबाजी की रैंकिंग में नंबर वन की रेस में कभी नहीं आ सके।

फाफ डू प्लेसिस (faf Du plessis)

फाफ डू प्लेसिस (faf Du plessis)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और मौजूदा बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस की गिनती मौजूदा दौर में अच्छे बल्लेबाजों में की जाती है। फाफ डू प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका के लिए कई सालों से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। प्लेसिस एक बढ़िया सीमित ओवर के बल्लेबाज रहे हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भी एक दौर में उनकी तूती बोली है। टेस्ट क्रिकेट में कई बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी वो नंबर वन बल्लेबाज की रेस से दूर ही रहे।

Story first published: Thursday, May 7, 2020, 14:06 [IST]
Other articles published on May 7, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X