तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvBAN: बल्लेबाजी कोच ने विक्रम राठौर ने बताई टीम इंडिया की कमजोरी, जानें विश्व कप का क्या है प्लान

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का मानना है कि भारतीय टीम एक प्रमुख दिशा में काम कर रही है और वह यह है कि टी-20 विश्व कप से पहले उसे पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने स्तर में सुधार लाने की जरूरत है। टी20 विश्व कप 2020 को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि हम विश्व कप से पहले अधिक फेरबदल किए बिना मुख्य खिलाड़ियों का सही संयोजन तैयार करना चाहते हैं और यही भारत की प्राथमिकता होगी। भारत रविवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत करेगा। इस सीरीज में भारत का लक्ष्य शिवम दुबे और संजू सैमसन जैसे युवा खिलाड़ियों को परखने का होगा।

बांग्लादेश के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले पहले टी-20 मुकाबले से पहले भारतीय टीम आज अभ्यास करने उतरी। प्रदूषण के चलते दोनों टीमें मास्क लगाकर मैदान पर उतरीं। मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए हमेशा अच्छी बल्लेबाजी करती है लेकिन जब लक्ष्य निर्धारित करने की बारी आती है तो वहां सुधार की गुंजाइश दिखती है।

और पढ़ें: Deodhar Trophy: रितुराज-अपराजित के सामने फेल हुई अश्विन की गेंंदबाजी, इंडिया बी ने 108 रनों से हराया

राठौर ने कहा, 'बीती सीरीज में हमने अलग-अलग खिलाड़ियों और अलग-अलग काम्बीनेशन को आजमाया था। हम इस सीरीज में भी ऐसा ही करने जा रहे हैं। बीती सीरीज में हमने जानबूझकर पहले बल्लेबाजी और हार गए। इस दिशा में हमें सुधार की जरूरत है।'

राठौर ने एक अहम बात कही कि ऐसे में जबकि विश्व कप करीब है, लिहाजा टीम में बहुत अधिक बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'एक बड़ा टूर्नामेंट आ रहा है और ऐसे में आप जरूरत से अधिक बदलाव नहीं कर सकते।'

विक्रम ने कहा कि कोर टीम क्या है, इसकी जानकारी होनी चाहिए और कोर टीम को बनाए रखते हुए उसके बीच कुछ नए चेहरों को आजमाया जा सकता है। इससे टीम कॉम्बीनेशन को बेहतर करने में मदद मिलेगी।

और पढ़ें: ENG vs NZ: जेम्स विंस के मुरीद हुए कप्तान इयोन मोर्गन, विश्व कप प्लान का किया खुलासा

यह पूर्व भारतीय बल्लेबाज साथ ही भारतीय क्रिकेट में उपलब्ध प्रतिभावान खिलाड़ियों के समूह से भी खुश है। उन्होंने कहा, 'जब आप युवा खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए और भारतीय टीम में जगह बनाते हुए देखते हैं तो यह काफी रोमांचक समय होता है।'

राठौड़ ने साथ ही कहा कि टी20 संभवत: एक ऐसा प्रारूप है,जिसमें टीम को अपने स्टार खिलाड़ियों की कमी अधिक महसूस नहीं होती।

उन्होंने कहा, 'शीर्ष खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का बेशक असर पड़ता है लेकिन टी20 एकमात्र प्रारूप है जहां आपको उनकी अधिक कमी नहीं खलती।'

और पढ़ें: Deodhar Trophy: शुभमन गिल-मयंक अग्रवाल के तूफान में उड़ी इंडिया ए, 232 रनों से हराया

दिल्ली में प्रदूषण के खराब स्तर को लेकर विक्रम ने कहा कि भारतीय टीम ऐसे हालात में खेलने की आदी है और ऐसे में उसे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि गुरुवार और शुक्रवार को कई बांग्लादेशी खिलाड़ी मास्क लगाकर अभ्यास करते नजर आए।

Story first published: Friday, November 1, 2019, 19:14 [IST]
Other articles published on Nov 1, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X