तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PV Sindhu: पीवी सिंधु के साथ इंडिगो के स्टाफ ने की बदसलूकी, एयरलाइंस ने मांगी माफी

हैदराबाद। भारत की आन-बान और शान पीवी सिंधु के साथ एक शर्मनाक घटना घटी है। पीवी सिंधू ने आज ट्‌वीट करके यह कहा - मुझे कहते हुए दुख हो रहा है लेकिन आज बंबई आते वक्त मेरा 6E 608 फ्लाइट में अनुभव बहुत खराब रहा, मुझे ग्राउंड स्टॉफ मिस्टर अजितेश के कारण काफी परेशानी हुई, उन्होंने मेरे साथ बर्ताव अच्छा नहीं किया, हालांकि एयर होस्टेज मिस आशिमा ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन उनके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ा, उल्टा वो उन्हीं पर गु्स्सा करने लगे, इंडिगो आपने कैसे लोगों को नौकरी दी है, जो आपकी इज्जत और नाम को मिट्टी में मिला रहे हैं। सिंधु ने एयरलाइंस से इस मामले में एयर होस्टेस आशिमा से पूछताछ करने को कहा है। उन्होंने लिखा, 'प्लीज इस मामले की जानकारी आप आशिमा से ले सकते हैं।

हालांकि पीवी सिंधू का ट्‌वीट आने के बाद इंडिगो ने उनसे माफी मांग ली है और उनके साथ हुए व्यवहार पर अफसोस जताया है तो वहीं सोशल मीडिया पर इस पर कोहराम मच गया है। लोगों ने इंडिगो की काफी आलोचना की है और इसे शर्मनाक हरकत करार दिया है। हालांकि अभी पूरी घटना क्यों और कैसे घटी, इस बारे में जानकारी नहीं मिली है।

भारत के चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित

मालूम हो कि पीवी सिंधु का पूरा नाम पुसरला वेंकट सिंधु हैं, वो एक विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और भारत की ओर से ओलम्पिक खेलों में महिला एकल बैडमिंटन का रजत पदक जीतने वाली वे पहली खिलाड़ी हैं। इससे पहले वे भारत की नैशनल चैम्पियन भी रह चुकी हैं। सिंधु ने नवंबर 2016 में चीन ऑपन का खिताब अपने नाम किया है। वो साल 2013 में अर्जुन पुरस्कार और साल 2015 में भारत के चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित की जा चुकी हैं।

Story first published: Thursday, November 16, 2017, 11:14 [IST]
Other articles published on Nov 16, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X