तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बेबसी ने लगाया ऐसा 'पंच' कि देश का नंबर वन बॉक्सर सड़क पर चाय बेचने को मजबूर

नई दिल्लीः बेबसी और मजबूरी जब आंखों में पल रहे सपनों का इम्तिहान लेती हैं तो चट्टान से मजबूत हौसले भी चूर-चूर हो जाते हैं, लेकिन जिनके जुनून कभी समझौता करना सीखे ही न हों वो भला कैसे अपनी मजबूती को मजबूरी के सामने झुका सकते हैं। ऐसे ही हौसले की एक मिसाल हैं लाइटवेट कैटेगिरी में भारत के नंबर वन बॉक्सर राजेश कुमार जिनका घर हरियाणा के भिवानी में है। राजेश ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले विजेंदर को अपना आदर्श मानते हैं और उनके जैसा ही बनना चाहते हैं। खास बात यह है कि उनका घर भी विजेंदर के घर से महज कुछ ही दूर है लेकिन दोनों के हालातों में जमीन-आसमान का अंतर है। विजेंदर ने अपने हुनर के दम पर करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाई है और साथ ही साथ शोहरत भी उनके कदम चूम रही है, मगर बदकिस्मती कहें या फिर सियासत का फेर कि रिंग में बड़े-बड़े देशी मुक्केबाजों को धूल चटाने वाले राजेश अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिए सड़क किनारे चाय बेचने को मजबूर हैं।

ये भी पढ़ें COA की बैठक आज: विदेश दौरे पर पत्नियों को साथ ले जाने और स्पिन कोच सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा

 हालात से नहीं किया समझौताः

हालात से नहीं किया समझौताः

नवभारत टाइम्स में छपी खबर के अनुसार राजेश भले ही सड़क पर अपने भाई संग चाय बेचने को मजबूर हों लेकिन फिर भी वो अपने सपने को हकीकत बनाने के लिए आज भी संघर्ष करते हैं। इस खबर के अनुसार राजेश सुबह 5 से दोपहर 1 बजे तक दुकान पर रहते हैं और उसके बाद इसका जिम्मा अपने भाई को देकर वो अपने सपनों की नगरी में चले जाते हैं। राजेश को सरकार और लोगों से मदद की उम्मीद है ताकि वो अपना नाम पूरी दुनिया में रोशन कर सकें।

 पिता का सपना साकार करना है लक्ष्यः

पिता का सपना साकार करना है लक्ष्यः

राजेश के इस जुनून के पीछे उनके पिता के सपनों का भी बड़ा हाथ है जिनको भरोसा था कि उनका बेटा एक दिन बड़ा बॉक्सर बनेगा। राजेश बताते हैं कि मैं पिता का सपना पूरा करने के लिए कुछ भी कर सकता हूं। बता दें कि राजेश जब स्कूल में थे तभी उनके पिता का कैंसर जैसी घातक बीमारी के कारण निधन हो गया था। राजेश ने प्रफेशनल करियर की पहली फाइट मनप्रीत सिंह से की थी। उसके बाद से उन्होंने 10 में से 9 फाइट जीती, जबकि एक ड्रॉ रही। उनके बॉक्सिंग के लेवल का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि वह लाइटवेट कटिगरी में भारत के नंबर वन बॉक्सर हैं, जबकि वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल (WBC) की रैंकिंग में उनका नंबर 221वां है।

 विजेंदर से भी नहीं हो सकी है मुलाकातः

विजेंदर से भी नहीं हो सकी है मुलाकातः

पिता के जाने के बाद घर चलाने की भी जिम्मेदारी राजेश पर आ गई थी ऐसे में उन्होंने पढ़ाई छोड़कर रिंग में उतरने का फैसला किया और साथ ही साथ आजीविका का साधन भी खोजा। वहीं, साथ ही साथ उनके रोल मॉडल विजेंदर का घर भले ही उनके घर से महज कुछ ही किमी दूर क्यों न हो लेकिन वो उनसे अभी मुलाकात नहीं कर सके हैं। उनसे मिलने के लिए वो एक बार गए भी थे लेकिन वो काफी बिजी थे तो मुलाकात नहीं हो सकी है। हालांकि राजेश का कहना है कि वो उनके जैसा बनना चाहते हैं और वो हमेशा उनके रोल मॉडल रहेंगे।

ये भी पढ़ें- मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए विराट कोहली , देखें Pics

Story first published: Wednesday, October 10, 2018, 13:32 [IST]
Other articles published on Oct 10, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X