तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मैरी कॉम को बनाया गया महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की ब्रांड एंबेसडर

नई दिल्ली। पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम को आने वाली वुमेन वर्ल्ड चैंपियनशिप का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। ओलंपिक पदक विजेता और भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम को इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन यानी आईबा के अंतर्गत होने वाली दसवीं विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। मैरी कॉम को दिल्ली के आईजी स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स स्थित केडी जाधव हॉल में ये उपलब्धि मिली है।

बता दें कि 10वीं महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 15 से 24 नवंबर के बीच होनी है। इसके बारे में भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की महानिदेशक नीलम कपूर की मौजूदगी में आईजी स्टेडियम में विश्व चैंपियनशिप का 'लोगो' और गीत लांच करते हुए यह ऐलान किया है। इस मौके पर मैरी कॉम के साथ-साथ विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले अन्य सभी भारतीय मुक्केबाज, कोच और सपोर्ट स्टाफ मौजूद था।

पांच बार जीत चुकी हैं ये प्रतियोगिता

आपको बता दें, मैरीकॉम पांच बार की विश्व विजेता हैं। इसके अलावा मैरी ने साल 2014 में एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल भी जीता है। इतना ही नहीं, मैरी कॉम इस टूर्नामेंट में बतौर खिलाड़ी भी नजर आएंगी। मैरी कॉम की नज़रें इंडिया में दूसरी बार हो रही विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर होंगी। इससे पहले भारत में इस प्रतियोगिता का आयोजन साल 2006 में हुआ था। उस दौरान मैरी कॉम ने चार स्वर्ण पदक जीतकर विश्व चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

ये भी पढ़ेंः पंकज आडवाणी ने जू रेती को रौंद एशियन स्नूकर टूर इवेंट में जीता गोल्डये भी पढ़ेंः पंकज आडवाणी ने जू रेती को रौंद एशियन स्नूकर टूर इवेंट में जीता गोल्ड

मैरीकॉम ने ब्रांड एंबेसडर बनने को गौरवपूर्ण क्षण बताया और कहा, "मैं मुक्केबाजी संघ का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिसने मुझे ब्रांड एम्बेसेडर चुना है। हम इस समय काफी मजबूत हैं और विश्व चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने और देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने को तैयार हैं। वहीं, भारतीय मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया, "यह अब तक की सबसे बड़ी विश्व चैंपियनशिप होगी, जिसमें 73 देशों से 325 से ज्यादा मुक्केबाज हिस्सा लेंगे। इन देशों में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूक्रेन, जर्मनी, थाईलैंड, इंग्लैंड और बुल्गारिया शामिल हैं।

महिला विश्व चैंपियनशिप 2018 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है- मैरीकॉम (48 किग्रा), पिंकी जांगड़ा (51), मनीषा मौन (54), सोनिया (57), एल सरिता देवी (60), सिमरनजीत कौर (64), लवलीना बोरगोहेन (69), स्वीटी बूरा (75), भाग्यवती कचरी (81) और सीमा पूनिया (81+)।

Story first published: Thursday, November 1, 2018, 12:59 [IST]
Other articles published on Nov 1, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X