तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

एक ही दिन में हुए 3 ODIs, जानिए क्या है अब ICC Super League प्वाइंट टेबल की स्थिति

नई दिल्लीः 20 जुलाई को क्रिकेट फैंस ने मैचों का जमकर लुत्फ उठाया क्योंकि इस दिन तीन वनडे मैच एक साथ खेले जा रहे थे। भारतीय टीम ने श्रीलंका को मात देकर दूसरा वनडे मुकाबला भी जीत लिया और सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस जीत के हीरो रहे दीपक चाहर जिन्होंने 69 रनों की नाबाद पारी खेलकर सितारों के बिना खेल रही टीम इंडिया को 3 विकेट से जीत दिला दी।

कोलंबो से मीलों दूर हरारे में बांग्लादेश और जिंबाब्वे के बीच भी वनडे मैच खेला जा रहा था। इस सीरीज में पहले बांग्ला टाइगर्स ने 2-0 से लीड हासिल की हुई थी और तीसरे मैच में भी बांग्लादेश को जीत हासिल हुई जिसमें कप्तान तमीम इकबाल ने बेहतरीन शतक लगाया और बांग्लादेश ने पांच विकेट से मैच को जीतते हुए 3-0 से सीरीज में जीत दर्ज की।

चाहर की पारी में द्रविड़ का बड़ा रोल, ड्रेसिंग रूम से बाहर आकर राहुल के जरिए पहुंचाया मैसेजचाहर की पारी में द्रविड़ का बड़ा रोल, ड्रेसिंग रूम से बाहर आकर राहुल के जरिए पहुंचाया मैसेज

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच का मुकाबला तीसरा वनडे था जिसमें कंगारूओं के हाथ बाजी लगी। इससे पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 4-1 से पिट चुका था। फिंच को चोट लगी है जिसके चलते एलेक्स कैरी टीम की कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाते हुए टीम का स्कोर 9 विकेट पर 252 रन पहुंचा दिया और मिशेल स्टार्क की बॉलिंग के दम पर वेस्टइंडीज की बल्लेबाज चल नहीं सकी। बारिश से प्रभावित इस मैच को विंडीज 133 रनों से हार गया।

इस बीच, इन मैचों के परिणाम का आईसीसी सुपर लीग अंक तालिका पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा। श्रीलंका जहां 12वें स्थान पर है, वहीं भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया ने क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया। वेस्टइंडीज भी नौवें स्थान पर खिसक गया जबकि जिम्बाब्वे अभी भी सबसे निचले पायदान पर है।

Story first published: Wednesday, July 21, 2021, 12:37 [IST]
Other articles published on Jul 21, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X