तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

वो 5 खिलाड़ी जो वनडे करियर में नहीं लगा सके शतक, एक भारतीय भी शामिल

नई दिल्ली। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अगर किसी फॉर्मेट को गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिहाज से बराबर कहा जाये तो टेस्ट और टी20 की तुलना में वनडे क्रिकेट ज्यादा प्रभावी होगा। 50 ओवर के इस प्रारूप में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिये मदद होती है। 1972 में जन्में इस प्रारूप में अब तक कई खिलाड़ियों ने अपना नाम कमाया है और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। हालांकि वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने मैदान पर नाम तो बहुत कमाया है लेकिन अपने करियर के दौरान इस प्रारूप में शतक बनाने से चूक गये।

और पढ़ें: घर बैठे सीख सकते हैं धोनी और विराट जैसी बैटिंग, यह 4 प्लैटफॉर्म दे रहे हैं ऑनलाइन क्लासेज

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि यह खिलाड़ी शतक लगाने की काबिलियत नहीं रखते लेकिन इसे एक संयोग ही कह सकते हैं क्रिकेट के यह दिग्गज अपने करियर के दौरान एक भी वनडे शतक नहीं लगा सके। आइये वनडे क्रिकेट के उन 5 खिलाड़ियों की बात करें जिन्होंने अपने खेल से काफी नाम कमाया लेकिन शतक लगाने से चूक गये।

और पढ़ें: 3 देश जिनके खिलाड़ियों का IPL 2020 में खेलना बेहद जरूरी, नहीं तो बढ़ जायेगी परेशानी

ड्वेन स्मिथ (Dwayne Smith, West Indies)

ड्वेन स्मिथ (Dwayne Smith, West Indies)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से धमाल मचाने वाले कैरिबियाई टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन स्मिथ का है, जिन्होंने अपने करियर के दौरान 105 वनडे मुकाबले खेले लेकिन इस दौरान शतक लगा पाने में नाकाम रहे। स्मिथ ने साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने 18.57 की औसत और 92.69 की स्ट्राइक रेट के साथ इस प्रारूप में 1560 रन बनाए।

स्मिथ अपने करियर के दौरान शतक लगाने के सबसे करीब तब पहुंचे थे जब वह फिरोजशाह कोटला के मैदान पर भारत के खिलाफ मैच खेल रहे थे। इस मैच में उन्होंने 97 रन की पारी खेली लेकिन मोहम्मद शमी की गेंद ने उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया। अपने करियर के दौरान ड्वेन स्मिथ ने 8 अर्धशतकीय पारियां खेली।

इस दौरान उन्होंने 61 विकेट भी चटकाये। वह आखिरी बार संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 2015 विश्व कप में खेले थे जिसके बाद उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

हबीबुल बशर (Habibul Bashar, Bangladesh)

हबीबुल बशर (Habibul Bashar, Bangladesh)

इस लिस्ट में दूसरा नाम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान हबीबुल बशर का है जिन्होंने अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिये 111 वनडे मैच खेले लेकिन करियर के दौरान एक भी शतक लगा पाने में नाकाम रहे।

अपने करियर के दौरान हबीबुल ने 21.68 के औसत और 60.65 की स्ट्राइक रेट के साथ 2168 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतकीय पारियां खेली जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 78 रन रहा।हबीबुल ने अपने करियर की यह सर्वोच्च पारी हरारे के मैदान पर 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी।

हबीबुल ने अपने करियर के दौरान भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ अर्धशतक लगाए लेकिन शतक लगा पाने में नाकाम रहे। उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला भारत के खिलाफ 2007 में खेला था, जहां उन्होंने 47 रनों की पारी खेली थी।

माइकल वॉन (Michael Vaughan, England)

माइकल वॉन (Michael Vaughan, England)

इस लिस्ट में अगला नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का है जिसे देखकर जाहिर तौर पर आपको हैरानी हुई होगी लेकिन यह सही है कि माइकल वॉन के नाम वनडे क्रिकेट में एक भी शतक दर्ज नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिये नाम कमाने वाले माइकल वॉन ने अपने करियर में 86 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 27.15 के औसत और 68.39 की स्ट्राइक रेट के साथ 1982 रन बनाए।

इस दौरान वॉन ने 16 अर्धशतकीय पारियां खेली जिसमें 90 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। उन्होंने यह स्कोर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था। माइकल वॉन ने अपना आखिरी वनडे मैच 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq, Pakistan)

मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq, Pakistan)

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाले नामों में से एक नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक का भी है जिन्होंने अपने करियर के दौरान 162 वनडे मैच खेले और 43.40 की औसत के साथ 5122 रन बनाये, लेकिन इस दौरान एक भी शतक बना पाने में नाकाम रहे। मिस्बाह उल हक ने अपने करियर के दौरान 42 अर्धशतकीय पारियां खेली और 96 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। उन्होंने यह पारी साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ओवल के मैदान पर खेली थी।

मिस्बाह ने अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला 2015 विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

इस लिस्ट में आखिरी नाम भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का है जिन्होंने अब तक भारत के लिये 94 वनडे मुकाबलों में शिरकत की है लेकिन एक भी शतक लगा पाने में नाकाम रहे हैं। दिनेश कार्तिक ने अपने वनडे करियर के 94 मैचों में 30.20 के औसत के साथ 1752 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक लगाये और 79 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा।

आईसीसी विश्व कप 2019 में भी कार्तिक को टीम में शामिल किया गया था, मगर कार्तिक को जब बल्लेबाजी का मौका मिला तो वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और ये कहना गलत नहीं होगा कि वह अपने अनुभव का सही इस्तेमाल नहीं कर सके।

Story first published: Sunday, April 12, 2020, 14:02 [IST]
Other articles published on Apr 12, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X