तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल हैं ये 6 भारतीय दिग्गज, सिर्फ एक ऑलराउंडर को मिली है जगह

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वर्ष 2009 में 2 जनवरी को हॉल ऑफ फेम की शुरुआत की थी, इसकी शुरुआत फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के साथ मिलकर की गई थी। आईसीसी के 100 साल पूरे होने के मौके पर इसकी शुरुआत की गई थी। इसका मुख्य मकसद क्रिकेट के खेल के महान खिलाड़ियों की उपलब्धियों को पहचान देना था। आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में हर साल खिलाड़ियों का चयन होता है और इस चयन में हॉल ऑफ फेम में शामिल खिलाड़ियों की भी अहम भूमिका होती है। भारत की ओर से 6 खिलाड़ी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी को भूलकर भी यॉर्कर नहीं फेंकना चाहते पैट कमिंस, बताया इसका कारणइसे भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी को भूलकर भी यॉर्कर नहीं फेंकना चाहते पैट कमिंस, बताया इसका कारण

सुनील गावस्कर- 2009

सुनील गावस्कर- 2009

टेस्ट क्रिकेट में पहली बार कोई खिलाड़ी जो 10,000 रन के आंकड़े के पार पहुंचा वह भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 10122 रन नबाए थे, इस दौरान उन्होंने 34 शतक लगाए। टेस्ट में सुनील गावस्कर का औसत 51.12 है। बतौर सलामी बल्लेबाज सिर्फ इंग्लैंड के एलिस्टर कुक ही एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है।

बिशन सिंह बेदी- 2009

बिशन सिंह बेदी- 2009

आईसीसी के हॉल ऑफ फेम मे दो भारतीय गेंदबाजों ने अपनी जगह बनाई है जिसमे पहले बिशन सिंह बेदी और दूसरे अनिल कुंबले हैं। जबकि कपिल देव बतौर ऑलराउंडर हॉल ऑफ फेम में शामिल कि हैं। बिशन सिंह बेदी की बात करें तो उन्होंने कुल 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट लिए हैं, 98 रन पर 7 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 12 साल के लंबे टेस्ट करियर में बेदी ने 14 बार 5 विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है।

कपिल देव- 2010

कपिल देव- 2010

कपिल देव ने भारत की ओर से एकमात्र ऑलराउंडर हैं जिन्हें आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई है। कपिल देव ने 434 विकेट लेने के साथ 5248 टेस्ट रन भी अपने नाम किए हैं। यही नहीं 1983 में विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान भी थे। बतौर ऑलराउंडर कपिल देव के नाम कई साल तक सर्वाधिक रन और विकेट लेने का रिकॉर्ड रहा।

अनिल कुंबले- 2015

अनिल कुंबले- 2015

टीम इंडिया के महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है। वह भारत की ओर से टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कुंबले ने वनडे में कुल 337 विकेट हासिल किए हैं। यही नहीं उन्होंने एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किय है। टेस्ट क्रिकेट में वह नंबर 2 की रैंकिंग तक गए हैं।

राहुल द्रविड़- 2018

राहुल द्रविड़- 2018

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को आईसीसी ने 2018 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था। राहुल द्रविड़ ने अपने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में 13288 रन बनाए जबकि 31258 गेंदों का सामना किया। वहीं वनडे की बात करें तो राहुल द्रविड़ ने कुल 10899 रन बनाए हैं। टेस्ट में द्रविड़ का सर्वोच्च स्कोर 270 रन का है।

सचिन तेंदुलकर- 2019

सचिन तेंदुलकर- 2019

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले दुनिया के एकमत्र बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिसे तोड़ पाना शायद नामुमकिन है। सचिन तेंदुलकर एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं। वनडे में पहला दोहरा शतक भी सचिन के नाम है। टेस्ट में सचिन के नाम सर्वाधिक 15991 रन और वनडे में 18426 रन हैं जोकि विश्व रिकॉर्ड है। सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है। सचिन ने कुल 664 मैच खेले हैं।

Story first published: Friday, May 28, 2021, 13:02 [IST]
Other articles published on May 28, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X